Connect with us

झाबुआ

काले-काले मेघों के बरसने का हर किसी को इंतजार, झाबुआ में बारिश के लिए प्रार्थना के साथ अब टोने-टोटके का दौर भी शुरू……………..

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट…….
झाबुआ। पिछले एक महीने से जैसे झाबुआ शहर सूखे की मार से भयभीत हो गया है। आसमान में एकत्रित हो रहे काले-काले मेघ (बादल) बरसने का नाम नहीं ले रहे है। जिस श्रावण माह में सावन के सेरो का लोगों को इंतजार होता है, वह नहीं होने से शहरवासी सहित विशेषकर ग्रामीण अंचलों के किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरे खींच गई है। हर किसी को अच्छी बारिश का इंतजार है। इस बीच शहर में प्रार्थनाओं के दौर के बीच लोगों ने टोने-टोटके करना भी आरंभ कर दिए है।
गत दिनों स्थानीय छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेवर महादेव मदिर में जहां शिवलिंग को मंदिर समिति की महिला सदस्यों ने पूरी तरह से जलमग्न कर भगवान शिवजी से क्षेत्र में अच्छी वर्षा हेतु प्रार्थना की थी एवं भगवान के जल बरसाने के जयकारे लगाए थे, वहीं 26 जुलाई, शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे अयोध्या बस्ती के कुछ रहवासियों ने मिलकर अच्छी वर्षा के लिए ही ठेलागाड़ी पर जिंदा व्यक्ति का शव निकाला। आगे ढोल बजते रहे तो पीछे ठेलागाड़ी पर शराब पिलाकर एक व्यक्ति को सुलाकर उसे सफेद कपड़ों से ढ़ककर एवं बांधकर, बिल्कुद हुबहू मुर्दे की तरह उसे कफन पहनाकर शहर में घूमाया गया। इस बीच अनजान लोग यह समझ नहीं पाए कि आखिर मृत व्यक्ति की शव-यात्रा कंधों पर निकालने की बजाय ठेलागाड़ी पर क्यो ले जाई जा रहीं है, वहीं जिन्हें पता है कि ऐसा क्षेत्र में अच्छी बारि के लिए किया जाता है, उन्होंने इसकी प्रसां करते हुए परंपरानुसार पैसे भी दान किए।
बारिश के साथ स्वयं की भी होती है कमाई
दरअसल ऐसा करने से माना जाता है कि इंद्रदेवता प्रसन्न होकर जल बरसाते है तो वहीं इस तरह से यात्रा निकालने वाले गरीब एवं निर्धन लोगों को जो पैसा मिलता है, उससे उनका प्रतिदिन का खर्चा भी निकल जाता है। खैर शहर में यह टोटका तो किया गया, जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे कुछ देर के लिए बारिश हुई, लेकिन उसके बाद फिर इंद्रदेवता और मेघों से होने वाली वर्षा थम सी गई।
फसलों को है समय-समय पर पानी की सख्त आवशयकता
मौसम विभाग की माने तो शहर में अब तक 323.2 मिमी, करीब 13 इंच वर्षा दर्ज हो चुकी है, यह ऑकड़ा 300 के बाद आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है, उधर इस कारण बैचेनी क्षेत्रवासियों सहित विशेषकर किसानों को हो रहीं है, चूंकि खरीफ फसलों को बड़ा होने के लिए समय-समय पर पानी की आवशयकता होती है, जो नहीं मिल पाने से पिछले दिनों भी फसलों में कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया था, यदि आगामी दिनों में भी वर्षा की इसी तरह बेरूखी रहीं, तो फसलों को ओर अधिक नुकसान पहुंचने की संभावना है।

फोटो 004 -ः आसमान की ओर टक-टकी निगाह लगाए किसान अच्छी बारिश का इंतजार करते हुए।

फोटो 005 -ः खरीफ फसलों को बड़ा होने एवं पैदावार हेतु समय-समय पर पानी की है आवयकता। चित्र -ः झाबुआ के समीपस्थ ग्राम नवागांव का।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ6 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ6 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ8 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ10 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!