Connect with us

झाबुआ

बदमाशों पर झाबुआ पुलिस सख्त…

Published

on

आरोपी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद झाबुआ जिले में भी गुंडे बदमाशों की परेड शुरू हो गई है. एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश के बाद जिले के तमाम थानों चौकियों में निगरानी शुदा बदमाश और गुंडों की परेड कराई गई |

झाबुआ।  जिले के नवागत एसपी आशुतोष गुप्ता ने अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नवीन पहल शुरू करते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को थाना क्षेत्र के सभी निगरानी सुधा बदमाश एवं गुंडों की हाजरी परेड आयोजित की जावे , याने थाना क्षेत्रों के निगरानी बदमाश एवं लिस्टेड गुंडे प्रत्येक माह की 10 तारीख को थाना आकर अपनी अपनी हाजिरी देंगे , साथ ही इस दौरान सभी अपने जीवन यापन के साधन , रहन- सहन आदि की जानकारी देंगे , साथ ही उनके पास कितने वाहन है और क्या काम करते हैं आदि जानकारी भी थाने में देंगे | इसका उद्देश्य थाने का प्रत्येक कर्मचारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के निगरानी बदमाश एवं लिस्टेड गुंडों को नाम और चेहरे से पहचाने तथा दशक व क्षेत्र भ्रमण के दौरान इनकी जानकारी एकत्रित कर इनके ऊपर निगाह रख सके |

उत्तरप्रदेश का कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तारी और उत्तर प्रदेश में उसके एनकाउंटर के बाद आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में भी गुंडे बदमाशों की परेड शुरू हो गई है. एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश के बाद जिले के तमाम थानों,चौकियों में निगरानी शुदा बदमाश और गुंडों की परेड कराई जा रही | झाबुआ में बदमाशो की परेड शुक्रवार को झाबुआ की 16 पुलिस चौकी और 9 पुलिस थानों के निगरानी शुदा बदमाश और गुंडों की परेड कराई गई. इस दौरान चौकी क्षेत्र के गुंडों और बदमाशों को थाने पर भेजा गया. वहां पर इन गुंडों और बदमाशों की पहचान थाना स्टाफ और बीट प्रभारियों से कराने के लिए उनका रिकॉर्ड भी तैयार किया जा रहा है. इस दौरान बदमाशों के फोटोग्राफ्स लिए गए और उनका पूरा बायोडाटा तैयार किया जा रहा है. ताकि थाना क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना में संदेह होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. थाने में खड़े बदमाश कुख्यात बदमाश विकास दुबे की मध्य प्रदेश में एंट्री के बाद पुलिस विभाग द्वारा ये कदम उठाए जा रहे हैं. इस कदम से आने वाले दिनों में अपराध किस तरह से नियंत्रित हो पाता है यह देखने वाली बात होगी.

हर महीने होगी बदमाशों की परेड. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि जिले के निगरानी शुदा बदमाश और गुंडा बदमाशों की परेड हर माह कराई जायेगीऔर उनके रहन-सहन और जीवन स्तर पर भी पुलिस की नजर रहेगी. शुक्रवार को कराई गई परेड में इन गुंडा, बदमाशों से अपराध न करने की शपथ भी दिलाई गई.|

झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार , शुक्रवार को दोपहर में झाबुआ थाने पर भी झाबुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न गुंडों -बदमाशों की परेड आयोजित की गई |पुलिस का   उद्देश्य है समाज में इन बदमाशों से भय की स्थिति उत्पन्न ना हो ,तथा  लगातार इन गुंडे- बदमाशों पर नजर रखी जाए , जिससे अपराधों की रोकथाम हो सके |साथ ही साथ रहन-सहन चाल- चलन ,आवागमन , कार्यप्रणाली पर भी पुलिस की नजर रहेगी |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!