Connect with us

RATLAM

 चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन – सच्चे भक्त को कभी अहंकार नहीं होता- सुश्री जया किशोरी जी सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के कार्य कर रहे विधायक काश्यप – श्री मकवाना विभिन्न संस्थाओं ने किया जया किशोरी जी का स्वागत-अभिनन्दन गुरुवार को मनेगा श्री राम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Published

on

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन –
सच्चे भक्त को कभी अहंकार नहीं होता- सुश्री जया किशोरी जी
सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के कार्य कर रहे विधायक काश्यप – श्री मकवाना
विभिन्न संस्थाओं ने किया जया किशोरी जी का स्वागत-अभिनन्दन
गुरुवार को मनेगा श्री राम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


रतलाम ।
 चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को सुप्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी ने प्रहलाद चरित्र और नृसिंह अवतार का सजीव वर्णन किया। भगवान के नरसिंह अवतार के प्रसंग पर पूरा पांडाल प्रभु के जयकारों से गूंज उठा। पूर्व में जड़ भरत और अजामिल की कथाओं का वर्णन हुआ। गुरुवार को भगवान राम और श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाएं जाएंगे।
सुश्री जया किशोरी जी ने कहा कि जीवन में कठिन परिस्थितियां आने पर यह मत सोचना कि भगवान ने ऐसा क्यों किया। भगवान यदि परिस्थिति भेजते है, तो उसका सामना करने की शक्ति भी देते है। हमें उन पर कभी शक नहीं करना चाहिए। उन्होंने जो किया कुछ सोच समझकर किया होगा। उसे समझने का प्रयास करो। भगवान अपने बच्चों को कभी किसी पर निर्भर नहीं होने देना चाहते है। बच्चा जैसे माता-पिता के प्रति विश्वास करता है, वैसे ही आपको भगवान के प्रति विश्वास रखना चाहिए। बच्चों को संस्कार, शिक्षा, धन हर क्षेत्र में इतना काबिल बनाओं कि आप न रहे, तब भी वह अपनी जिंदगी अच्छे से निकाल ले।


किशोरी जी ने कहा कि अच्छा और बूरा सब हमारे कर्मों से होता है। हमे प्रभु ने जो दिया है, उसके लिए उन्हे धन्यवाद देना चाहिए। सच्चे भक्त को कभी अहंकार नहीं होता है। हमारी आदत उन चीजों को देखने की है, जो हमारे पास नहीं है, लेकिन जो है उस पर जब ध्यान जाएगा उस दिन आपके दुख खत्म हो जाएंगे। हम यहां किरदार निभाने आए है। प्रभु ने हमे किरदार दिए है, उन्हे इतने अच्छे से निभाओ कि वापस जब जाए तो दुनिया कहे पिक्चर सुपरहिट थी।

रतलाम की जनता भाग्यशाली है, जिसे ऐसा विधायक मिला
कथा के आरंभ में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित भागवत कथा से सभी को धर्म लाभ मिल रहा है। श्री काश्यप सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे है। वे हर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन करते रहे। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने कहा कि श्री काश्यप हमेशा रतलाम की जनता को धर्म लाभ देते है। रतलाम की जनता भाग्यशाली है, जिसे ऐसा विधायक मिला।

तीसरे दिन की कथा के आरंभ में फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप, श्रवण काश्यप ने पौथी पूजन किया। नगर की विभिन्न संस्थाओं श्रीमाली ब्राहम्ण समाज, लघु उद्योग भारती, श्री वाल्मिकी पंचायत शहर पटेल, श्री गंगाधरा कावड़ कलश यात्रा समिति एवं त्रिनेत्र सांस्कृतिक संगम, श्री देवसुर तपगछ चारथुई श्री संघ, राजपुरोहित समाज, गुजराती सेन समाज, गुजराती सेन समाज, पाटीदार समाज, भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ19 mins ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा50 mins ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद2 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ3 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ5 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!