Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर ने ग्रामीणजनों, छात्र-छात्राओं एवं पालकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ई के वाय सी/आय/जाति प्रमाण-पत्र तैयार करवाने के लिए शाला स्तर पर केम्प का आयोजन  किए जाने हेतु किया आदेश जारी

Published

on





         झाबुआ 12 जुलाई, 2024।  कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार वर्तमान में विद्यालय में प्रवेश प्रकिया प्रचलित है, जिले के लोक सेवा केन्द्रों पर शालाओं के विद्यार्थियों एवं पालको के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर समग्र ई-केवाईसी/आय/जाति प्रमाण-पत्र तैयार करवाने की कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणजनों, छात्र-छात्राओं एवं पालको को असुविधा का सामना ना करना पड़े तथा विद्यार्थियो का अध्यापन कार्य प्रभावित ना हो इसलिए यह निर्णय लिया जाता है कि शाला स्तर पर केम्प का आयोजन किया जाये जिसके लिये निम्न प्रक्रिया निर्धारित की  गई है। अभिभावकगण अपने बालक या बालिकाओं का जाति प्रमाण पत्र/आय प्रमाण पत्र में संबंधित
          शाला से आवेदन प्राप्त कर आवेदन शाला स्तर पर ही भर कर आवश्यक दस्तावेजो के साथ प्राचार्य को उपलब्ध करवायेगें। उक्त कार्य के फार्म कक्षा 1 में निःशुल्क तथा कक्षा 2 से 12 तक सशुल्क 40/- प्रति आवेदन पर लिए जा सकेगे। (निर्धारित शासकीय दर अनुसार), प्राचार्य, नगरीय स्तर नगर पालिका/नगर परिषद्, ग्राम स्तर पर पंचायत सचिव से संपर्क कर समग्र ई-केवाईसी  कार्य करवायेगें। पटवारी द्वारा शाला स्तर पर ही परीक्षण कर प्रमाणीकरण किया जायेगा। उक्त आवेदन शाला प्रभारी संकुल प्राचार्य के माध्यम से अनुविभगीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में जमा कराये जायेंगें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय लोक सेवा विभाग से नियमानुसार कार्यवाही समयावधि में पूर्ण करवायेगे। संपूर्ण प्रकिया के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहेगे। उनके सहयोगी नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक रहेगे। तकनिकी समस्या के सलाहकार में लोक सेवा प्रबंधक रहेगें। (श्री संत कुमार चौबे मो.न. 8319596722), खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड स्त्रोत समन्वय प्रतिदिन का डाटा संकलित कर जिला स्तर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ एंव कलेक्टर जिला को अवगत करायेगें। उक्त केम्प में विद्यालयीन विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र दस्तावेज सबंधित शिकायत की समस्या हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9425192289 पर कार्यालयीन समय पर कॉल किया जा सकेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ43 mins ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ49 mins ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ53 mins ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ5 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!