Connect with us

DHAR

आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का जन्म एवं प्रथम पुण्य महोत्सव 3 से 5 जून त्रिदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारम्भ——- श्री सिद्धचक्र महापूजन व सामूहिक सामायिक सम्पन्न !

Published

on


राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा एवं अखिल भारतीय सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के जन्म एवं पुण्य दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय महोत्सव 3 जून से 5 जून तक मनाया जा रहा है । इस दौरान जीवदया, मानवसेवा के विभिन्न आयोजन चल रहे है । शनिवार को आचार्यदेवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुरु समाधि मंदिर का भूमि पूजन व खाद् मुहूर्त प.पू. संयमस्थविर मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., प.पू. मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. व साध्वी श्री किरणप्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में होगा ।
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, पृथ्वीराज कोठारी, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ व कोषाध्यक्ष हुकमीचंद वागरेचा एवं आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के जन्म एवं पुण्य समारोह के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी श्री भेरुलाल गादिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को प्रातः भक्तामर पाठ एवं गुरु चालीसा के पश्चात् प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुरु मंदिर हेतु भूमि पूजन एवं खाद् मुहूर्त किया जावेगा । प्रातः 8 बजे 108 नदियों के पावन जल से शुभ वेला में दादा गुरुदेव के महाभिषेक संपन्न होगा । 10 बजे से विराट धर्मसभा में गुरु वंदना सहित गुरु गुणानुवाद किया जावेगा । दोपहर विजय मुहूर्त में 207 जोड़ो सहित गुरुपद महापूजन होगा । संध्या में जिन मंदिर एवं गुरु मंदिर की भव्य सजावट व भक्ति भावना का आयोजन रखा गया है ।
निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में स्थित श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय में किया गया जिसमें लगभग 500 से अधिक मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें भोजन प्रसादी के साथ निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया । कार्यक्रम में प.पू. संयमस्थविर मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., प.पू. मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. व साध्वी श्री किरणप्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में शुभारम्भ हुआ । मुनिभगवन्तों ने मंगलाचरण का श्रवण करवाकर सभी मरीजों के कुशल स्वास्थ्य की कामना की । मुनिश्री ने कहा कि आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने मानव सेवा करते हुऐ इस चिकित्सालय में डायलेसिस जैसी सुविधा प्रदान कर कई मरीजों को किडनी जैसी गम्भीर बिमारीयों में राहत प्रदान की । कई सफल आपरेशन शिविर लगवाकर आम जनों को लाभांवित किया । श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ अब जनजन का महातीर्थ बन चूका है । यहां सेवा के कई प्रकल्प चल रहे है । कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन पंकज जैन धार ने दिया । प्रेम विजय पाटिल, डॉ. आशा बक्षी, डॉ. एम.एल. जैन थे । तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ट्रस्टी मांगीलाल रामाणी आदि ने अपना उद्बोधन दिया । संचालन अनिल छाजेड़ धार ने किया एवं प्रकाश सेजलमणी व पंकज जैन ने आये हुऐ अतिथियों का बहुमान मानवसेवा ट्रस्ट की और से किया । शिविर में डॉ. आशा बक्षी, डॉ. आशा पवैया, डॉ. अर्जुन जैन, डॉ. देवांसी अवस्या, डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. ममता पाराशर, डॉ. सरफराज खान व प्रबंधक मेहताब सिंदल, सहप्रबंधक श्रीमती बरखा मेहता आदि ने अपनी सेवाऐ प्रदान की । मानवसेवा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी हीरालाल टी. मेहता ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार माना ।
5 जून को भक्तामर पाठ एवं गुरु चालीसा के पश्चात् श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ से विशाल चल समारोह के रुप में जीवदया यात्रा गौशाला जावेगी वहां गौशाला की सभी गायों को गुड़ लापसी व हरी घास का आहार दिया जावेगा । गुरु भक्तों के सहयोग से 1000 राशन किट जरुरतमंदो को वितरित किये जावेगें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!