थांदला (वत्सल् आचार्य की रिपोर्ट)- थांदला नगर के शकुंतला महाविद्यालय में ब्रिज स्किल प्रोग्राम के सहयोग से एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया संस्था प्रमुख राहुल मुथा ने बताया किआयोजन के लिए कई दिनों से पंजीयन प्रक्रिया चल रही थीउक्त मेले के लिए पंजीयन ऑनलाइन लिंक के माध्यम से की जा रही थी जिसमें झाबुआ व अन्य जिलों से 1200 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाया था800 छात्र छात्राएं रहे उपस्थितउक्त रोजगार मेले में विभिन्न जिलों से लगभग 800 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे जिन्होंने अपनी अपनी पसंद की कंपनियों में इंटरव्यू देकर सहभागिता कीराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भी थी उपस्थितिउक्त रोजगार मेले के लिए लगभग 20 कंपनियों को निमंत्रण दिया गया था जिसमें से 17 कंपनियां रोजगार मेले में उपस्थित थी उनके प्रतिनिधियों ने छात्रों को अपनी-अपनी कंपनी के बारे में जानकारी दी व छात्र-छात्राओं को उनकी कंपनियों में नियुक्त होने पर क्या-क्या सुविधा दी जाएगी यह सभी छात्रों को बताया गया *केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने दी शुभकामनाए* मेगा रोजगार मेले के लिए संस्था द्वारा मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को निमंत्रण दिया गया था सुश्री भूरिया ने पत्र के माध्यम से शकुंतला महाविद्यालय व ब्रिज स्किल प्रोग्राम को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इन अतिथियों ने किया रोजगार मेले का निरीक्षण रोजगार मेले का निरीक्षण थांदला के एसडीएम श्री तरुण जैन द्वारा किया गया श्री जैन ने निरीक्षण करते हुए छात्रों व कंपनी से रोजगार मिले के बारे में पूरी जानकारी ली और छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा कि शकुंतला महाविद्यालय और ब्रिज स्किल प्रोग्राम के इस आयोजन के लिए में बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं साथ ही ज्यादा अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य श्री जेसी सिंन्हा, डॉक्टर रविंद्र सिंह, अजय बैरागी मैं भी रोजगार मेले का निरीक्षण कर छात्रों को प्रोत्साहित किया ब्रिज स्किल प्रोग्राम के अधिकारी श्री शिवेश मिश्रा ने सभी निरीक्षण कर्ता व अतिथियों को ब्रिज स्किल प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी और कहां की हमारी संस्था शकुंतला महाविद्यालय के साथ इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है वर्तमान में 25 छात्रों को हम प्रशिक्षित कर चुके हैं
160 युवाओं का हुआ चयन विभिन्न कंपनियों ने 350 युवाओं को चयन के लिए सूचीबद्ध किया था उसमें से इंटरव्यू के बाद 160 युवाओं का चयन किया गया सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र दिए गए डिजिटल हस्ताक्षर का हुआ आयोजन स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत कई बच्चों के पंजीयन डिजिटल हस्ताक्षर किए गए साथ स्वदेशी जागरण मंच के प्रभारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि डिजिटल हस्ताक्षर अभियान वर्तमान में जारी है जिसमें माय एसबीआई के तहत बच्चों को किस प्रकार से आगे बढ़ाना है उसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी बच्चों के डिजिटल हस्ताक्षर कर पंजीयन किए यह कंपनियां रही उपस्थित उक्त मेगा रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनी उपस्थित थी जिसमें टाटा, एक्सिस बैंक, क्रेडिट एक्सेस, महिंद्रा ऑटोमोबाइल, जस्ट डायल,जील मैन्युफैक्चरिंग, स्वतंत्र फाइनेंस, शिव शक्ति एग्रो, एचडीबी फाइनेंस, एसके फाइनेंस, ईसाफ कोऑपरेटिव, एसबीआई कार्ड, बीएसएस माइक्रोफाइनेंस आदि कंपनियां उपस्थित थी
इनका रहा विशेष सहयोग रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए शासकीय महाविद्यालय थांदला, शासकीय महावीर विद्यालय पेटलावद, शासकीय महाविद्यालय मेघनगर संस्थाओं के स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ व जिले के समस्त आईटीआई संस्थाओं का सहयोग रहा जीवन ज्योति हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण रोजगार मेले में आने वाले छात्रों के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण रखा गया था जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निर्देशक फादर थॉमस व पीआरओ महेंद्र श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे यह रहे विशेष रूप से उपस्थित रोजगार मेले में सहयोग प्रदान करने के लिए वह मार्गदर्शन देने के लिए विशेष रूप से स्टार ट्रेंनिंग व प्लेसमेंट भोपाल से धर्निश पांडे , थांदला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीटर डोडियार, पेटलावद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर घनश्याम दास बैरागी, मेघनगर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मौल श्री कानूडो, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ, संदीप चारपोटा, डॉ, संगीता नरवडे, विजय मावी, चैनसिंह आंजना आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में शकुंतला महाविद्यालय के प्रोफेसर राहुल बहुगुणा, मार्केटिंग प्रभारी पुनीत शुक्ला, संजय सिंह, प्रोफेसर अजीत खड़िया, सिद्धार्थ कारीगर, रागिनी टॉक, पूजा हीहोर, मधु राठौड़ व महाविद्यालय के छात्रों का विशेष सहयोग रहा अंत में संस्था प्रबंधक राहुल मुथा ने सभी सभी सहयोगियों, कंपनीयों और छात्र छात्राओं का आभार माना और धन्यवाद ज्ञापित किया
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।