झाबुआ – झाबुआ जिले में परिवहन संबंधी कार्यों के लिए दलालों की सक्रियता से वाहन चालक और आमजन परेशान है कई बार इन दलालों द्वारा कार्रवाई के नाम पर वाहन चालकों से अवैध उगाही की जाती है और अपनी जेबे गर्म की जाती है कुछ ऐसा ही झाबुआ जिले के थांदला अंतर्गत आने वाले परवलिया बैरियर पर सुनने को मिल रहा है जहां पर दलाल द्वारा ट्रक चालकों से और छोटे लोडिंग चालको से ओवरलोडिंग और चालानी कार्रवाई के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है जिससे शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है । आओ पता लगाएं :- कौन है वह दलाल निक नेम खर्च….?
झाबुआ जिले के थांदला से 10 किलोमीटर दूर परवलिया में भी आरटीओ विभाग का बेरियर हैं । इस बैरियर से होकर झाबुआ जिले के विभिन्न गांवों से वाहनों का गुजरात की ओर आवागमन होता है । लेकिन इस बेरियर से होकर गुजरने वाले विभिन्न ओवरलोड वाहनों को दलाल से संपर्क करने के बाद ही अनुमति प्राप्त होती हैं । यह दलाल इस क्षेत्र मे खर्च के नाम से प्रसिद्ध हैं । इस क्षेत्र मे ओवरलोड और कागजी कमी पेशी होने पर वाहन चालको को इस दलाल को इंट्री देना होती है । याने लक्ष्मी यंत्र देकर गुजरना होता हैं.। इस तरह के ओवरलोड और कागजी कमी पेशी के नाम पर यह दलाल छोटे व बड़े वाहन चालकों से 300 से लेकर ₹800 तक , प्रति वाहन से अवैध उगाही करता है और एंट्री नहीं देने पर शासकीय नियम अनुसार कार्यवाही की बात भी करता है । कई वाहन चालकों का यह भी कहना है कि यह दलाल मनमाने तौर पर वाहन चालको से राशि वसुलता हैं । जिससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह दलाल खर्च कई बार मेघनगर रंभापुर ब्रिज पर अलसुबह 5:00 बजे से ही खड़ा होकर विभिन्न वाहनों की चेकिंग करता है और कई बार कई वाहन चालकों से , जो अन्य प्रदेशों से आते हैं उनके पास एमपी का टैक्स पैड नहीं होने पर यह दलाल उनको चालानी कार्रवाई की बात कर डराता व धमकाता है सूत्रों से यह भी पता चला है कि एक वाहन चालक से जिसका एमपी का टेक्स् पैड नहीं होने पर , शासकीय नियम अनुसार ₹26000 टैक्स राशि व ₹5000 पेनल्टी , इस प्रकार कुल ₹31000 राशि शासकीय खाते में जमा करना थी । लेकिन इस दलाल द्वारा ट्रक चालक से इस राशि की आधी राशि याने ₹15000 की डिमांड की और नहीं देने पर चालानी कार्रवाई की बात कही । जैसे तैसे उस ट्रक चालक ने अपनी जेब से करीब ₹12000 निकालकर इस दलाल को दिए, तब कहीं जाकर उस वाहन चालक को दलाल ने छोड़ा । इस दलाल का यह भी कहना है कि इस राशि में से आधी राशि साहब को भी देना पड़ती है …तो यह जांच का विषय है कि आखिर यह साहब कौन हैं …..जो दलाल के मार्फत इंट्री वसूली कर रहे हैं । यह दलाल इस क्षेत्र में एंट्री या अवैध वसूली के लिए के लिए विशेष रूप से जाना जाता है । इस दलाल की सक्रियता और अवैध वसूली से शासन प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी बदनाम होती है और वाहन चालक शासन प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं । क्या परिवहन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी इस और ध्यान देखकर इस परवलिया क्षेत्र में दलाल द्वारा ली जा रही एंट्री को लेकर कोई लगाम कसेगा या फिर यह दलाली यूं ही अवैध रूप से उगाही करता रहेगा….?
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।