Connect with us

झाबुआ

कांग्रेस का काम ही गफलत पैदा कर जनता को भ्रमित करना हो गया है- राजपालसिंह सिसौदीया

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट

पार्टी के मीडिया प्रभारियों की लोकसभा स्तरीय मीडिया कार्यशाला संपन्न
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी चुनावों के समय वही वादे करती है जो पूरे किये जाते है। और अपने चुनावी घोणापत्र में भी हम जिन वादों को पूरा किया जासकता है उसका ही समावे किया जाता है। केन्द्र की मोदी सरकार ने तय किया है कि हम चुनावों में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो को लेकर ही जनता जनार्दन के बीच जाने वाले है।होने वाले लोकसभा के चुनाव 55 वर्षों की कांग्रेस सरकार एवं मोदी सरकार के 55 माह के बीच ही होने वाले है । कांग्रेस पार्टी ओछेपन पर उतर आई है और जाति के आधार पर सामज को तोडने का प्रयास कर रही है । अटल जी की सरकार में जहां किसानों के लिये फसल बीमा,प्रधानमंत्री सडक योजना सहित कई विकास कार्यो की जन जन के कल्याण की भावना से ारू की गई थी वही मोदीजी की सरकार ने सिर्फ 55 माह में दे को जिस गति से विकास की दौड मे अग्रणी दे बनाया उससे पूरे देश की जनता का विशवास पुख्ता हुआ है और जनजन का रूझान भाजपा के प्रति दिखाई देने लगा है । प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में किसानों को 33.50 करोड की राशि का भुगतान किया जा चुका था । किन्तु अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनता मे गफलत पैदा करके जनता को भ्रमित करने का काम किया जारहा है । कांग्रेस की नीति ही रही है कि चुनावों के समय गफलत करने वाले बयान देकर जनता को भ्रमित करके वोट प्राप्त किये जावे ।इसलिये मीडिया की भूमिका ऐसी होनी चाहिये कि वास्तविकता को जनता के सामने प्रस्तुत करके कांग्रेस पार्टी की दुप्रचार को जगजाहिर करे । इसके लिये मीडिया प्रभारियों एवं आंचलिक स्तर पर काम करने वाले भाजपा के मीडिया से जुडे लोगों का प्राथमिक दायित्व है कि वे कांग्रेस के हर भा्रमक बयानों का मुंहतोड जवाब देवे तथा मीडिया के माध्यम से जनता को वास्तविकता बताने का काम करें । उक्त बात लोकसभा क्षेत्र की आठो विधानसभाओ के मीडिया प्रभारियों, आईटीसेल से जुडे प्रभारियों की कार्याला में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये ।
लोकसभा स्तरीय मीडिया प्रभारियों की रतलाम में आयोजित कार्याला में जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष किशोर शाह, आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, शिवपालसिंह उज्जैन, राकेश मिश्रा, आदि उपस्थित थे । श्री सिसाक्हदया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मे ंयही जमीनी अंतर है कि कांग्रेस चुनावी घोणापत्र का मतदाता को छलने के लिये उपयोग करती है जबकि भाजपा अपने चुनावी घोणापत्र को संकल्प पत्र के रूप में लेती है ,और उसे ात प्रतित पूरा करना अपना घर्म समझती है । यही कारण है कि पिछली विधानसभा च्रुनाव में कांग्रेस ने हमसे मामूली अंतर से किसानों के 2 लाख के कर्जे 10 दिनों में माफ कराने के झुठ वादे के चलते चुनाव जीत लिया था जबकि सच्चाई यह है कि आज तक किसाना कर्ज मुक्ति के लिये बैंकों के चक्कर ल्रगा रहे है । उन्होने कहा कि कांग्रेस के इस झुठ को सोयल मीडिया सहित इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से जनता तक पहूंचाना आप सभी का दायित्व है ।
इस अवसर पर आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर जातिवाद के जहर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पाटीदार आन्दोलन हो या आदिवासी समाज को अलग करने का काम हो झाबुआ, आलीराजपुर, धार खंडवा बडवानी आदि मे जातिवाद के आधार पर आदिवासियों का दिमाग डायवर्ट करने का ओछा काम किया।जिससे जयस जेसे संगठनों का उदभव हुआ और हम कुछ ही कम सीटो से हार गये । 2019 के लोकसभा चुनावों के दोरान हमे कांग्रेस के ओछेपन एवं भ्रमित करने वाले बयानों का मुंहतोड जवाब देते हुए भाजपा की कल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों के बारे में जानकारी पहूंचाने मे अहम भूमिका निभाना है, उन्होने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए किसानों एवं बेराजगारों के साथ किये गये छलावे के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव राषट्रभक्तों एवं राट्र विरोधी शक्तियों के बीच होने जारहा है ।
जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने उदबोधन मेंकहा कि राहूल गांधी के राजनीति में नकारे जाने पर वे अपनी बहिन को राजनीति में लेकर आगये है । आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष किशोर शाह नें भी केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कहते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा के बढते जनाधार से भयभीत हो चुकी है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशव की महान हस्तियों में माने जाते है । लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में भाजपा इस बार कांग्रेस को मात देकर अपनी सीट जीतने में कामयाब होगी । झाबुआ जिले से मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, काल सेंटर प्रभारी राकेशशर्मा, विधानसभा मीडिया प्रभारी रवि सूर्यवशीं, योगेन्द्र नाहर, कुंदन विशवकर्मा, सोनू विवकर्मा, रितेश निनामा,जितेन्द्र मेहता ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में र्पषाद रतलाम अरूण रावजी ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आभार चन्द्रेश पंवार ने व्यक्त किया ।

————————————————————

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ11 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ14 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ14 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ16 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ17 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!