Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर ने सीडब्ल्यूएसएस हॉस्ट‌ल के बच्चों संग होली मनायी

Published

on

झाबुआ 13 मार्च 2025। कलेक्टर नेहा मीना ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र प्रांगण में स्थित सीडब्ल्यूएसएन होस्टल के मूक-बधिर बच्चों के संग होली का पर्व मनाया। कलेक्टर नेहा मीना ने हर त्यौहार पर सीडब्ल्यूएसएन होस्टल में दिव्यांग बच्चों के साथ मनायी जाने वाली परम्परा को जारी रखा। आपको बता दें कि कलेक्टर नेहा मीना हर पर्व-त्यौहार एवं शुभ अवसर को सीडब्ल्यूएसएन के बच्चों के साथ जरूर मनाते है। कलेक्टर ने हॉस्टल के बच्चो को सांकेतिक भाषा में होली की शुभकामनाएँ दी। बच्चों ने भी साइन लैंग्वेज मे कलेक्टर को होली की शुभकामनाए दी और धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर नेहा मीना ने बच्चों को ऑर्गेनिक रंग लगाकर होली खेली जो कि आजीविका मिशन के समूहों की दीदीयों द्वारा पलाश के फूलों से बनाये गये है। कलेक्टर को अपने बीच पाकर सभी बच्चे बड़े उत्साहित नजर आए और सभी ने मिल जमकर होली का आनन्द लिया। होली का यह नजारा देखते ही बनता था बच्चों के साथ सभी ने बच्चे बनकर होली खेली। कलेक्टर ने बच्चों को पिचकारी भेंट की उन्हें मिठाई भी खिलाई। होली के अवकाश के दौरान घर लेजाने लिए के कुछ बच्चों के माता - पिता आए हुए थे जिनसे कलेक्टर ने चर्चा कर उन्हे भी रंग लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी। समस्त बच्चों ने आनन्दित होकर कलेक्टर को धन्यवाद दिया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अवनधती प्रधान, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज सांवले, संचालक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र श्री शेलेन्द्र राठौर एंव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!