Connect with us

झाबुआ

एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में झाबुआ के गुलाब गुंडिया ने जीता सिल्वर मेडल

Published

on

कोच सुशील बाजपेयी के मार्गदर्शन में पाई सफलता, जिले में हर्ष का माहौल

Gulab gundiya

सूरत (गुजरात), 23 फरवरी 2025 – गुजरात पुलिस द्वारा आयोजित एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में झाबुआ जिले के गुलाब गुंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि के साथ उन्होंने जिले का नाम रोशन किया और खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा बने।

गुलाब गुंडिया ने कोच सुशील बाजपेयी को दिया सफलता का श्रेय

अपनी इस जीत पर गुलाब गुंडिया ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके कोच सुशील बाजपेयी का अहम योगदान है। सुशील बाजपेयी स्वयं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता हैं और खेल के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण ने गुलाब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

गुलाब ने बताया कि जय बजरंग व्यायामशाला, सालों से निशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहा है, जहां सुशील बाजपेयी अपने अनुभव और तकनीकी ज्ञान से खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“मुझे गर्व है कि मैं अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे कोच का सबसे बड़ा योगदान है। वे खुद भी खेलों में सक्रिय हैं और हमें लगातार प्रेरित कर रहे हैं।”

जिले में खुशी की लहर, कोच सुशील बाजपेयी को भी बधाइयां

गुलाब गुंडिया की इस उपलब्धि से झाबुआ जिले में हर्ष का माहौल है। जिले के खेल प्रेमियों, स्थानीय निवासियों और गणमान्य लोगों ने गुलाब के साथ-साथ उनके कोच सुशील बाजपेयी को भी बधाइयां दीं। लोगों का कहना है कि झाबुआ जैसे छोटे जिले से खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना गर्व की बात है और इसमें सुशील बाजपेयी जैसे समर्पित प्रशिक्षकों की अहम भूमिका है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जय बजरंग व्यायामशाला, सालों से खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर सुशील बाजपेयी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहे हैं, जिससे जिले से कई और खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा

गुलाब गुंडिया की यह उपलब्धि झाबुआ के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। जिले के युवा अब खेलों को लेकर अधिक जागरूक हो रहे हैं और कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयासरत हैं।

गुलाब गुंडिया की इस उपलब्धि ने झाबुआ जिले को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाई है। उनके संघर्ष, मेहनत और कोच सुशील बाजपेयी के मार्गदर्शन में भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। जिलेवासियों को अब इस युवा एथलीट से और भी बड़ी उपलब्धियों की आस है।

इस बारे में अन्य जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के चंदर सिंह चंदेल एवं राजेश बरिया ने दी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!