Connect with us

झाबुआ

भगोरिया प्रणय का नहीं ,लोक संस्कृति का पर्व…….

Published

on

झाबुआ में दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक जमा भगोरिया का शानदार रंग, उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पैर रखने तक की जगह नहीं रहीं, भाजपा और कांग्रेस ने निकाली अपनी-अपनी गैर

झाबुआ। लोक पर्व भगोरिया की रविवार को भी अंचल में धूम रही |जिला मुख्यालय झाबुआ पर 17 मार्च, रविवार को भगौरिया लगा। भगौरिया हाट में रंग दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक शानदार जमा रहा। मुख्य बाजारों सहित उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर पैर रखने तक की जगह नहीं रहीं। झूले-चकरी पर झूलने के लिए बच्चों के साथ साथ युवाओं और युवतियों की भी कतारें लगी थी| इसके साथ ही यहां पान-कुल्फी-आईस्क्रीम का मजा लिया तो किसी ने होटल पर सेव नमकीन का नाश्ता किया | अन्य सामग्रीयों की सैकड़ों दुकाने मुख्य बाजारों में सजी नजर आई। मेले में युवक युवतियों ने परंपरागत वेशभूषा में पर्व का आनंद लिया |ढोल मांदल की थाप पर नृत्य में सराबोर युवाओं का यह अंदाज आकर्षण का केंद्र रहा | जिला प्रशासन ने मेला स्थल पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ईव्हीएम मशीनों के प्रयोग एवं मतदान के महत्व को ग्रामीणों के बीच प्रतिपादित किया वहीं भगौरिया हाट में भाजपा और कांग्रेस ने भी अपनी-अपनी भव्य गैर निकालकर शक्ति प्रदर्षन किया। भाजपा की तुलना में कांग्रेस की गैर में ढोल-मांदल और ग्रामीणों की संख्या अधिक दिखाई दी।
झाबुआ में रविवार को भगौरिया हाट को लेकर सुबह करीब 8 बजे से जिलेभर के ग्रामीण अंचलों से महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चों का बड़ी तादाद मे आना शुरू हो गया था। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणजनों की टोलियों ने ढोल-मांदल बजाते हुए शहर में प्रवेश किया , तो दूरस्थ अंचलों से ग्रामीणजन बसों, जीपों, टाटा मेजिक वाहनों में सवार होकर झाबुआ का भगौरिया हाट देखने के लिए पहुंचे। सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मेला स्थल उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान एवं मुख्य बाजारों में भीड़ कम रहीं। 12 बजे बाद मेला स्थल और मुख्य बाजारों में स्थिति यह रहीं कि पैर रखने की जगह नहीं थी।

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान भरा रहा खचाखच
दोपहर 12 बजे बाद उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान खचाखच भीड़ से भर गया। उत्कृष्ट मैदान पर करीब दो दर्जन झूले-चकरी, जिसमें बड़े-छोटे झूले सजे रहे। ग्रामीण युवक-युवतियों ने जहां चरम-चू की आवाज करने वाले झूले-चकरियों का आनंद लिया तो बच्चों ने छोटे झूले का लुत्फ उठाया गया। इसके साथ ही मैदान पर पान, कुल्फी-आईस्क्रीम की दुकानों पर भी विषेषकर ग्रामीण युवक-युवतियों ने पहुंचकर इनका जमकर लुत्फ उठाया। युवक-युवतियों ने अपने हाथों पर प्रियवर का नाम भी गुदवाया। भगोरिया मेले में युवक-युवतियों सहित सभी वर्ग के लोग सज धज कर पहुंचे जहां ढोल मांदल किताब बांसुरी की तान और थाली की खनक के बीच युवाओं की को राठी ने जोश भर दिया जिसका आनंद छोटे से लेकर बड़ों ने भी उठाया युवक की उत्तर सहित बड़ों ने ढोल मांदर की थाप पर नृत्य कर पर्व का आनंद लिया |

इन बाजारों में रहीं खचाखच भीड़़
दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक जमकर भराएं भगौरिया हाट में शहर के सज्जन रोड़, बस स्टेंड, फव्वारा चैक, जिला चिकित्सालय मार्ग, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक आदि मार्गों में खचाखच भीड़ रहीं। यहां श्रृंगार सामग्रीयों के साथ कपड़ों, आभूषणों, खिलौनों एवं स्वल्पाहार की दुकाने लगी रहीं। जहां लोगों ने पहुंचकर खरीददारी के साथ स्वल्पाहार भी किया।

युवतियां एक जैसे परिधानों में तो युवक आधुनिक परिवेश में
झाबुआ के भगौरिया हाट में पहुंची अधिकांश युवतियां एक-जैसी परिधानो या चटकिलों परिधानों में अपनी सहेलियों के साथ अटखेलियां करती हुई भगौरिया का आनंद लेती दिखाई दी। कुछ युवतियां विशेष रूप से सजी भी दिखाई दी। वे आभूषणों से लदी एवं श्रृंगार सामग्रीयों से सजी नजर आई तो युवक आधुनिक परिवेष में जींष-शर्ट-टी-षर्ट पहनकर, चष्मा-बेल्ट लगाकर भगौरिया का लुत्फ उठाते दिखाई दिए। भगौरिया हाट में कहीं-कहीं युवकों द्वारा युवतियों से छेड़खान एवं मस्ती करते जैसे दृष्य भी दिखाई दिए।

