झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का बहुउद्देशीय खेल परिसर में हुआ आयोजन
झाबुआ। जिला चेस एसोसिएशन द्वारा बीते एक पखवाड़े से जिले की विभिन्न स्कूलों में शतरंज का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उनमें चयनित बच्चों के लिए जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टोरेट के पीछे बहुउद्देशीय खेल परिसर में 13 मई, सोमवार को किया गया। यह स्पर्धा दो वर्ग आयु समूह 12 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु समूह में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शतरंज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की प्राध्यापक प्रीती त्रिपाठी उपस्थित थी। अध्यक्षता चेस एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना राठौर ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शतरंज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भंडारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज खेलने से हमारा मानसिक विकास होता है। इसे हमे रूचि के साथ खेलना चाहिए, इस गेम्स के लिए कोई बडे़ मैदान या खुली जगह की आवशयकता नहीं होती है। यह हम अत्यंत साधारण तरीके से अपने घर पर भी खेल सकते है। यह मानसिक कसरत करने का खेल है। आप प्रतिभागियों को चेस एसोसिएशन की ओर से आपके विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर शतरंज की बारीकियों एवं गोटियों का चाल से भलीभांति अवगत करवया गया है, अब उसका परफारमेंस आपको यहां देना है। श्री भंडारी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
राज्य स्तर पर खेलने का अवसर होगा प्राप्त
विष अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रीती त्रिपाठी ने कहा कि शतरंज बहुत ही रोचक खेल है, जो दो खिलाडि़यों के बीच खेला जाता है। अब तक चेस एसोसिएशन ने आपको शतरंज का प्रशिक्षण दिया है, आज आपकी अग्नि परीक्षा है कि उस दिए गए प्रशिक्षण से आप अपनी मानसिक क्षमता का बखूबी प्रर्दान कर विनर बने। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चेस एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना राठौर ने बताया कि आज जो प्रतिभागी इस स्पर्धा में विजेता बनेंगे, उन्हें आगामी दिनों में राज्य स्तर पर भी शतरंज खेलने का अवसर चेस एसोसिएशन द्वारा प्रदान किया जाएगा। डॉ. राठौर ने आगे बताया कि आज की इस प्रतियोगिता में कैथोलिक मिन स्कूल अंग्रेजी माध्यम झाबुआ, केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ एवं एक्सीलेंस स्कूल खरड़ूबड़ी के छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चें भाग ले रहे है। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन शतरंज एसोसिएशन की मेंबर्स गरिमा आचार्य ने किया एवं पधारे अतिथियों के प्रति आभार अशोक जैन ने माना।
बच्चों के बीच हुए शतरंज के रोमांच मुकाबले
बाद सभी प्रतिभागियों के बीच शतरंज के रोमांचक एवं कामका भरे मैच हुए। जिसमें बच्चों ने अपनी मानसिक प्रतिभा का खुलकर प्रर्दान किया। स्पर्धा को संपन्न करवाने में सराहनीय सहयोग शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र चतुर्वेदी एवं गरिमा आचार्य का रहा। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु समूह में प्रथम चयन चेतन्य परमार, द्वितीय हरिओम शंकर भूरिया, तृतीय लक्ष्य पिता दिलीप तोमर रहे। इसी प्रकार 12 वर्ष आयु समूह में प्रथम तन्यम राजीव चौधरी, द्वितीय कार्तिक राजे मालवीय एवं तृतीय इवान समीर निनामा रहे।
फोटो 002 -ः शतरंज प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथि एवं प्रतिभागी।