Connect with us

झाबुआ

विहार धाम फूलमाल में हुआ वर्षीतप के तपस्वीयों का बहुमान
  धोल धमाको के साथ अक्षत बरसाकर की आगवानी

Published

on


  झाबुआ  शहर के समीपस्थ lग्राम फूलमाल  स्थित श्री विघ्नहरा आशापूरा धाम में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर थांदला में पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री जिनेन्द्र मुनि ज़ी के सानिध्य में बहुत भव्य पारणा महोत्सव संम्पन्न हुआ उक्त महोत्सव में पारणा करने के पश्चात इंदौर,करही, बगोद,
  आदि स्थानों से पधारे वर्षीतप के तपस्वियों का फुलमाल विहार धाम पर ढोल धमाकों के साथ एवं अक्षत बरसाकर तपस्वीयों की भव्य अगवानी कर  उनके इस दीर्घ तप की अनुमोदना की
    उक्त जानकारी देते हुए सच के मीडिया प्रभारी रिंकू रुणवाल ने बताया कि आज थांदला  शहर में परम पूज्य जिनेंद्र मुनि जी के सानिध्य में आयोजित पारणा महोत्सव में पारणा करने के पश्चात पधारे तपस्वीयों का फूलमाल विहार धाम पर बहुत ही हर्ष ओर उल्लास के साथ स्वागत कर उनका अभिनन्दन किया
   सम्मान समारोह के प्रारम्भ ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.यशवंत भंडारी ने अपने सरगर्भित    उदबोधन में कहा कि भारत
के सबसे पुराने जिन शासन के सबसे प्राचीन एवं सबसे बडा तप वर्षीतप को माना गया है, इस तप का प्रारंभ प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ में अपनी दीक्षा के साथ लिए अभिग्रह से शुरू किया था जो 400 दिवस चला, इस अवधि में स्वयं भगवान निराहार् रहे तथा आज के शुभ दिन हस्तिनापुर नगरी ने उनके प्रपोत्र श्री श्रेयांश कुमार द्वारा  इक्षु रस से पारणा कराकर उनके अभिग्रह को पूर्ण किया था तब से लेकर आज तक पुरे जैन समाज में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में तपस्वियों द्वारा यह तप किया जाता है, इसमें तपस्वी 2 वर्ष 80दिन में 4oo दिन उपवास रखकर
  प्रभु श्री आदिनाथ ज़ी द्वारा किए गए तप का अनुशरण करते हैं आज इसी के क्रम में इंदौर, बगोद करही आदि क्षेत्र से  पधारे तपस्वियों का विहार धाम में आगमन से हम सब धन्य हो गये,आपके इस दीर्घ तप हम सब बहुत-बहुत अनुमोदना करते हैं
   “सभी तपस्वीयों का ट्रस्ट द्वारा किया गया बहुमान “
   इस अवसर पर सर्वप्रथम इंदौर से पधारे अशोक जी जैन का बहुमन ट्रस्ट के सचिव सुनील संघवी, ट्रस्टी
वितराग जैन, प्रियेश कोठारी सुरेशचंद्र जैन सर द्वारा तिलक लगाकर, साफा पहनाकर एवं साल श्रीफल भेंटकर बहुमान किया इसी क्रम में श्री मती प्रेमलता ज़ी सांड का बहुमान श्री मती ममता जैन एवं नेहा जैन ने श्रीमती रेखा जैन का बहुमान श्रीमती चंद्रकांता बैन रिंगनोद, श्रीमती बिंदु भंडारी ने  बहुमान किया, श्रीमती
वर्षा जैन बागोद का बहुमान श्रीमती श्वेता भंडारी एवं कुमारी हिया तथा धापू बेन इंदौर ने किया, तपस्वियों के बहुमान के पश्चात भंडारी परिवार की और उपस्थित सभी जनों संघ पूजा की गई ,
   इस कार्यक्रम में इंदौर से श्री दिलीप जी बोहरा, सुनील ज़ी जैन,राजेश बंटी जैन, महाराष्ट्र से अमित ज़ी जैन, खेतिया से मुकेश टाटिया बगोद से कपूर चंद सांड, प्रवीण ज़ी सांड,  सनावद से विनोद ज़ी जैन  सहित कई स्थानों से तप अनुमोदनार्थ स्नेहीजन भी पधारे, कार्यक्रम का संचालन निखिल भंडारी ने किया, आभार प्रियेश कोठारी ने माना

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!