Connect with us

RATLAM

रतलाम की प्रशासनिक खबरें ~~28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन~~~~कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम राइस स्कूलों के संचालन की समीक्षा की~~~~सांसद-विधायक निधि के अपूर्ण तथा अप्रारम्भ कार्यों पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 20 अधिकारियों को नोटिस जारी किए~~~दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रशिक्षित युवाओं का आत्मीय मिलन सम्मान समारोह संपन्न~~~~

Published

on

28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन~~~~

रतलाम जनपद पंचायत के अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन 27 जुलाई को 170 जनपद पंचायतों में संपन्‍न हुआ। दूसरे चरण में 28 जुलाई को 143 जनपद पंचायतों में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन होगा। जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को होगा।

          सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 28 जुलाई को जिला भोपाल की जनपद पंचायत बैरसिया, जिला राजगढ़ की खिलचीपुर, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, जिला रायसेन की बेगमगंज, सांची, औबेदुल्‍लागंज, जिला सीहोर की आष्‍टा, बुधनी, जिला विदिशा की कुरवाई, ग्‍यारसपुर, लटेरी, जिला इंदौर की सांवेर, देपालपुर, जिला खरगोन की कसरावद, भीकनगांव, गोगांवा, खरगोन, जिला खण्‍डवा की पुनासा, पंधाना, छैगांवमाखन, जिला धार की धरमपुरी, मनावर, सरदारपुर, नालछा, धार, तिरला, जिला झाबुआ की मेघनगर, रानापुर, रामा, जिला बुरहानपुर की खकनार, जिला अलीराजपुर की सोण्‍डवा, उदयगढ़, जोबट, जिला बड़वानी की निवाली, पाटी, बड़वानी, जिला ग्‍वालियर की घाटीगांव, डबरा, जिला गुना की आरौन, चाचोड़ा, जिला शिवपुरी की कोलारस, पोहरी, करेरा, शिवपुरी, जिला अशोकनगर की मुंगावली, चंदेरी, जिला दतिया की भाण्‍डेर, जिला जबलपुर की कुण्‍डम, पनागर, शाहपुरा, जिला छिंदवाड़ा की सौंसर, पांढुर्ना, मोहखेड़ा, जुन्नारदेव, चौरई, जिला सिवनी की धनोरा, केवलारी, छपारा, कुरई, जिला बालाघाट की किरनापुर, कटंगी, बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा, जिला मंडला की मंडला, नारायणगंज, निवास, बीजाडोडी, जिला डिंडौरी की समनापुर, बजाग, करंजिया, जिला नरसिंहपुर की साईखेड़ा, बाबई चीचली, गोटेगांव, जिला कटनी की कटनी, बहोरीबंद, रीठी जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

          इसी तरह  जिला उज्‍जैन की घटिया, महिदपुर, तराना, जिला नीमच की मनासा, जिला रतलाम की जावरा, पिपलोदा, रतलाम, जिला शाजापुर की शुजालपुर, कालापीपल, जिला आगरमालवा की सुसनेर, नलखेड़ा, जिला मंदसौर की गरोठ, मल्‍हारगढ़, जिला देवास की टोंकखुर्द, खातेगांव, सोनकच्‍छ, जिला सागर की बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर, जिला छतरपुर की बारीगढ़ (गौरीहार), नौगांव, लवकुशनगर, बिजावर, जिला दमोह कीतेंदूखेड़ा, बटियागढ़, पटेरा, जिला टीकमगढ़ की पलेरा, जतारा, जिला निवाड़ी की पृथ्‍वीपुर, जिला पन्‍ना की पवई, शाहनगर, जिला रीवा की गांगेव, सिरमौर, जवा, त्‍योंथर, जिला सिंगरौली की चितरंगी, जिला सीधी की मझौली, सीधी, जिला सतना की अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बाघेलान, मैहर, जिला नर्मदापुरम की नर्मदापुरम, माखन नगर, बनखेड़ी, जिला बैतूल की आठनेर, चिचोली, प्रभातपट्टन, भैंसदेही, भीमपुर, जिला हरदा की खिरकिया, जिला शहडोल में पाली नं.-1 गोहपारू, बुढ़ार, जिला उमरिया की पाली नं. 2, जिला अनूपपुर की अनूपपुर, कोतमा, जिला भिंड की भिंड, मेहगांव, गोहद, जिला श्‍योपुर की विजयपुर और जिला मुरैना की सबलगढ़, कैलारस तथा पहाड़गढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

