Connect with us

झाबुआ

सुश्री जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में तीन दिवसीय कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने के लिए हुआ है चयन

Published

on

झाबुआ । जिले की मूकबधिर आर्टिस्ट सुश्री जयतिका परमार पिता कमलेश परमार निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ को का चयन ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस होने पर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा 50000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

बालिका के पिता टेलरिंग का कार्य करते हैं एवं बालिका को ऑस्ट्रेलिया भेजने का खर्चा वहन करने में असमर्थ थे। इनके पिता द्वारा बताया गया कि कुल 80 हजार राशि से अधिक का खर्चा था जिसमे वीसा तथा आने जाने का खर्च आ रहा था। कलेक्टर नेहा मीना के समक्ष उपस्थित होकर बालिका ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया गया। कलेक्टर नेहा मीना ने तत्काल 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए , बालिका के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सांकेतिक भाषा में बालिका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्मेंस देने के लिए बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्मेंस देना,  जिले ही नहीं अपितु प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है और प्रशासन का सदैव यह प्रयास रहता है कि जिले के टैलेंटेड बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए और हर संभव मदद करने का प्रयासरत रहे।

साथ ही कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को शेष राशि की सहायता दान दाताओं के माध्यम से और अन्य हर संभव मदद के लिए कहा गया। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज सांवले ने बताया कि बालिका के सहायता के लिए नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों से चर्चा की गई जिसके उपरांत डॉ नीरज सिंह राठौड़ प्रोपराइटर अंबा पैलेस झाबुआ ने 10000 , एडवोकेट एवं रोटेरियन उमंग सक्सेना ने 10000 , रोटरी क्लब झाबुआ ने 11000 राशि की मदद प्रदान की गई।

आपको बता दे कि आल इंडिया डेफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के माध्यम से देशभर के 10 मूकबधिर आर्टिस्ट को कन्नड़ संघ क्वींसलैंड इंक.ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित भव्य उगादि उत्सव समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र मिला है। 26 अप्रैल 2025 को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बधिर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगा। टीम तीन शहरों में प्रदर्शन करने जा रही है – ब्रिस्बेन 26 अप्रैल, सिडनी 3 मई और मेलबर्न 4 मई 2025। जिसमें जिले की सुश्री जयतिका परमार पिता  कमलेश परमार निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ का भी चयन हुआ हैं। इन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ से ग्रहण की ,उसके बाद इंदौर में अभी बी कॉम फाइनल ईयर छात्रा हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!