Connect with us

झाबुआ

प्रदेश मे बिगडती लाईन आर्डर की स्थिती के खिलाफ भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सेपा

Published

on

झाबुआ निप्र। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर आज दिनांक 19 जनवरी 19 को जिला भाजपा द्वारा जिला कलेक्टै्रड कार्यालय पहुचकर प्रदेश मे बिगडती लाईन आर्डर की स्थिती के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए मुख्यंमंत्री के नाम झाबुआ एडीएम को ज्ञापन सोपा । इस अबसर पर ज्ञापन का वाचन झाबुआ विधायक गुमान सिह डामोर द्वारा किया गया व झाबुआ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दोलत भावसार , सीसीबी बैक अध्यक्ष गोरसिह बसुनिया, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , जिला महामंत्री प्रफुल गादिया , प्रवीण सुराना, श्यामा ताहेड की उपस्थिती मे सोपा गया । इस अवसर पर झाबुआ विधायक गुमान सिह डामोर ने उपस्थित कार्यकर्ताओ के कहा कि काग्रेस सरकार की यह वडी असफलता हे कि वे प्रदेश मे सत्ता मे आने के बाद प्रदेश की जनता की सुरक्षा नही कर पा रही हे ।हाल ही मे मदंसोर नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद वंधवार की हत्या को लेकर विरोध जताया भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि अभी तो हम सांकेतिक रूप से यह ज्ञापन देकर भाजपा अपना विरोध जता रही हे यदि प्रदेश के हालातो मे सुधार नही हुआ तो हम सडको पर उतरकर आंदोलन करेगे।

भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दोलत भावसार ने कहा कि कमलनाथ सरकार व उनके मंत्री प्रशासन का कांग्रेसीकरण करने मे जुटे हे वही प्रदेश व जिले मे लाईन आर्डर की स्थिती बेहद खराब हे आज ही के दिन व्यापारी से 5 लाख रूपये लूटे थे तो वही पेटलावद व्यापारी से 10 लाख लूटै कांग्रेस सरकार आने के बाद डकेती करने बालो के होसले बुलंद हे मानो कि कमलनाथ सरकार के रूप मे गुडाराज आ गया हे इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता सर्व श्री अजय पोरवाल,कमलेश दातला, लक्ष्मण नायक,कल्याण डामोर,कीर्ति भावसार , बबलु सकलेचा ,अंकुर पाठक , भूपेश सिंगोड , नाना राठोर , कीर्तिश चाणेदिया, सुरेन्द्र सिह चोहान ,सायरा खान, संगीता पलासिया, निर्मला अजनार, जुवानसिह गुडिया, मेगजी अमलियार, गोबिद अजनार थाबरसिह भूरिया , इरशाद कुरेशी , फारूख भाई ,शेलेन्द्र सोलंकी ,रवि सूर्यवंशी, के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!