Connect with us

झाबुआ

बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 का आगामी 2 से 6 अप्रेल तक होगा शानदार आयोजन

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी…..
वीपीएल का प्रथम पुरस्कार 31 हजार रू. एवं ट्राफी और द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रू. एवं ट्राफी
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा तृतीय बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 (स्वराज और मेसी ट्रेक्टर्स) का भव्य आयोजन आगामी 2 से 6 अप्रेल तक शहर के उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर किया जाएगा। जिसको लेकर व्यापारी संघ की द्वितीय आवयक बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से 14 कप्तानों ने अतिथियों द्वारा खोले गए ड्रा के माध्यम से अपनी-अपनी टीम के खिलाडि़यों का चयन किया। प्रत्येक टीम में कप्तान सहित 11 खिलाड़ी शामिल है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ राउंड में एक-एक खिलाड़ी एवं पांचवे राउंड में 6 खिलाड़ी चयनित किए गए।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 के मुख्य संयोजक आोक शर्मा उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सवेसिंह गामड़, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल एवं लोकेन्द्र बाबेल, पूर्व उपाध्यक्ष ओम सोनी, कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, वीपीएल के एंपायर एवं प्रशिक्षक लालाभाई कप्तान, नरेश पुरोहित, कामेंटेटर मुकेश बैरागी उपस्थित थे। संचालन करते हुए व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने फेंचाईसी लेने वाले कप्तानों की जानकारी दी। जिसमें अजय पुरोहित, हनीफ लोधी, फारूखभाई पठान, आाष कटलाना, रिते कोठारी भल्ला, मयंक रूनवाल, वाहिद शेख, पवन सोनी, प्रभव वाखला, रत्नदीप जैन, जावेद पठान, अंकु कांठी, हरिभाई अग्रवाल एवं पराग रूनवाल है, जिनके द्वारा आज अतिथियांं द्वारा खोले जाने वाले ड्रा के माध्यम से अपनी-अपनी टीम के खिलाडि़यां का चयन किया जाएगा। बाद यह प्रक्रिया आरंभ हुइ।
वीपीएल में 154 खिलाड़ी रहेंगे शामिल
अतिथियों द्वारा प्रथम चरण में 14 टीमों के कप्तानों के ड्रा डिब्बे में बंद चिटों के माध्यम से खोले गए। जिसके आधार पर कप्तानों ने संबंधित खिलाड़ी का नाम एवं क्रमांक बताकर उनका चयन किया एवं उसे अपने पाले में शामिल किया। इस प्रकार 4 राउंड में खोली गई चिटों के आधार पर कुल 56 खिलाडि़यों का चयन हुआ। शेष 98 खिलाड़ी, जिसमें कप्तान मिलाकर अंतिम पांचवे राउंड में 6 खिलाड़ी स्वयं कप्तान ने ड्रा की चिटे खोलकर घोषणा की। बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 में कुल 154 खिलाड़ी क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगे एवं अपना भाग्य आजमाएंगे। अपनी-अपनी टीम के कप्तान ही टीम के खिलाडि़यों की ड्रेस के कलर कोड और सिंबोल का चयन करेंगे। टीमों का चयन के बाद टीमों के कप्तान और खिलाडि़यों ने आपस में चर्चा एवं विचार-विर्मा कर खुी जाहिर की।
इन्होंने की आवयक सहयोग की घोषणा
वीपीएल-2020 में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रू. सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ रोटरी क्लब आजाद की ओर से संजय कांठी एवं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रू. विकास शाह की ओर से, इसके अलावा ट्राफियां रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना की ओर से तथा अन्य पुरस्कारों के रूप में सभी को प्रतीक चिन्ह पशुपतिनाथ इंटरप्राईजेस की ओर से र्दान शुक्ला द्वारा घोषणा की गई। इसके अलावा वीपीएल के मुख्य संयोजक आोक शर्मा बालाजी मोटर्स, जल की व्यवस्था जय भंडारी, 100 टेनिस बॉल और स्टम्प की व्यवस्था कोठारी कंस्ट्रकन की ओर से शुभम कोठारी ने करने की घोषणा की। मैदान की समस्त व्यवस्था वादिहभाई शेख देखेंगे।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
इस अवसर पर कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ (सीएसजे) की ओर से सवेसिंह गामड़ ने सकल व्यापारी संघ द्वारा संचालित गैल स्थित मुक्तिधाम में मुक्ति रथ के लिए 5100 रू. देने की घोषणा की। कार्यक्रम की व्यवस्था में विष सहयोग सकल व्यापारी संघ उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरि शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजे शाह, वरिष्ठ मनोज सोनी, मनोज कटकानी, राजनारायण गुप्ता, हार्दिक अरोड़ा, अक्षिश नीमा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि का रहा।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के नीतिन सांकी, अब्बासभाई बोहरा, गोपाल सोनी, अतिशय देशलहरा, रविराजसिंह राठौर, सुनिल चौहान, रामेशवर सोनी, अजय पंवार, चेतन व्यास, योगेश सोनी, विनीत तिवारी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के युवा व्यापारी (वीपीएल खिलाड़ी) उपस्थित थे। अंत में आभार व्यक्त करते हुए व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा वीपीएल के नियमों और शर्तों की सभी को जानकारी दी गई।
फोटो 001 :- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं फेंचाईसी लेने वाले कप्तान।

फोटो 001 :- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं फेंचाईसी लेने वाले कप्तान |

फोटो 002 :- अतिथियों ने ड्रा खोलने के बाद कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम के खिलाडि़यों का किया चयन।

फोटो 004 :- कार्यक्रम में उपस्थित सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्य और वीपीएल खिलाड़ी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर13 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट13 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ14 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ16 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ17 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!