Connect with us

झाबुआ

एटीएम मशीन में पैसा डालने जा रहे कर्मचारी को एसडीएम की सख्ती का शिकार होना पड़ा………

Published

on

एसडीएम द्वारा एटीएम मशीन में पैसा डालने जा रहे पास युक्त कर्मचारी को लाठी से कमर पर मारा |

झाबुआ- जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संपूर्ण लाकडाउन दिया गया है और आम जनों से अपील की जा रही है केवल लाकडाउन के नियमों का पालन भी करें | साथ ही जिला कलेक्टर झाबुआ ने आवश्यक वस्तु के लिए आंशिक छूट प्रदान करते हुए होम डिलीवरी की सुविधा भी दी है और इस हेतु पास भी बनवाए गए हैं |एसडीएम लाकडाउन के नियमों का पालन नही करने वालाे पर व बेवजह बाजार में घूमने वालों पर सख्ती से पेश भी आ रहे हैं और अस्थाई जेल भी भेजा जा रहा है |ताे कही डॉक्टर की स्लिप के अनुसार दवाई लेने वालों को अस्थाई जेल भी भेजा जा रहा है तो कहीं पर एटीएम मशीन में पैसा डालने जा रहे कर्मचारी को लाठियां भांजी जा रही है यह कैसा लाकडाउन….?

 

जिले में टोटल लॉक डाउन दिया गया है जबकी शहर में कोरोना पॉजीटीव कुल 6 संक्रमित हो चुके है। विगत दो-तीन दिनों से लाकडाउन के नियमों का पालन हेतु एसडीएम अभयसिंह खराडी द्वारा शहर में बेवजह घूमने वाले तत्वों पर कार्रवाई की और अस्थाई जेल भी भेजा । वहा डॉक्टर की स्लिप पर दवाई लेने जाने वाले व्यक्ति को भी अस्थाई जेल भेजा | शुक्रवार सुबह भी राजवाड़ा क्षेत्र में जितने लोगों को बाहर घुमते देखा गया, उन पर सख्ती बरतते हुए लाठी बरसाई | वही बैंक कर्मी भी इस सख्ती के शिकार हुए हैं | जानकारी अनुसार सख्ती उन लोगों पर भी की गई , जो बैंको की एटीएम मशीनों में पैसा डालते है। एक्सीस बैंक, और पोस्ट ऑफिस के एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले कर्मचारी सचिन चावड़ा ने बताया कि, कंपनी द्वारा कॉल आने पर एटीएम में तकनीकी रूप से खराबी होने पर उसे तुरंत रिपेयर कर सूचना कंपनी को देना होती है और इस हेतु लाकडाउन में कंपनी द्वारा हमें पास भी दिए गए |चूकि राजवाड़ा स्थित एटीएम में कुछ तकनीकी खराबी थी और कंपनी द्वारा सुबह कॉल कर इसे रिपेयर हेतु कहां गया | चूकि एटीएम को अलग-अलग पासवर्ड से खोला जाता है , कम्पनी एक ही कर्मचारी को पासवर्ड नहीं बताती, इसलिए दो की जरुरत होती है, जब कर्मचारी सचिन सुबह करीब 8.30 बजे एटीएम के करीब राजवाड़ा पहुंचा , तो उसे रोका गया और पूछने पर बताया कि एटीएम रिपेयर हेतु जा रहा हूं और पास बताये जाने के बाद भी एसडीएम ने उसकी एक नहीं सुनी और कमर पर लठ मार कर भगा दिया गया |कमर पर लठ का वार इस तरह से था की सूजन साफ नजर आ रही थी | इस तरह बेवजह घूमने वाले तत्वों पर अगर कार्रवाई हो तो समझ में आए , लेकिन जो नियमों के तहत कार्य कर रहा हो ,इस तरह मानवता को तार-तार करते हुए कार्रवाई हो , वह समझ से परे है | कर्मचारी सचिन इस कार्रवाई से पूरी तरह घबरा गया है | क्या लाक डाउन में शासकीय नियमानुसार कार्य करने पर भी इस तरह की कार्रवाई उचित है…?? वही एसडीएम का कहना है कि तीन लोग साथ में थे, जबकी कर्मचारी अपनी स्कूटी पर अकैला था। शासन प्रशासन को चाहिए कि इस और ध्यान देना चाहिए , जो नियमों के तहत कार्य कर रहे हो , पास बनवा कर कार्य कर रहे हाे, डॉक्टर की पर्ची अनुसार दवाई लेने जा रहे हैं उन्हें इस तरह की सख्ती और लाठी का शिकार ना होना पड़े….|

फाेटाे- कर्मचारी सचिन चावड़ा की पीठ पर लाठी पड़ने के बाद , सूजन का निशान |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!