Connect with us

झाबुआ

आखिर क्यों नहीं सुधर पा रही है राजगढ़ नाके की यातायात व्यवस्था…..

Published

on

झाबुआ:—जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती एवं दम तोड़ती नजर आ रही है कई बार इन अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत भी हुई लेकिन यातायात प्रभारी का इन व्यवस्थाओं को सुधारने में कोई ध्यान नहीं है इस तरह की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर जाम लग रहे हैं और विवाद भी हो रहे हैं लेकिन यातायात विभाग आंखें मूंद कर बैठा है | क्यों यातायात प्रभारी राजगढ़ नाके की यातायात व्यवस्थाओं को सुधार नहीं पा रही है क्या किसी राजनीतिक दबाव के कारण या किसी आर्थिक लालच के कारण……?
शहर के राजगढ़ नाके पर अल सुबह से ही सीमेंट से लदे ट्रक वालों का जमावड़ा शुरू हो जाता है यह सीमेंट से लदे ट्रक सुबह 8:00 बजे से इस नेशनल हाईवे की शोभा बढ़ाते हैं व पूरे दिन भर खड़े रहकर करीब शाम को 3:00 से 4:00 इस रोड से हटते हैं इन सीमेंट से भरे ट्रकों को राजगढ़ नाका क्षेत्र के व्यापारी द्वारा पूरे दिन भर 1-1 बोरी बेच कर सीमेंट अन लोड करते है जिससे पूरा दिन भर व्यतीत हो जाता है कई बार इन व्यापारियों के यहा सीमेंट के लिए वाहन रॉन्ग साइड से आते हैं और सामने से आ रहे वाहन से टक्कर भी हो जाती है और दूसरी तरफ ट्रैफिक व्यवस्था थम जाती है इन ट्रकों के कारण ही इस क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली ,लोडिंग वाहन भी इस नेशनल हाईवे पर पार्किंग स्थल के रूप में अपनी स्थाई पार्किंग बना चुके हैं राजगढ़ नाका क्षेत्र की अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार आसपास के रहवासियों ने शिकायत भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला मजबूरी वश एक जागरूक नागरिक में जनसुनवाई में भी इस यातायात अव्यवस्था को लेकर अपनी पीड़ा जताई लेकिन कुछ दिन सुधार होने के बाद व्यवस्था ठप हो गई और पुनः राजगढ़ नाचे पर सीमेंट के ट्रकों का स्थाई कब्जा(पार्किंग) हो रहा है
इस अव्यवस्था के कारण एक महिला को अपना हाथ गंवाना पड़ा

शहर के राजगढ़ नाके की यातायात व्यवस्थाओं को लेकर पिछले कई वर्षों से शिकायतों का दौर जारी है लेकिन इन सीमेंट व्यापारियों की हठधर्मिता और मनमर्जी के कारण क्षेत्र के रहवासियों को परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इन व्यापारियों ने अपने मकान से करीब 50 फीट तक स्थाई कब्जा कर रखा है और फुटपाथ पर भी अवैध तरीके से सरिया रखकर पैदल चलने वालों के लिए जगह ही नहीं छोड़ि फुटपाथ के पास ट्रक इस तरह सटा के खड़े कर रखे की करीब करीब पैदल चलने वालों के लिए स्थान ही नहीं बचा और ट्रैफिक विभाग को सेट करके इस क्षेत्र को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित कर दिया है पूर्व में भी राजगढ़ नगर क्षेत्र के व्यापारी का एक ट्रैक्टर ट्राली के संतुलन बिगड़ने से पास में ही एक व्रद्ध महिला जो अपने घर में काम कर रही थी ट्रैक्टर आकर घुस गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अपना एक हाथ गवाना पड़ा लेकिन इसे दुर्भाग्य कहेंगे कि इस दुर्घटना के बाद भी यातायात विभाग नहीं जागा और राजगढ़ नाके पर अव्यवस्थाओं का दौर जारी है क्या ट्रैफिक विभाग किसी और बड़े दुर्घटना का इंतजार कर रहा है
यातायात प्रभारी का ध्यान शिकायत की और क्यों नहीं
शहर के राजगढ़ नाके पर स्थाई रूप से सीमेंट ट्रकों का पार्किंग स्थल बन जाने पर कई जनों ने इसकी शिकायत प्राथमिक विभाग को कि आसपास के रहवासियों ने तो इस सीमेंट से उड़ने वाली परेशानी और सांस लेने में तकलीफ होने की बात भी कही दो-तीन दिन व्यवस्थाओं में सुधार होता है और पुनः अव्यवस्थाएं अपना जगह ले लेती है आज सुबह ही करीब 9:00 बजे इन सीमेंट से लदे ट्रकों के नेशनल हाईवे पर पार्किंग के कारण कारण दो बाइक सवारों को आमने सामने देखने में दिक्कत हुई और दोनों में भिड़ंत हो गई इस तरह आए दिन इस क्षेत्र में इन सीमेंट व्यापारी की की हठधर्मिता का खामियाजा आमजन भुगत रहे हैं आखिर क्या कारण है कि यातायात प्रभारी इन सीमेंट व्यापारियों पर यू मेहरबान क्या किसी राजनीतिक दबाव के कारण या फिर किसी आपसी संबंध के कारण कारण चाहे जो भी हो कहीं अव्यवस्था किसी की जान ना ले ले और इसके लिए जवाबदार कौन होगा यह तय करना बड़ा मुश्किल होगा |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!