Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर् कार्यालय झाबुआ के सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न.                                      पेटलावाद bmo की अभद्रता पर जाँच समिति गठित

Published

on

झाबुआ (मनोज अरोड़ा वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट)  कलेक्टर् कार्यालय झाबुआ के सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न के अंतर्गत प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड पेटलावद द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में योजनाओं व कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान संतोषजनक जवाब न देने के फल स्वरुप जिला प्रशासन द्वारा आयुक्त इंदौर संभाग को पत्र के माध्यम से दिए गए प्रतिवेदन के उत्तर में आयुक्त इंदौर संभाग द्वारा आदेश पारित करते हुए प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड पेटलावद के कार्यों की समीक्षा हेतु चार सदस्यी जांच दल गठित किया है जांच दल को 5 मार्च तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना हैजानकारी के अनुसार 21 फरवरी शाम 4:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया था जिसमें स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजना में एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जानी थी इसी दौरान विकासखंड पेटलावद अंतर्गत शेष आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की संख्या में भिन्नता होने से डॉक्टर सुरेश कटारा प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विकासखंड पेटलावद जिला झाबुआ से इस बारे में जानकारी या चर्चा करने पर डॉक्टर कटारा द्वारा संतोषजनक उत्तर ना देते हुए बैठक में अभद्रता की गई जिसमें बैठक में व्यवधान उत्पन्न हुआ डॉक्टर कटारा द्वारा बैठक में अभद्रता अशोभनीय व शासकीय सेवक से अपेक्षित ना होकर और अमर्यादित था डॉक्टर कटारा के इसी कार्य प्रणाली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 21 फरवरी को पत्र क्रमांक/ 1341/ स्थापना/ 2025 के माध्यम से कार्यालय आयुक्त इंदौर संभाग को अवगत कराया गया था पत्र के प्रतिवेदन के उत्तर में कार्यालय आयुक्त इंदौर संभाग द्वारा 24 फरवरी को पत्र क्रमांक /504/ 6- वी-स्थापना 2025 के माध्यम से एक आदेश पारित किया गया जिसमें डॉक्टर सुरेश कटारा द्वारा बैठक के दौरान की गई अभद्रता कार्य प्रणाली में कार्यों की विस्तृत जांच हेतु चार सदस्य दल का गठन किया गया इस दल में हरिशंकर विश्वकर्मा डिप्टी कलेक्टर झाबुआ डॉक्टर पूर्णिमा गडरिया संयुक्त संचालक कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर दो भारत सिंह बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ डॉक्टर सोनिया लाल उपसंचालक स्वास्थ्य क्षेत्र संचालक स्वास्थ्य सेवा इंदौर संभाग इंदौर इस जांच दल को 27 फरवरी से 4 मार्च तक जांच कर 5 मार्च को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!