झाबुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस द्वारा लाकडाउन के दौरान मास्क पहनने ,सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह भी दे रही है साथ ही साथ लाकडाउन का पालन करने हेतु अपील भी कर रही है शहर में बेवजह घूमने वालों को समझाइश भी दी जा रही है व सख्त हिदायत भी दी जा रही है
झाबुआ – लाकडाउन का पालन करने के लिए व जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के अलावा पुलिस की सबसे अहम भूमिका रहती है क्योंकि जमीनी स्तर पर पुलिस भी ग्रामीण जन और शहरवासियों को जागरूक करने में लगी है झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया के नेतृत्व में पुलिस ने लाकडाउन के पालन हेतु कभी समझाइश, तो कभी सख्ती भी की, ताकी लॉक डाउन का उल्लंघन ना हो और बेवजह शहर में घूमने वालों पर रोक लगाई जा सके | झाबुआ पुलिस की संवेदनशीलता व समझाईश के तरीके की शहर भर में तारीफ हो रही है |
कोरोना संकट के समय थाना क्षेत्र झाबुआ में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्पूर्ण योगदान देने वाले टीआय सुरेंद्रसिंह गडरिया व उनकी पूरी पुलिस टीम द्वारा करीब 30 प्वाइंटाें के माध्यम से शहर की चौकसी की जा रहे हैं या यू कहे लाकडाउन का पालन हेतु आंशिक छूट के बाद पांईट पर तैनात पुलिसकर्मी आमजन को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु समझाइश भी दे रहे हैं व लाकडाउन का पालन हेतु जागरूक भी कर रहे है|इसके अलावा व्यापारियों को भी बार-बार सैनिटाइजर उपयोग करने तथा अपनी दुकानों में सामाजिक दूरी के माध्यम से व्यापार संंचालन हेतु समझाइश भी दे रही है|टीआय झाबुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोरोना संकट के दौर में कानून व्यवस्था बनाने में कोई कसर नही छोड़ी व व्यापारियों ने भी शासन के नियमो का पूरा पालन कर पुलिस प्रशासन को पूरा सराहनीय सहयोग प्रदान किया है | इसके अलावा जिला प्रशासन ,पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लाकडाउन का समय अनुसार शहर मे पालन करवाने में भी झाबुआ पुलिस अहम भूमिका निभा रही है लाकडाउन के प्रथम,द्वितीय ,तृतीय के बाद भी, चतुर्थ चरण के दौरान, जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लाकडाउन का उल्लंघन ना हो इसे हेतू पुलिस प्रयास भी कर रही है |एसडीएम झाबुआ के नेतृत्व में भी थाना प्रभारी झाबुआ द्वारा बेवजह बाजार में घूमने वालों को समझाइश भी दी व नहीं मानने पर एसडीएम झाबुआ के निर्देशानुसार अस्थाई जेल भी भेजा | थाना प्रभारी झाबुआ के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस द्वारा मेघनगर नाका, भंडारी पंप चौराहा,राजवाडा चाैक, बस स्टैंड, जैल चौराहा आदि जगहाे पर पॉइंट लगाकर आने जाने वाले आमजनों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग हेतु जागरूक भी कर रही हैं. व दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठकर आने पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है| वर्तमान में भी जिला प्रशासन द्वारा व्यापार व्यवसाय मे आंशिक छूट देते हुए सुबह 8:00 से दोपहर 4:00 बजे के बाद लाकडाउन दिया गया है 4 बजे के बाद पुलिस सभी व्यापारियों से अपने व्यापार बंद करने हेतु अपील भी कर रही है |पुलिस की इस सफल कार्य प्रणाली पर रतलाम झाबुआ सांसद जी.एस.डामोर ने भी जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में पुलिस की सफल कार्यप्रणाली को लेकर तारीफ करते हुए कहा था कि पूरे प्रदेश में झाबुआ जिले जैसीे पुलिस व्यवस्था कहीं भी नहीं होगी | पुलिस द्वारा संपूर्ण सहयोग व्यापारियों को और ग्रामीण जनों को किया जा रहा है और जागरूक भी किया जा रहा है| और कहीं से भी पुलिस की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है |व्यापारी मितेश गादीया ने बताया कि कोरोना के संकट में शासन की गाइडलाइन का पालन करवाने में झाबुआ थाना प्रभारी व उनकी टीम का सराहनीय प्रयास रहा, ग्रामीणों व व्यापारियों को मास्क पहनने, व्यापार हेतु आंशिक छूट के बाद घरों में रहने हेतु जागरूक भी कर रही है और हम ऐसे में ही कोरोना से जीतेंगे। व्यापारी विशाल कोठारी ने भी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा – इस वैश्विक महामारी में भी पुलिस द्वारा बिना किसी डर व भय के अपनी ड्यूटी निर्बाध रूप से की जा रही है पुलिस बधाई की पात्र है |इन कोरोना वारियर्स को सेल्यूट | भाजपा कार्यकर्ता व नेता विनोद मेडा, प्रमोद कोठारी ने बताया कि थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया के आने के बाद नगर में शांति व्यवस्था कायम है तथा उनके नेतृत्व में पुलिस बेवजह घूमने वालों पर सख्त भी नजर आ रही है जिला प्रशासन द्वारा व्यापार में आंशिक छूट के बाद , पुलिस लाकडाउन का पालन भी करवा रही है और जागरूक भी कर रही है |भाजपा नेता विनोद मेडा ने यह भी कहा कि लाकडाउन के प्रथम चरण में संपूर्ण लाकडाउन का शहर में पालन करवाने में थाना प्रभारी झाबुआ व उनकी टीम का भी अहम योगदान रहा है उसके बाद द्वितीय, तृतीय चरण के बाद चतुर्थ चरण में भी पुलिस इसे हेतू प्रयास भी कर रही है टीआय की कार्यप्रणाली से जनता पुलिस से सीधे जुड़ रही है। आमजनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव दिखाई दे रहा है।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।