जिला प्रशासन से ग्रामीण मतदाताओं को किया जागरूक
भगौरिया हाट में जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रषासन नगरपालिका द्वारा मिलकर उत्कृष्ट मैदान मेला स्थल पर ईव्हीएम मशीन की जानकारी देने हेतु स्टाॅल लगाया। जिसमें पात्र मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन का वोट डालने के लिए किस तरह से इस्तेमाल करे एवं वोट डालने के बाद डाला गया मत, किसे गया, यह समीप पड़ी वीवीपेट मशीन की डिस्पले में दिखाया गया। इसके साथ ही वोटर सेल्फी पाईंट बनाकर यहां मतदाताओं ने मतदान का सिंबोल दिखाकर आवष्यक रूप से मतदान करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही दोनो केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के फलेक्स-बेनर आदि भी लगाए गए। वहीं लोक कलाकार श्रीमती अन्नू भाबर, जयेन्द्र बैरागी सहित अन्य कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से भी मतदान के महत्व को प्रतिपादित किया गया। इस अवसर पर दोनो केंद्रों पर विशेष रूप से जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम झाबुआ केसी परते, तहसीलदार झाबुआ बीपी भिलाला, नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया आदि उपस्थित रहे।

सीडब्ल्यूसी ने भगौरिया हाट में गुम बच्चों को परिजनो से मिलवाया
जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ द्वारा जिले के भगौरिया हाटों में गुम होने वाले बच्चांे को उनके परिजनों से मिलवाने का कार्य किया जा रहा है। झाबुआ के भगौरिया हाट में उत्कृष्ट मैदान पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना, सदस्य चेतना सकलेचा के साथ चाईल्ड लाईन के कार्यकर्तां ने अपने केंद्र के माध्यम से गुम हुए बच्चों को उनके परिवारजनों से मिलाने का कार्य किया। जिसके बाद जिला बाल कल्याण समिति के इस कार्य की परिवारजनों ने प्रशंसा की।

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने ग्रामीणों को पिलाया शर्बत
मेला स्थल पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ओर से मेले में आने वाले ग्रामीणजनों को शर्बत पिलाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही सभी को पेन, टोपी, टी-शर्ट, की -चेन आदि का वितरण किया। उक्त कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष भगौरिया हाट में मेले में यह व्यवस्था की जाती है, उक्त अच्छे कार्य की ग्रामीणों ने प्रशंसा की। कंपनी ने उक्त शरबत की व्यवस्था सुबह करीब 11:00 बजे प्रारंभ की जो शाम 5:00 बजे तक सुचारू रूप से संचालित की गई | ग्रामीणों में अल्ट्राटेक सीमेंट के टी-शर्ट ,टोपी आदि के लिए लेने के लिए भीड़ दोपहर से शाम तक जमी रही | कंपनी के इस कार्य में झाबुआ जिले के सेल्स ऑफिसर आशीष शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा |वहीं नगरपालिका द्वारा मेला स्थल सहित बाजारों में जगह-जगह पानी के टेंकर लगवाए गएं। पूरे भगौरिया हाट में पुलिस सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात रहे।

सासंद कांतिलाल भूरिया ने बजाया मांदल
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दोपहर करीब 1 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय से भव्य गैर निकाली गई। गैर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष एवं युवक-युवतियां ढोल-मांदल पर थिरकते हुए नजर आए एवं कई कार्यकर्ता अपने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर चले। गैर में विषेष रूप से सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जोबट विधायक सुश्री कलातवी भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेसजनों में प्रकाष रांका, विरेन्द्र मोदी, रमेष डोषी, आषीष भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, गोपाल शर्मा, पार्षद रषीद कुरैषी, बबलू कटारा के साथ पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा एवं रानापुर जनपद सदस्य मथियास भूरिया भी इस गैर में दिखाई दिए। यह गैर मेन बाजार, फव्वारा चैक होते हुए बस स्टेंड पर पहुंची। जहां सांसद कांतिलाल भूरिया ने जमकर मांदल पर हाथ थपथपाएं। साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ सांसद श्री भूरिया जमकर थिरके।

भाजपा ने दिलीप क्लब प्रांगण से निकाली गैर
वहीं भाजपा द्वारा दोपहर करीब 2 बजे से स्थानीय दिलीप क्लब प्रांगण से गैर निकाली। इस गैर में भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजन ढोल-मांदलों के साथ नाचते-गाते हुए सम्मिलित हुए। गैर का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, कल्याणसिंह डामोर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, झाबुआ विधायक गुमानिसंह डामोर, नगर मंडल पदाधिकारी अंकुर पाठक, अल्पसंख्यक मोर्चा के ईरषाद कुरैषी, वरिष्ठ ओपी राय, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार आदि करते हुए सभी अपने सिर पर केषरिया साफा पहनाकर एवं मार्ग में जगह-जगह ढोल-मांदल बजाते हुए निकले। भाजपा की यह गैर जिला चिकित्सालय मार्ग, फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, राजवाड़ा सहित अन्य मार्गों से हुए समापन बस स्टेंड पर हुआ।

फोटो -ः एक-जैसे परिधानों में आई युवतियां

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट6 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ7 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ10 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ10 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!