Connect with us

झाबुआ

तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी श्री पंकज श्री जी व साध्वी श्री प्रबलयशा जी का कल्याणपूरा में हुआ आध्यात्मिक मिलन

Published

on

झाबुआ – जिले के कल्याणपुरा में बुधवार को दो धार्मिक सिंघाडो का आध्यात्मिक मिलन हुआ । इस आध्यात्मिक मिलन को देखने के लिए क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित हुए और इस आध्यात्मिक मिलन के साक्षी बने । जहां दोनों ही सिंघाडो ने एक दूसरे की सुखसाता पूछते हुए, आध्यात्मिक मंगल कामनाएं प्रेषित की ।

जानकारी अनुसार साध्वी पंकज श्री जी आदि ठाणा -4 द्वारा अपना आगामी चातुर्मास पेटलावद में करना है और इसी को लेकर उनका जिले को‌ परसते हुए कल्याणपुरा में आगमन हुआ । वही साध्वी प्रबलयशा जी भी चातुर्मास को लेकर कोई घोषणा न होने की स्थिति में , गुरु के निर्देशानुसार मालवा में ही परसते हुए, घोषणा की प्रतिक्षा की जा रही है और इस दौरान विचरण करते हुए कल्याणपुरा में आगमन हुआ है ।‌ इस स्थिति में दोनों ही साध्वीवृंद का  जिले के कल्याणपूरा क्षेत्र को परसना हुआ और बुधवार को कल्याणपूरा में सुबह 7.30 बजे आध्यात्मिक मिलन हुआ , जहां दोनो‌ सिंघाडे ने एक-दूसरे से सुखसाता जानते हुए और गुरु की महिमा का वर्णन करते सुंदर गीतीका की प्रस्तुति दी । तत्पश्चात  दोनों सिंघाड़े एक साथ आध्यात्मिक मिलन कार्यक्रम हेतु सभा स्थल पर पहुंचे । कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम कल्याणपुरा महिला मंडल द्वारा सुंदर स्वागत गीतिका की प्रस्तुति दी गई ।  पश्चात कल्याणपुरा तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेश सेठिया द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । चातुर्मास क्षेत्र से मंजे हुए विचारों के साथ फूलचंद कांसवा ने भी विचारों की अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि कल्याणपुरा में धर्मसंघ की दो आराधनाओं का आध्यात्मिक मिलन हुआ है ।‌पेटलावद महिला मंडल द्वारा सुंदर गीतिका की प्रस्तुति की दी गई । मालवा सभा अध्यक्ष संजय गांधी द्वारा धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि जिस प्रकार आकाश में सात रंगों के एक साथ नजर आने पर इंद्रधनुष दिखाई देता है इस प्रकार आज कल्याणपुरा में भी सात सतियो के मिलन पर इंद्रधनुष सा नजारा नजर आ रहा है ।  बोधार्थी बहन ऐनी पटवा ने भी इस आध्यात्मिक मिलन को अद्भूत व‌ अलौकिक बताया । वही साध्वी सुयशप्रभाजी व साध्वी सौरभ प्रभा जी द्वारा सुंदर प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि नेटवर्क होता क्या है किसी को अंदर से जोड़ने की प्रक्रिया वह होती है नेटवर्क। पूरी दुनिया को जोड़ने का वायरलेस है नेटवर्क ।  जिस प्रकार नेटवर्क के माध्यम से बिना वायर के मोबाइल कनेक्ट कर संचालित किए जाते हैं ।‌ इसी प्रकार तेरापंथ धर्म संघ में भी वायरलेस रूपी नेटवर्क का संचालन किया जा रहा है इसके हेड है आचार्य श्री महाश्रमण जी  । जो तीनो लोक को जोड़ने की क्षमता रखते है । उस नेटवर्क के मैनेजर हैं  साध्वी श्री पंकज श्री जी व साध्वी प्रबलयशा श्री जी , जिनका आध्यात्मिक मिलन कल्याणपुरा मे हुआ है।‌ साध्वी श्री शारदा प्रभा जी ने भी धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस पंचम परिकाल में जिन शासन प्राप्त हुआ है और तेरापंथ धर्मसंघ मिला है इस संघ के अभिनेता एक ही आचार्य हैं । उनमें अपार ऊर्जा और शक्ति है ।‌ प्रत्येक शिष्य अपने आचार्य की आराधना करता है। जो शिष्य , गुरु की आज्ञा का अनुसरण करता है उसमें ऊर्जा और शक्ति की बढ़ोतरी होती है ।

