Connect with us

RATLAM

JAN SAMARK KE SAMACHAR ~~रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि इस दिन को यादगार तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए वार्डों, पंचायतों में होंगे शाम को एक साथ कार्यक्रम लाड़ली बहनें अपनी खुशी का इज़हार करने के लिए घर-घर दीप जलाएंगी

Published

on

रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए

मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि

इस दिन को यादगार तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए वार्डोंपंचायतों में होंगे शाम को एक साथ कार्यक्रम

लाड़ली बहनें अपनी खुशी का इज़हार करने के लिए घर-घर दीप जलाएंगी

रतलाम 09 जून 2023/ पूरे प्रदेश के साथ रतलाम जिले की लाडली बहनों के लिए भी 10 जून का दिन ऐतिहासिक और यादगार होने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना द्वारा जिले की 2 लाख 38 हजार से अधिक लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित करेंगे। योजना एक सामाजिक क्रांति का सूत्रपात करने जा रही है। यह योजना देश में अपने तरह की पहली और अनूठी योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और सुव्यवस्थित रूप से समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। इस दिवस को भव्य बनाने के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में व्यापक तैयारियां की गई है। शहरी वार्डों सहित ग्राम पंचायतों में 10 जून की शाम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे।

जिले की लाडली बहनों को कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए 9 जून को भी पीले चांवल देकर निमंत्रण दिया गया। लाड़ली बहनों ने भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने और अपनी खुशियों की अभिव्यक्ति के लिए अपने-अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां की है। कई लाडली बहनों ने अपने हाथों में मेंहदी रचाकर इन कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए तैयारियां की है।

महिलाओं ने गांव-गांव में एकत्रित होकर भजन और लोकगीत भी गाकर अपनी खुशियां मनाई हैं। इन कार्यक्रमों में सामाजिक सौहार्द और समरसता का बेहतर उदारहण भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही महिलाओं ने 10 जून के कार्यक्रम के लिए लाड़ली बहना की थीम पर आकर्षक रांगोलियां भी बनाई हैं। जिले में शाम ढलते ही कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बहनों द्वारा घर-घर दीप जलाने की तैयारियां कर रखी है। कई जगह आतिशबाजी का भी कार्यक्रम है। कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक और लोकगीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी। इसके अलावा सेल्फी पाइन्ट, नुक्कड नाटक भी आयोजित किए जाएंगे। ।

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में जिले के 29 हजार किसानों को

मिलेगा 60 करोड़ रूपये की ब्याज माफी का लाभ

रतलाम 09 जून 2023/ मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार जिले में बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होने जा रहे हैं। इस योजना के तहत जिले के 29 हजार किसानों को लाभ मिलने वाला है। योजना में जिले के किसान को 60 करोड़ 13 लाख रुपए की ब्याज माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा अनुसार उक्त योजना में अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए। योजना के क्रियान्वयन में कोई त्रुटि नहीं हो, सभी पात्र किसान लाभान्वित हो। कोई भी पात्र कृषक लाभ से वंचित नहीं रहे।

महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आलोक जैन ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबंधित 103 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत विगत 31 मार्च की स्थिति में  2 लाख रूपए तक के 29 हजार 64 किसान ब्याज माफी के पात्र हैं, इनमें से 24 हजार 627 किसानों द्वारा 50 करोड़ 38 लाख रूपए ब्याज माफी के आवेदन समितियों में जमा करा दिए गए हैं।

जिले के 4 हजार 437 किसानों द्वारा आवेदन नहीं किए गए हैं, इनमें 1 हजार 641 किसान मृत होने, 1 हजार 746 किसान कार्य क्षेत्र से पलायन करने एवं 307 अन्य कारणों से शेष है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा किसानों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। किसानों से अपील की गई है कि ब्याज माफी का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित समिति में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!