Connect with us

झाबुआ

राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में झाबुआ के सुशील बाजपेई ने जीता सिल्वर मेडल, युवाओं को दी प्रेरणा

Published

on

इंदौर में 11 और 12 जनवरी 2025 को गोल्डन 1 बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन मध्यप्रदेश राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा लेक व्यू गार्डन राजवाड़ा इंदौर में मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग जूनियर , सीनियर क्लासिक ,मास्टर बॉडी बिल्डिंग एवं में फिजिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतियोगिता को खास बनाया। इसमें झाबुआ जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव गुलाब सिंह एवं अध्यक्ष कार्तिक नीमा ने बताया गया कि झाबुआ जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के माध्यम से झाबुआ जिले से 3 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया था। जिसमें जूनियर में सागर यादव , सीनियर में कुलदीप सिंह, एवं मास्टर कैटेगरी में झाबुआ जिले के ईरान गेम्स के आइकन सुशील बाजपई जी ने हिस्सा लिया। जिसमें सागर यादव और कुलदीप सिंह ने टॉप 10 में जगह बनाई और फाइनल तक पहुंचे वही मास्टर्स में आयरन मन सुशील बाजपई जी ने राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी टक्कर देकर सिल्वर मेडल जीता। मात्र कुछ अंकों की वजह से mr . India बनने से चुके। झाबुआ जिले के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अनेकों चैंपियनशिप जीती। लगातार 3 बार mr.mp का खिताब जीत चुके है । वर्तमान में नेशनल में सिल्वर मेडल जीत कर जिले को ओर शहर को गौरवान्वित किया । जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अनुसार खिलाड़ी किसी भी जीम में तैयारी कर सकते है और खेल में हिस्सा ले सकते है । जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन की सहयोगी संस्थाएं है जय बजरंग व्यायामशाला, शक्ती युवा मंडल जिनके माध्यम से आयरन गेम्स में खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है।जिससे जिले में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होते है।

इस प्रतियोगिता में झाबुआ के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयरन गेम्स मेडलिस्ट सुशील बाजपेई ने 50+ आयु वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सुशील बाजपेई की इस उपलब्धि ने युवाओं में जोश और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया है।

खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर प्रेरणा दे रहे हैं सुशील बाजपेई
जय बजरंग व्यायामशाला के सचिव गुलाब गुंडिया ने बताया कि मास्टर्स वर्ग में देशभर से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे बताया कि हमारे कोच सुशील बाजपेई जय बजरंग व्यायामशाला में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। उनकी मेहनत और समर्पण का ही नतीजा है कि इस व्यायामशाला एवं जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।

मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन और उपलब्धि
प्रतियोगिता में मास्टर्स वर्ग में सुशील बाजपई ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि उम्र केवल एक संख्या है। सुशील बाजपेई ने अपनी मेहनत और लगन से 50+ आयु वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल झाबुआ बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे नियमित प्रशिक्षण, सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास को जिम्मेदार ठहराया।

फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरूक करने का प्रयास
सुशील बाजपेई का कहना है कि फिटनेस केवल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।

झाबुआ जिले के इस खिलाड़ी को सिल्वर मेडल जीतने पर नगर के वरिष्ठ जन श्री राजेंद्र जी यादव , यशवंत जी भंडारी , दिनेश जी सक्सेना , संजय जी काठी , नीरज जी राठौर ,प्रदीप जी रूनवाल , शक्ति युवा मंडल, जय बजरंग व्यायामशाला,रोटरी क्लब ,सामाजिक महासंघ , खेल विभाग , ओर अन्य खेल संगठनों ने बधाई दी ।

अन्य जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदा सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ20 hours ago

राणापुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुध्द की बडी कार्यवाही – घर में छिपा रखी 770 पेटीयाँ अंग्रेजी शराब किमती 19 लाख 25 हजार रुपये की  जप्त की।

झाबुआ20 hours ago

कलेक्टर द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों  के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

झाबुआ2 days ago

हनुमान जन्मोत्सव पर झाबुआ की जय बजरंग व्यायामशाला में आरती, पूजन और भंडारे का आयोजन, स्व. सुशील वाजपेई को दी गई श्रद्धांजलि

पेटलावद2 days ago

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजन

झाबुआ2 days ago

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!
05:27