Connect with us

DHAR

ग्रीष्मकालीन शिविर का समारोहपूर्वक हुआ समापन, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने की सहभागिता, विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में की अनेक चीजों की बिक्री,

Published

on


     धार, एक मई 2025/  जिला मुख्यालय स्थित सीएम राइज विद्यालय में विगत दिवस ग्यारह दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समारोहपूर्वक समापन किया गया। अंतिम दिन समापन समारोह में लग़भग तीन सौ से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने ग्यारह दिनों में स्वयं के द्वारा बनाई गई चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बनाए गए सामान का विक्रय भी किया। रोजाना बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं पालकों की उपस्थिति ने शिविर को अविस्मरणीय बना दिया।
       समापन समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ पूजन अर्चन कर किया। प्राचार्य डॉ  मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर से विद्यार्थियों में रचनात्मकता की भावना विकसित हुई है। साथ ही शिविर में व्यर्थ की चीजों से दैनिक उपयोग की वस्तुओं के निर्माण करने और उन्हें प्रदर्शनी में बेचने से उनमें स्वावलंबी बनने का कौशल भी विकसित हुआ है। इस अवसर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप कॉपी पेन एवं प्रमाण पत्र दिए। समापन समारोह में जनपद शिक्षा केंद्र के बीआरसी भरतराज राठौर  और बीएसी देवेंद्र दीक्षित भी मौजूद रहे।

आमजनों, पालकों एवं छात्रों ने शिविर को सराहा
      शिविर में भाग लेने वाले केंद्रीय विद्यालय के छात्र अयांश मुकाती ने बताया कि उसने जो गतिविधियां शिविर में की हैं वे अन्य स्कूलों में नहीं होती हैं, उसने शिविर से बहुत कुछ सीखा है। इसी प्रकार टैलेंट पब्लिक स्कूल धार के छात्र समर्थ पटेल ने शिविर में होने वाली गतिविधियों को बहुत अच्छा बताया। सीएम राइज विद्यालय धार की छात्रा कु माधुरी ठाकुर ने बताया कि उसने शिविर में उसने क्राफ्ट और आर्ट का काम सीखा। पालक नाहर सिंह, आशीष मेहरा, अजय पाटीदार, प्रवीण वर्मा, हरिओम प्रजापति आदि ने बताया कि उनके बालको ने ग्यारह दिन में शिविर में बहुत रुचि से अनेकों वस्तुओं को बनाना सीखा, मांडने बनाए, मूर्तिया बनाई और गमलों पर पेंटिंग की है।

विद्यार्थियों को मिला विशेष भोज
    समापन समारोह वाले दिन तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को धार की एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार के द्वारा विशेष भोज दिया गया। साथ ही पुरस्कार हेतु कॉपियां और पेन भी उपलब्ध करवाए गए। जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी प्रदीप खरे ने भी विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार उपलब्ध कराए। धार बीआरसी भरतराज राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों के लिए एक दिन का विशेष भोज दिया।

प्रदर्शनी में प्रदर्शित चीजों को खरीदा गया
     11 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान विद्यार्थियों के अनेकों रोजगारपरक वस्तुओं का निर्माण बेकार की सामग्री से किया और अंतिम दिन प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया।  प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने सुतली से बने डोरमेट, बांस से बनाई गई डलिया, पंखे,  सजावट के समान, मिट्टी से बनाए गए गणेश जी, गुलदस्ते, कलरफुल मटकियां, गोबर से बनी अगरबत्तियां व लकड़ी, कपड़े पर आर्ट कर बनाए मेजपोश आदि का निर्माण किया एवं प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर विक्रय के लिए रखा। इन सभी वस्तुओं की प्रदर्शनी देखने के बाद आमजनों, पालकों ने बहुत सी चीजें खरीदी और मुक्तकंठ से शिविर की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सोनी शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन हेमंत कोष्ठी ने माना

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!