Connect with us

RATLAM

स्वरोजगार मेले में जिले के 8 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत 6930 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए

Published

on

स्वरोजगार मेले में जिले के 8 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत 6930 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए

रतलाम 01 फरवरी 2024/राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम में भी गुरुवार को जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गयां। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्यायश्री विप्लव जैन द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हितग्राहियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर जिले के 8 हजार 87 हितग्राहियों को 6930 लाख रुपए के लाभ वितरण किए गए। इनमें शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋण लाभ तथा अनुदान लाभ सम्मिलित है। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

इस अवसर पर श्री प्रदीप उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन का उद्देश्य युवाओं को सक्षम बनाना है ताकि वह स्वयं अपने पैरों पर खड़े हो सके साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दे सके। इस दिशा में शासन युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए  कार्य कर रहा है। श्री विप्लव जैन ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे।

स्वरोजगार एवं रोजगार मेले के अवसर पर जिले में जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना अंतर्गत 74 हितग्राहियों को 78 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 27 हितग्राहियों को 521.64 लाख रुपएमुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 173 हितग्राहियों को 1383.93 लाख रुपए के लाभ वितरण किए गए। इसी प्रकार अंत्यवसाई विभाग द्वारा सावित्रीबाई फुले स्वयं सहायता समूह योजनाडॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना तथा संत रविदास स्वरोजगार योजना में कुल 29 हितग्राहियों को 82.91 लाख रुपए के लाभ वितरण किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा स्वयं सहायता समूह योजना अंतर्गत 5309 हितग्राहियों को 964.60 लाख रुपए के लाभ वितरित किए गए हैं।

जनजातिय कार्य विभाग द्वारा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना तथा बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 हितग्राहियों को 68.44 लाख प्रदान किए गए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 1207 हितग्राहियों को 3148.75 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा आचार्य विद्यासागर योजना अंतर्गत 425 हितग्राहियों को 96.45 लाख प्रदान किए गए। मत्स्य विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड फिशरीज के तहत 565 हितग्राहियों को 45.20 लाख रुपएउद्यानिकी सावधि ऋण के तहत 11 हितग्राहियों को 132.87 लाख रुपए तथा किसान क्रेडिट कार्ड कृषि के तहत 206 हितग्राहियों को 408 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

कैरियर मार्गदर्शन और वार्षिक पुरस्कार वितरण संपन्न सी एम राइज विनोबा रतलाम में हुआ शिक्षक सम्मान विद्यार्थियों को मिले पुरस्कार, खिल उठे चेहरे शत प्रतिशत परिणाम पर शिक्षक हुए सम्मानित`~~~कैरियर मार्गदर्शन और वार्षिक पुरस्कार वितरण संपन्न सी एम राइज विनोबा रतलाम में हुआ शिक्षक सम्मान विद्यार्थियों को मिले पुरस्कार, खिल उठे चेहरे शत प्रतिशत परिणाम पर शिक्षक हुए सम्मानित~~बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है – मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सर्वजन हिताय बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का माना आभार!!!!

Don't Miss

कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने ग्रामीण क्षेत्र के सघन भ्रमण में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM1 hour ago

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किए रथ  **** भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग**** सेक्टर संयोजक एवं बडावदा मंडल प्रभारी की नियुक्ति

RATLAM1 hour ago

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अरुण यादव कल जिले के दौरे पर ।

झाबुआ6 hours ago

बंदर के काटने की घटनाओ से आम जन भयभीत.                            नगर परिषद व वन विभाग एकशन मोड मे.                                

झाबुआ7 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!