साध्वी प्रबलयशा जी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेरापंथ धर्म संघ एक गौरवशाली धर्म संघ और एक गुरु इंगित अनुसार पूरा धर्मसंघ संचालित होता है तेरापंथ धर्म संघ में आज्ञा, मर्यादा ,अनुशासन, ज्ञान ,दर्शन ,चरित्र , तप का विशेष महत्व है । साध्वी श्री जी ने यह भी बताया कि जीना है तो वर्तमान में जीना चाहिए अतीत और भविष्य में नहीं जीना चाहिए ।‌ उदाहरण देते हुए बताया कि तीन मित्रों ने खीर बनाई और खाई ।‌उसके पश्चात थोड़ी सी खीर बचने पर तीनों ने निर्णय लिया कि जिसे सबसे अच्छा स्वपन आएगा , वह बची हुई खीर खाएगा । दो मित्रों को नींद आ गई तथा तीसरा मित्र बची हुई भी खीर खाकर सो गया ।‌जब सुबह तीनों मित्र उठे, तो पहले मित्र ने बताया कि उसे स्वप्न में भगवान श्री राम आए और अयोध्या में घूमाने ले गए ।‌ दूसरे मित्र ने बताया कि उसके स्वप्न मे भगवान श्री कृष्ण आए और मथुरा और वृंदावन घूमाने ले गए तथा तीसरे मित्र ने बताया कि रात को हनुमान जी आए और गदा लेकर बोले ,  खीर खा लो , नहीं तो इस गदे से तुम्हारी पिटाई करुंगा । इसलिए मैंने वह खीर खा ली । इसलिए कहा गया है कि वर्तमान में ही जीना चाहिए । साध्वी पंकज श्री जी ने भी धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साध्वी प्रबलयशा जी से मिलकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई तथा उन्होंने गुरु की महिमा का वर्णन भी किया है । तेरापंथ धर्म संघ में स्वस्थ परंपरा है आध्यात्मिक मिलन होना ।‌  उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार  टीमटीमाते से तारे नील गगन में होते हैं वैसे ही तारे भिक्षु संघ में भी होते हैं । कार्यक्रम के अंत में भी साध्वी वृंद द्वारा सुंदर गीतिका के माध्यम से समापन किया गया ।‌ कार्यक्रम की इसी कड़ी में तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेश सेठिया व सचिव प्रदीप पीपाड़ा जी ने मालवा सभा अध्यक्ष संजय गांधी, मालवा सभा सचिव अरुण श्रीमाल ,पेटलावद तेरापंथ सभा अध्यक्ष नरेंद्र पालरेचा, झाबुआ तेरापंथ अध्यक्ष मितेश गादीया, मेघनगर से महेश मेहता , रायपुरिया सभा से ज्ञानमल मूणत आदि अनेक सभा सदस्यों का बेच लगाकर व अणुव्रत समिति कैलेंडर भेंटकर सम्मान किया । कार्यक्रम का सफल संचालन साध्वी सुयशप्रभा ने किया व आभार कल्याणपूरा से शीतल भंडारी ने किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ45 minutes ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ48 minutes ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ3 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ4 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

झाबुआ5 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024*/ “Prime Minister’s Awards for Excellence in Public Administration-2024”

*सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!