Connect with us

झाबुआ

जैन मदिंर मे हुई चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Published

on





घटना का संक्षिप्त विवरण – घटना दिनांक 10-11.04.2025 की दरमीयानी रात को ग्राम पिटोल छोटी स्थित जैन मदिरं मे अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर का नकुचा व ताला तोड़कर उसमे रखे 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा व 02 पीतल की छोटी प्रतिमा व 01 पीतल की आरती व थाल, भागवान के आर्टिफिश्यल आभुषण व 06 आर्टिफिश्यल छत्र, 02 दान पेटी जिसमे रखे नकदी 10,000 रूपये नहीं थे। फरियादी जय पिता मनोहर लाल भण्डारी निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे अप.क्रं.266/25 धारा 305 बीएनएस का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा कुछ विशेष बिंदुओं पर कार्य करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अअपु महोदय श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे के नेतृत्व में टीमों का गठन कर पिटोल जैन मदिरं मे हुई चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कोतवाली झाबुआ एवं चौकी पिटोल की टीम द्वारा अप. क्रं. 266/2025 धारा 305 बीएनएस के आरोपीगण दिनेश पिता बदिया डामोर निवासी ग्राम कयडावद बडी थाना कोतवाली झाबुआ एवं कालु पिता पारू भुरिया निवासी ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया जाकर जैन मदिंर पिटोल मे चौरी गया माल दो हार एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टामी,व दान पेटी से चुराये हुये रूपये मे से हिस्से मे आये रूपये नकदी 520 रूपये  को  बरामद किया । 

जप्त मश्रुका – दो हार एवं घटना मे प्रयुक्त एक लोहे की टामी,व दान पेटी से चुराये हुये रूपये मे से हिस्से मे आये रूपये नकदी 520 रूपये   को  बरामद किया । 

सहरानीय कार्य –निरी. रमेश चन्द्र भास्करे, उनि अशोक बघेल, सउनि.उमेश मकवाना, सउनि.ओमप्रकाश जोशी, सउनि.राजेश गुर्जर, ,प्र.आर.323 दिलीप डावर, आर.गणेश, आर.192 अजीत,आर.441 कैलश, आर.08 मुकेश ,आर.592 गोपाल का सराहनीय कार्य रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ19 hours ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ22 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ22 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ24 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ1 day ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!