आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और हर-धर तिरंगा, घर-घर तिरंगा महाभियान के तहत युवा बाईक राईडर्स की टीम पहुंची झाबुआ, अंचल की देशभक्त बेटी रितिका पगारिया के झाबुआ आने पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने किया आत्मीय अभिनंदन दोलत गोलानी
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और हर-धर तिरंगा, घर-घर तिरंगा महाभियान के तहत युवा बाईक राईडर्स की टीम पहुंची झाबुआ, अंचल की देशभक्त बेटी रितिका पगारिया के झाबुआ आने पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने किया आत्मीय अभिनंदन जिला प्रशासन के अधिकारियो ने भी पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की झाबुआ। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा महाभियान के तहत पूरा भारत राष्ट्रीय भावना और समर्पणता से ओत-प्रोत हो रहा है। चारो ओर देशभक्ति का उत्साह और उल्लास है। इसी बीच प्रदेश की सीआरएस क्लब, इंदौर बाईकरनी और महू राइडिंग क्लब द्वारा इंदौर प्रशासन के सहयोग से भारतवासियांे मंे देशभक्ति का जज्बा और जूनून जागृत करने के उद्देश्य से बाईक रैली निकाली जा रहीं है। जिसमें मुख्य रूप से सीआरएस ग्रुप से अभय तिवारी, इंदौर बाइकरनी से सुरभि ममतानी, झाबुआ शहर की देशभक्त बेटी रितिका नरेन्द्र पगारिया, ऐश्वर्या माथुर, महू राइडिंग क्लब से डॉ. सौरभ मोहंते, वरिष्ठा जोशी एवं अनिकेतसिंह पंवार पूरे प्रदेश मंे बाईकस के माध्यम से नेशनल फलेग लहराते हुए हर घर, गांव, शहर, मौहल्ला,ंे कॉलोनियों मंे नागरिकांे में देशभक्ति का जज्बा जगा रहे है। उक्त युवा बाईकर्स मप्र के 53 जिलांे का दौरा करंेगे। इसी बीच इन युवा बाईकर्स की टीम 6 अगस्त, शनिवार शाम 5 बजे इंदौर तरफ से होते हुए झाबुआ पहुंची। हजारो देशभक्तों के बीच किया गया सम्मान इन युवा बाईकरों का झाबुआ आगमन पर शहर के बस स्टैंड चौक पर हुए ऐतिहासिक राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा के समापन और भारत महाआरती के बाद हजारो देशभक्त के बीच स्वराज-75 अमृत महोत्सव समिति की ओर से शहर की मातृ शक्तियांे ने केसरिया तिलक लगाकर सभी का अभिनंदन किया। बाद बाईक राईडर्स ने बस स्टैंड चौक के मंच पर खड़े होकर सभी से ‘‘भारत माता और वंदे मातरम्’’ के सामूहिक जयघोष भी लगाए। यहां से युवा बाईकर्स के साथ झाबुआ में यात्रा के संयोजक संदीप ‘जैन’ राजरतन’, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी, सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, वरिष्ठ कमलेश पटेल, पंकज जैन ‘मोगरा’, कमलेश सोनी, दौलत गोलानी, राकेश पोतदार आदि रैली के रूप मंे संपूर्ण शहर में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां युवा बाईक राईडस का युवा डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, संयुक्त कलेक्टर आदि ने स्वागत कर इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उनहें शुभकामनाएं प्रेषित की। यहां ढोल पर राष्ट्रीय गीतों के बीच सभी ने युवा बाईक राइर्डर्स के साथ नृत्य भी किया। इस दौरान जैन समाज की ओर से झाबुआ की बेटी रितिक पगारिया का तिलक कर एवं रत्नजडित माला से बहुमान किया गया। बाद यहां से आजाद चौक पहुंचकर सभी ने देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समापन पर सभी को राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत इस स्वर्णिम यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए सेल्यूट दिया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियो ने भी पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की झाबुआ। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा महाभियान के तहत पूरा भारत राष्ट्रीय भावना और समर्पणता से ओत-प्रोत हो रहा है। चारो ओर देशभक्ति का उत्साह और उल्लास है। इसी बीच प्रदेश की सीआरएस क्लब, इंदौर बाईकरनी और महू राइडिंग क्लब द्वारा इंदौर प्रशासन के सहयोग से भारतवासियांे मंे देशभक्ति का जज्बा और जूनून जागृत करने के उद्देश्य से बाईक रैली निकाली जा रहीं है। जिसमें मुख्य रूप से सीआरएस ग्रुप से अभय तिवारी, इंदौर बाइकरनी से सुरभि ममतानी, झाबुआ शहर की देशभक्त बेटी रितिका नरेन्द्र पगारिया, ऐश्वर्या माथुर, महू राइडिंग क्लब से डॉ. सौरभ मोहंते, वरिष्ठा जोशी एवं अनिकेतसिंह पंवार पूरे प्रदेश मंे बाईकस के माध्यम से नेशनल फलेग लहराते हुए हर घर, गांव, शहर, मौहल्ला,ंे कॉलोनियों मंे नागरिकांे में देशभक्ति का जज्बा जगा रहे है। उक्त युवा बाईकर्स मप्र के 53 जिलांे का दौरा करंेगे। इसी बीच इन युवा बाईकर्स की टीम 6 अगस्त, शनिवार शाम 5 बजे इंदौर तरफ से होते हुए झाबुआ पहुंची। हजारो देशभक्तों के बीच किया गया सम्मान इन युवा बाईकरों का झाबुआ आगमन पर शहर के बस स्टैंड चौक पर हुए ऐतिहासिक राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा के समापन और भारत महाआरती के बाद हजारो देशभक्त के बीच स्वराज-75 अमृत महोत्सव समिति की ओर से शहर की मातृ शक्तियांे ने केसरिया तिलक लगाकर सभी का अभिनंदन किया। बाद बाईक राईडर्स ने बस स्टैंड चौक के मंच पर खड़े होकर सभी से ‘‘भारत माता और वंदे मातरम्’’ के सामूहिक जयघोष भी लगाए। यहां से युवा बाईकर्स के साथ झाबुआ में यात्रा के संयोजक संदीप ‘जैन’ राजरतन’, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी, सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, वरिष्ठ कमलेश पटेल, पंकज जैन ‘मोगरा’, कमलेश सोनी, दौलत गोलानी, राकेश पोतदार आदि रैली के रूप मंे संपूर्ण शहर में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां युवा बाईक राईडस का युवा डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, संयुक्त कलेक्टर आदि ने स्वागत कर इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उनहें शुभकामनाएं प्रेषित की। यहां ढोल पर राष्ट्रीय गीतों के बीच सभी ने युवा बाईक राइर्डर्स के साथ नृत्य भी किया। इस दौरान जैन समाज की ओर से झाबुआ की बेटी रितिक पगारिया का तिलक कर एवं रत्नजडित माला से बहुमान किया गया। बाद यहां से आजाद चौक पहुंचकर सभी ने देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समापन पर सभी को राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत इस स्वर्णिम यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए सेल्यूट दिया गया।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।