Connect with us

RATLAM

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पात्र बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण एक जून से~~विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले में होंगे विविध आयोजन

Published

on

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

पात्र बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण एक जून से

रतलाम 25 मई 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र बहनों को स्वीकृति पत्रों का वितरण आगामी 1 जून से किया जाएगा। वितरण 7 जून तक रहेगा। आगामी 10 जून को योजना के तहत एक- एक हजार रूपए की राशि बहनों के खातो में पहुँच जाएगी। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा स्वीकृति पत्रों के वितरण के संबंध में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरपालिका अधिकारियों तथा नगर निगम आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले में मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत 2 लाख 46 हजार 353 आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं। जनपद पंचायत आलोट में 34 हजार 970, बाजना में 25 हजार 707, जनपद जावरा में 30 हजार 909, पिपलोदा में 28 हजार 207, रतलाम में सर्वाधिक 47 हजार 564, सैलाना में 21 हजार 553 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नगर पालिका  जावरा में 10 हजार 994, नगर निगम रतलाम में  31 हजार 63, आलोट में 3 हजार 953, बड़ावदा में 1 हजार 541, नामली में 2 हजार 80 पिपलोदा में 1 हजार 690, सैलाना में 1 हजार 843, ताल में 2 हजार 565 और धामनोद नगर परिषद में 1 हजार 714 आवेदन प्राप्त हुए।

परीक्षा परिणाम जारी

रतलाम 25 मई 2023/ गुरुवार को हाईस्कूलहायर सेकेण्डरीव्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आनलाईन बोर्ड की साइट पर जारी किया गया है जिसमें जिले की शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम के छात्र अक्षत भावसार पिता राजेश भावसार ने प्रदेश की हाईस्कूल की प्रावीण्य सूची में प्रथम दस में नौवा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी कक्षा 12 वीं में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम की छात्रा कु. दीक्षिता जैन पिता प्रमोद जैन (कला समूह) द्वारा प्रदेश की हायर सेकेण्डरी की प्रावीण्य सूची में प्रथम पांचवां स्थान प्राप्त किया।

उक्त छात्रों के अतिरिक्त जिले की अशासकीय आक्सफोर्ड पब्लिक उ.मा.वि. जावरा की छात्रा कु. आशी राठौड पिता जितेन्द्र राठौड (विज्ञान-गणित समूह)मोहित धनोतिया पिता राजेश धनोतिया (वाणिज्य समूह)आयुष शाह पिता रामनिवास शाह (जीव विज्ञान समूह) द्वारा भी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया गया है जिस पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उक्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि जिले का हाईस्कूल कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 60.09 प्रतिशत रहा एवं हायर सेकेण्डरी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 53.95 प्रतिशत रहा एवं जिसमें छात्राओं के परीक्षा परिणाम का प्रतिशत अधिक रहा।

रोजगार मेले में 163 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन किया गया

रतलाम 25 मई 2023/ जिला पंचायत रतलामग्रामीण आजीविका मिशनरोजगार कार्यालय रतलाम एवं शासकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय आईटीआई परिसर में आयोजित हुए रोजगार मेले में 15 कंपनियाँ सम्मिलित हुईं। कुल 210 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया जिसमें से प्राथमिक रूप से कुल 163 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन किया गया। वेल्शन फार्मर रतलाम 37माही ग्रुप बांसवाडा 24टाटा मोटर्स अहमदाबाद 15नवभारत फर्टीलाईर इंदौर 5,जीओ फाइबर रतलाम 14एलआईसी रतलाम 22नीरज फुड रतलाम 10एलएनसीटी इंदौर 08कटारिया एरीगेशन रतलाम 07डी एण्ड एच सेक्रोन तथा अनब्रेको 06एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 03मेडिसेवा प्रा. लई. इंदौर द्वारा 02  प्रतिभागियों का चयन किया गया।

सभी ग्रामों में बनेंगी लाड़ली बहना सेनाएँ : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

रतलाम 25 मई 2023/ राज्य सरकार द्वारा बहनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्यों पर निगरानी रखने के लिए लाड़ली बहना सेना की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। जिल्ो के सभी ग्रामों में लाड़ली बहना सेनाएँ बनेगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य शामिल की जाएंगी।

      कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि  विभिन्न क्षेत्रों में  महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य शासन ने अनेक कदम उठाए गए हैं। जहाँ विभिन्न संपत्तियाँ महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हो रही हैं वहीं बहनों के कल्याण के लिए कई अभिनव योजनाएँ संचालित हैं। लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने से प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण में और अभिवृद्धि हुई है। योजना से मिलने वाली राशि से महिलाओं को छोटे-छोटे खर्चों के लिए अन्य परिजनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले में होंगे विविध आयोजन

रतलाम 25 मई 2023/मद्यपान तथा मादक पदार्थोंनशीली दवाईयांशराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज और युवाओं को अवगत करानेनशामुक्ति के लिये जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ का आयोजन कर जागरूकता संबंधी विविध आयोजन होंगे। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाजयुवाओं एवं बच्चों को तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों जैसे- कैंसरटी.बीहृदय रोग आदि से बचाव करने के लिये जनजागृति लाना है। वर्तमान में प्रदेश स्तर पर नशामुक्ति अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम- ’’ हमें भोजन की आवश्यकता हैतम्बाकू की नहींपर आधारित 31 मई 2023 ’’ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ के आयोजन के अवसर पर जिले में विविध गतिविधियों का आयोजन होगा इनमें जिले के स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र द्वारा तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

समर केम्पों प्रतियोगिताएं- चित्रकलानिबंध लेखनभाषणरंगोली आदिमैराथनप्रभातफेरीनुक्कड़ नाटकगीत-संगीत के कार्यक्रम और तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित वॉल पेंटिंग तथा विद्यालयमहाविद्यालयों के 100 मीटर दायरे की पानगुटका दुकान संचालन पर प्रतिबंध सहित शासकीयसार्वजनिक स्थलों के आसपास बैनर द्वारा नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मानव श्रृंखलापम्पलेट वितरणहस्ताक्षर अभियान और राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल की अध्यक्षता मे डीपीएमयू की बैठक आयोजित एवं विद्यालय का ओचक निरिक्षण किया ।

अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – जिला अस्पताल के डॉक्टर का अमानवीय कृत्य , ओपीडी पर्ची लाने में हुई देरी तो कहा डायलिसिस कर दो बंद ।

झाबुआ6 hours ago

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में होेने वाले महाकुंभ को लेकर ‘एक थैला, एक थाली’ अभियान की हुई शुरूआत

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया गौशाला का निरीक्षण , गोवंश को गुड़ एवं केले खिलाए ।

झाबुआ1 day ago

वन विभाग की निविदा प्रणाली…किस तरह से अधिकारी अपने लाभ के लिए विकास को विनाश में बदल रहे हैं

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!