Connect with us

DHAR

खबरे रतलाम की – प्रशासन के झरोखे से ~विकासखंड आलोट के लिए कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन किया गया

Published

on

विकासखंड आलोट के लिए कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन किया गया

रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के अंतर्गत सोमवार को जिले के विकासखंड आलोट में निर्वाचन हेतु कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में किया गया। आलोट में लगभग 1 हजार से भी  कर्मचारी, अधिकारी निर्वाचन का दायित्व निभाएंगे। रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे। आलोट रेंडमाइजेशन में बताया गया कि 263 दल बनेंगे जिनमें 375 पीठासीन अधिकारी, 338 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 346 मतदान अधिकारी क्रमांक 02 तथा 373 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 सम्मिलित है।

निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराए जाने के लिए अधिकारीकर्मचारी नियुक्त

रतलाम / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के आदेशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 अंतर्गत नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत परिषदों का निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने के लिए मतपत्रों का आकलन, प्रूफ रिडिंग, प्रिंटिंग कराना तथा रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कोषालय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (दृढ प्रकोष्ठ) श्री मोहनलाल लखनवी के नेतृत्व में निम्न अधिकारियों, कर्मचारियों को नगर पालिक निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद् क्षेत्रों के लिए नियुक्ति किया गया।

नगर पंचायत परिषद् पिपलौदानामलीधामनोद (द्वितीय चरण) के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्री प्रभुलाल मुणिया दल प्रभारी, श्री प्रेमसिंह कतिजा रतलाम, श्री मोहित साहू रतलाम, श्री जितेन्द्रसिंह राठौर रतलाम नियुक्त किए गए हैं। नगर पालिका जावरानगर पंचायत परिषद् बडावदा (द्वितीय चरण) के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री भेरुलाल मईडा दल प्रभारी, श्री कृष्णकांत टांक रतलाम, श्री दिलीप पंवार जावरा, श्री संदीप शर्मा जावरा, श्री खुर्शीद आलम रतलाम नियुक्त किए गए हैं।

नगर पंचायत परिषद् आलोट (प्रथम चरण) के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री प्रतीक गौड दल प्रभारी, श्री मांगीलाल खराडी आलोट, श्री सुनील सोलंकी रतलाम, श्री उदय जोशी आलोट नियुक्त किए गए हैं। नगर निगम रतलाम (द्वितीय चरण) तथा नगर पंचायत परिषद् ताल (प्रथम चरण) के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती कीर्ति जलधारी दल प्रभारी, श्री एच.एल. काठी, श्री संजय शर्मा, श्री के.के. चौहान, श्रीमती सरोज मोडिया, श्रीमती रेखा पाल, श्री योगेन्द्र दायम, श्री समर्पित दीक्षित, श्री गज्जु मईडा, श्री रघुवीर कुमावत तथा श्री नारायण नेका को नियुक्त किया गया है।

अधिकारीकर्मचारी नियुक्त

रतलाम / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के आदेशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 अंतर्गत नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत परिषदों का निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने के लिए ईवीएम (बीयू एंड सीयू) मशीनों, मतपत्रों का वितरण एवं मतदान उपरांत ईवीएम (बीयू एंड सीयू) मशीन एवं मतपत्र लेखा का लिफाफा प्राप्त कर दृढ कक्ष में नियत स्थान पर सुरक्षित रखने एवं मतगणना दिवस को दृढ कक्ष से प्रदाय किए जाने के लिए कोषालय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (दृढ प्रकोष्ठ) श्री मोहनलाल लखनवी के नेतृत्व में निम्न अधिकारियों, कर्मचारियों को नगर पालिक निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद् क्षेत्रों के लिए नियुक्ति किया गया है।

जारी आदेशानुसार नगर पालिक निगम रतलाम (द्वितीय चरण) के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्री प्रभुलाल मुणिया तथा श्रीमती कीर्ति जलधारी दल प्रभारी, श्री एच.एल. काठी, श्री प्रेमसिंह कतिजा, श्री कृष्णकांत टांक, श्री संजय श्रीवास्तव, श्रीमती सरोज मोडिया, श्रीमती रेखा पाल, श्री सुनील सोलंकी, श्री समर्पित दीक्षित, श्री मोहित साहू, श्री रघुवीर कुमावत, श्री जितेन्द्रसिंह राठौर, श्री गज्जू मईडा तथा श्री उदय जोशी को नियुक्त किया गया है।

लाइसेंस निलंबित

रतलाम / लाइसेंस अथॉरिटी तथा उप संचालक कृषि द्वारा ग्रामोफोन वोऐज एग्री साल्युशन प्रा.लि. राज टावर महू रोड रतलाम से कृषक श्री विजयसिंह पिता रघुवीर सिंह बारठ निवासी सुतरेटी रितलाम को प्रदाय मूंग अरिहंत सीड्स सम्राट पीडीएम 139 के अफलन की शिकायत प्राप्त होने पर जांच दल गठित किया जाकर जांच की गई तथा जांच में पाया गया कि उक्त फसल एवं किस्म के अफलन होने से कृषकों को नुकसान हुआ है। बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों एवं नियमों के अनुसार ग्रामोफोन वोऐज एग्री साल्युशन प्रा.लि. राज टावर महू रोड रतलाम का लायसेंस आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

एनसीसी कैडेट्स ने मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ ली

रतलाम / मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस आशय की अपील विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से की जा रही है ।

इसी के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वयं द्वारा मतदान करने व अन्य मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने की शपथ ली गई। एनसीसी के 70 सीनियर डिवीजन कैडेट, 50 सीनियर विंग कैडेट्स ने यह शपथ प्रो. आर.एस. जामोद के मार्गदर्शन में ली।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

सर्व सहमति से निर्विरोध राठौड़ समाज झकनावदा के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जितेंद्र राठौड़

jhaknawada petlawad2 hours ago

सर्व सहमति से निर्विरोध राठौड़ समाज झकनावदा के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जितेंद्र राठौड़*

झाबुआ20 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर21 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर22 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!