Connect with us

झाबुआ

भाजपा के राज में रामा ब्लॉक का कर्मचारी अज्जू , सप्लायर से ठेकेदार भी बन गया है …..

Published

on

झाबुआ – जिले में भाजपा के राज में जहां एक और शासकीय कर्मचारी वर्षों से सप्लायर बनकर कार्य कर रहा है और अब तो संभवत ठेकेदारी भी कर रहा है किसी और के नाम से । वहीं दूसरी ओर बाहरी लोग भी इस जिले में आकर शासन द्वारा प्रदत्त बजट को लूटने में लगे रहते हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह जिला बाहरी लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।

रामा विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में एक शख्स वर्षों से शासकीय नौकरी करते-करते हुए अब सप्लायर बन गया है सूत्रों का कहना है कि यह शख्स रिश्तेदार की किसी फर्म के माध्यम से रामा ब्लॉक के विभिन्न संकुल केंद्रो में सीमेंट , रेत , रंगाई पुताई के अलावा स्टेशनरी सामग्री सप्लाई विभिन्न शासकीय स्कूलों में वर्षों से करता आ रहा है और यदि कोई शिक्षक इसकी बात नहीं मानता है तो यह शख्स उन्हें ट्रांसफर की धमकी भी देता है और इस प्रकार यह शख्स आर्थिक लाभ कमाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है  । सूत्रों का कहना है कि यह शख्स प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने के साथ साथ सप्लायर भी है और इसका सप्लाई का व्यापार जोर शोर से चल रहा है और यह सप्लाई कार्य रिश्तेदारो या दोस्तों के नाम पर रजिस्टर फर्म के नाम पर कर रहा है और लाखों के वारे-न्यारे कर रहा है  । साथ ही वर्तमान में मनमाने तौर पर कार्य कर रहा । जानकारों का कहना है कि यह शख्स जिले के ही कालापीपल में कोई निर्माण कार्य का ठेका भी अपने किसी मित्र या रिश्तेदार के नाम से ले रखा है और इस कार्य को देखने के लिए आए दिन यह शख्स यहां आता रहता है । इस प्रकार यह शख्स अज्जू  बाबू से सप्लायर व‌ सप्लायर से ठेकेदार बन गया है । भाजपा के राज में इस तरह यह छोटा सा शख्स सप्लायर व ठेकेदार बन गया है । यह गहन चिंतन का विषय है । भाजपा को चाहिए कि इस तरह के सप्लायर व ठेकेदार को लेकर कोई कसावट करें  , ताकि फर्जी तरीके से कार्य कर, यह सप्लायर व ठेकेदार शासन प्रशासन की छवि को धूमिल न करें ।  वही किसी आवेदक ने रामा ब्लॉक के अंतर्गत समस्त संकूल केन्द्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में सामग्री खरीदी व अन्य भूगतान के समस्त बिल व वाउचर की जानकारी जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक ,सत्य प्रतिलिपि सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग , झाबुआ से जानकारी मांगी है । संबंधित विभाग द्वारा 10 मार्च को समस्त संकुल केंद्र के प्राचार्य विकास खण्ड रामा को उक्त जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पत्र क्रमांक/सूअअ/2025/ 2121 जारी किया गया है । जिसकी एक प्रतिलिपि खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड रामा को भी दी गई है । देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिए गए आदेश का पालन संकुल प्राचार्य करेंगे या फिर गुमराह करेंगे… यह देखना दिलचस्प होगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!