Connect with us

झाबुआ

थाना कोतवाली झाबुआ को मिली बडी सफलता
अंधे कत्ल का 24 घंटे के अंदर पर्दाफास, आरोपी गिरफ्तार

Published

on




घटना दिनांक 26.04.2025 की रात्री 11 से 12 बजे के मध्य रात्री में मृतिका टीना पति दिलीप डामोर उम्र 26 साल नि. गोलाछोटी की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा धारदार हथियार से सिर व गले में चोंट पहुंचाकर मृतिका के घर के पास मैदान में कर दी थी जिसका जिला अस्पताल झाबुआ में पी.एम. करवाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं. 311/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने और आरोपी अज्ञात होने से पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल भा.पु.से. के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के पर्यवेक्षण मे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ श्री रुपरेखा यादव के निर्देशन मे थाना कोतवाली झाबुआ से एक टीम का गठन किया गया जिसे उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा के सतत् मार्गदर्शन मे पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के द्वारा अनुसंधान के दौरान मृतिका टीना के पति दिलीप डामोर से जानकारी लेते उसके द्वारा बताया कि मेरी पत्नी टीना और रागु पिता लच्छु डामोर निवासी गोलाछोटी के अवैध संबंध थे । मुझे शंका है कि मेरी पत्नी टीना की हत्या रागु डामोर ने की होगी । इसी आधार पर साक्ष्य एकत्रित कर संदेही रागु डामोर को राउण्डअप कर पुछताछ की गई शुरु शुरु मे तो रागु ने किसी भी बात से इंकार किया किन्तु जब बड़ी ही सूझबूझ से पुछताछ की गई तो वह ज्यादा देर गुमराह नही कर सका और उसने सारी सच्चाई बताते हुये बताया कि उसका टीना पति दिलीप उर्फ महेश से अवैध संबंध थे और मृतिका टीना ने आरोपी रागु को घटना की रात्री में अपने पास मिलने के लिये बुलाया । आरोपी रागु ने मना कर दिया कि मेरी सगाई हो चुकी है और अगले माह मई में मेरी शादी होने वाली हैं । तु अब मेरा पीछा छोड दे । मृतिका टीना ने बोला कि तु एक बार मेरे से मिल ले तो आरोपी रागु, टीना से मिलने गया दोनो टीना के घर के पीछे चरनोई की जमीन पर मिले, मृतिका टीना ने रागु पर दबाव बनाया की वह उसे रख ले किन्तु आरोपी रागु ने कहा की मेरी शादी होने वाली है, मैं नही रख सकता इसी बात पर दोनो मे झगडा हुआ व आरोपी रागु ने खजूर के पेड से सिंगी निकालने के हथियार पांसडा से टीना के सिर मे, गले पर, चहरे पर और कान के पीछे चोट पहुचाकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना मे उपयोग किया गया हथियार पांसडा जप्त कर लिया गया है। 
इस उल्लेखनीय कार्य मे उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, निरी. आर.सी. भास्करे, उप निरी. अश्फाक खान, उप निरी दिलीप वर्मा, सउनि प्रवीण पाल, सउनि जशवंतसिंह डावर, आर.516 चन्द्रभानसिंह एवं सायबर सेल के आरक्षक राकेश, सुरेश का योगदान सराहनीय रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!