Connect with us

झाबुआ

तपस्वी बहन विमलादेवी कोठारी ने अपना चौथा वर्षितप पारणा ईक्षु रस से अपने निवास पर किया..

Published

on

 

लाडले पोते रियांश के हाथों किया ईक्षु रस से पारणा …

झकनावदा/ पेटलावद (निप्र) :- जिनशासन में अक्षय तृतीया का बड़ा ही महत्व होता है। जहाँ वर्षभर की तपस्याओं की पूर्णाहुति की जाती है। झकनावदा की वरिष्ठ श्राविका श्रीमती विमला देवी -जसकरण जी कोठारी के चौथे वर्षीतप के आराधना की पूर्णाहुति अक्षय तृतीया पर अपने निजी निवास पर की गई। चूंकि पूरे देश में भयावह महामारी कोरोना वायरस व लोकडाउन के चलते सभी सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों को प्रशासन के आदेशानुसार निरस्त कर दिए गए है। श्रीमती कोठारी ने हमारे संवाददाता से खास चर्चा में बताया कि मैंने कुल 3 वर्षीतप अभी तक पूर्ण किए हैं ! जिसमें से पहला वर्षितप मैंने आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वर जी महाराज सा. की पावन निश्रा में मोहनखेड़ा तीर्थ में किया था! दूसरा पारणा गुजरात राज्य के (वाऊ नगर) मैं आचार्य श्री महाश्रमण जी महाराज साहब की निश्रा में व तीसरा पारणा मंदसौर में स्थानकवासी श्री राम मुनि जी महाराज साहब की पावन निश्रा में किया था! व इस वर्षभर की तपस्या की पूर्णाहुति का पारणा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण अपने घर पर ही व अपने पूरे परिवार के साथ ईक्षु रस से करना तय किया! उसी क्रम में तपस्वी बहन विमला देवी का पारा उनके लाड़ले पोते रियांश कोठारी के हाथो ईक्षु रस ग्रहण कर किया! इस अवसर पर परिवार के संजय- मंजू कोठारी, श्रेणीक- विनीता कोठारी, ऋषभ- आयुषी कोठारी सहित परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे! पूरे परिवार ने एक दूसरे से दूरी बनाकर पुरे सोशल डिसटेंसी का पालन किया! साथ ही पूरे परिवार ने विमला देवी की तपस्या पर अनुमोदना..अनुमोदना..अनुमोदना..बारंबार जैसे दोहे से अनुमोदना की! साथ ही श्रीमती विमला देवी ने देशभर में जितने भी वर्षी तप के तपस्वी उन सब की कुशलक्षेम पूछी!

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!