————————————————————————

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम राइस स्कूलों के संचालन की समीक्षा की

रतलाम राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित सीएम राइस स्कूलों के जिले में संचालन की समीक्षा कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बुधवार को एक बैठक में की गई। कलेक्टर ने स्टाफ उपलब्धता की विशेष रूप से समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी तथा जिले के खंड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सीएम राइस स्कूलों में बच्चों के लिए वाहन उपलब्धता तथा स्टाफ की जानकारी प्राप्त की। बैठक में संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई, निर्देशित किया कि शुक्रवार तक जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम राइस स्कूल, मुख्यमंत्रीजी के सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है और अपर मुख्य सचिव द्वारा स्वयं संभागवार समीक्षा की जा रही है, इसकी प्राथमिकता को गंभीरता से लेवे।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में 8 सीएम राइस स्कूल संचालित होंगे। इनमें शिक्षा विभाग के छह स्कूल आलोट, जावरा, पिपलोदा, सैलाना, रतलाम शहर तथा बिरमावल में रहेंगे। इसके अलावा जनजाति कार्य विभाग के स्कूल सैलाना तथा बाजना में होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके छह स्कूल प्रारंभ हो गए हैं, शासन द्वारा प्रत्येक स्कूल भवन निर्माण हेतु 35 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

—————————————————————

सांसदविधायक निधि के अपूर्ण तथा अप्रारम्भ कार्यों पर

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 20 अधिकारियों को नोटिस जारी किए

रतलाम रतलाम जिले में सांसद तथा विधायक निधि के कार्यों की अपूर्णता एवं अप्रारंभ स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा 20 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इनमें जनभागीदारी के कार्य भी सम्मिलित हैं।

जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार ने बताया कि सांसद, विधायक निधि एवं जनभागीदारी योजना के तहत जिले में स्वीकृत किए गए कार्यों में से अभी 53 कार्य ऐसे हैं जो प्रारंभ नहीं हुए हैं और 160 कार्य प्रगतिरत है जो अपनी पूर्णता की समय सीमा को पार कर गए हैं और अब तक प्रगतिरत हैं। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री, जनपद पंचायत रतलाम, सैलाना, जावरा, आलोट, पिपलोदा, बाजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी जावरा, नगर परिषद आलोट, बड़ौदा, नामली, ताल, धामनोद, पिपलोदा तथा सैलाना के  अधिकारीगण, जिला शिक्षा अधिकारी तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सम्मिलित हैं।

——————————————————————–

श्री बिरथरे द्वारा शासकीय एवं निजी आईटीआई के कार्यों की समीक्षा

समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए

रतलाम/  जिले की समस्त शासकीय एवं निजी आईटीआई की बैठक 27 जुलाई को रतलाम आए राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बो़र्ड के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र बिरथरे द्वारा आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी आईटीआई के प्रशिक्षण की गुणवत्ताउपलब्ध मशीनरीप्लेसमेंटप्रवेशपरीक्षापरीक्षा परिणामस्टाफ एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई।

श्री बिरथरे ने आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए। संस्थाओं में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। बैठक के दौरान आईटीआई प्राचार्य एवं प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवारसमाजसेवी श्री गोविन्द काकानीश्री अशोक पोरवालशासकीय एवं निजी संस्थाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।

——————————————————————-

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रशिक्षित युवाओं का

आत्मीय मिलन सम्मान समारोह संपन्न

रतलाम एसवीजी एक्सप्रेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं का आत्मीय मिलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें रतलाम, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, झाबुआ के 2018 से अब तक प्रशिक्षित युवाओं को आमंत्रित किया गया था।

इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम के जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार श्री अमरसिंह तोमर, जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री जयप्रकाश सिंह चौहान, सृजन कॉलेज के प्राचार्य श्री जे.एस. यादव अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। श्री गिरीश पांचाल और श्री दीपक गेहानी की देखरेख में पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सफल युवाओं द्वारा अपना अनुभव साझा किए गए युवाओं को प्रमाण पत्र और शील्ड के साथ सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। लगभग 250 से अधिक प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!