Connect with us

झाबुआ

विश्वशांति एवं एकता हेतु अभातेयुप द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैन सामयिक फेस्टिवल का आयोजन 5 जनवरी को झाबुआ मे भी……. …. श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में सामयिक फेस्टिवल का आयोजन होगा…………

Published

on

जैन सामयिक फेस्टिवल कार्यक्रम का उक्त आयोजन झाबुआ सहित पूरे म.प्र.में भी बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित होगा…..

झाबुआ- अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आगामी 5 जनवरी 2020 को नववर्ष के प्रथम रविवार , रविवार को समूचे विश्व मे सकल जैन समाज द्वारा विश्व मैत्री और एकता का संदेश लिये जैन सामयिक फेस्टिवल का आयोजन एक दिन, एक समय, एक साथ,हो रहा है। झाबुआ शहर में साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी के सानिध्य में संपूर्ण जैन समाज एक साथ ,एक स्थान पर, एक समय सामयिक फेस्टिवल का आयोजन ऋषभदेव बावन जिनालय झाबुआ में 5 जनवरी को आयोजित कर जैन एकता का परिचय देंगे |

तेरापंथी सभा अध्यक्ष पंकज कोठारी ने बताया की विश्व मे अहिंसा एवं शांति के सिद्धान्तों पर चलकर विश्व शांति हेतु प्रेरणा देने वाले जैन धर्म मे सामयिक साधना का अनूठा महत्व है। जैन धर्म के सिद्धान्तों अनुसार 48 मिनिट तक मन-वचन-काया से किसी भी प्रकार की पापकारी प्रवर्ति का त्यागकर अपनी आत्मा में रमण करना ही सामयिक करना है | समाज अध्यक्ष पंकज कोठारी ने सर्व जैन समाज से अपील की है कि सभी सामयिक फेस्टिवल मे अपनी सहभागिता दें और एकता का परिचय दें |

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सन्दीप जी कोठारी एवं महामंत्री श्री मनीष जी दफ्तरी ने कहा कि विश्वशांति एवं एकता हेतु परम् पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन प्रेरणा से जैन तेरापंथ धर्मसंघ के युवाओं का संगठन अभातेयुप द्वारा अनूठे रूप में जैन सामयिक फेस्टिवल का आयोजन पूरे देशभर में ओर विश्व के अनेक प्रमुख शहरों में नववर्ष 2020 के प्रथम रविवार दिनांक 5 जनवरी को किया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि पूरे भारतवर्ष सहित पूरे विश्व मे अनेको स्थानों पर जैन सामयिक फेस्टिवल के माध्यम से जैन धर्म के सभी सम्प्रदायों के श्रावक समाज एक साथ मिलकर एक सामयिक की आराधना कर जैन एकता का परिचय देंगे।

सामयिक फेस्टिवल को जैन आचार्य व संगठनों का समर्थन प्राप्त……..

इस गरिमामय कार्यक्रम हेतु जैन धर्म के महान आचार्य श्री महाश्रमण जी,आचार्य श्री शिवमुनि जी म.सा.,आचार्य श्री विजय श्री अभयदेव सूरी जी म.सा.,आचार्य श्रीललितप्रभ सागर जी म.सा.श्री सोभाग्यमुनि जी म.सा.,मुनिप्रवर श्री जयकीर्ति म.सा.,श्री ऋषभचंद्र जी म.सा*.आदि अनेको आचार्यो,मुनिप्रवर,साधु,साध्वी जी भगवन्तों ने जैन सामयिक फेस्टिवल कार्यक्रम हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया है ओर इस प्रयास की अनुमोदना की है।
इस कार्यक्रम में अभातेयुप के साथ ही श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस,अखिल भारतीय खतरगच्छ युवा परिषद,अ. भा.श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल ,भारतीय जैन संगठना,अभा जैन रत्न युवक परिषद,अ.भा जैन पत्रकार महासंघ* आदि विभिन्न संगठनों ने सहभागिता दर्ज करने हेतु समर्थन दिया है।जैन एकता में मील का पत्थर सिद्व होने वाले कार्यक्रम को पूरे देशभर में आयोजन करवाने हेतु अनेको संस्थाए साथ हाे चुकी है।

साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी के सानिध्य में झाबुआ मे भी सामयिक फेस्टिवल आयोजित होगा………
इस गरिमामय कार्यक्रम को लेकर तेयुप झाबुआ के अध्यक्ष विपिन भंडारी व सचिव वैभव कोठारी ने बताया कि सामयिक फेस्टिवल को लेकर झाबुआ सहित पूरे मध्यप्रदेश में भी अभातेयुप के तत्वावधान मे स्थानीय तेयुप परिषदों द्वारा सकल जैन समाज को साथ लेकर सामूहिक सामयिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की झाबुआ शहर में भी 5 जनवरी को समय फेस्टिवल साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी के सानिध्य में यह आयोजित किया जा रहा है तेयुप अध्यक्ष व सचिव ने संपूर्ण जैन समाज से इस सामयिक फेस्टिवल में अपनी सहभागिता हेतु अपील की है साथ ही इस सामयिक फेस्टिवल में अपनी सहभागितका कर संपूर्ण जैन समाज एकता का परिचय देने में सहयोग करें |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!