Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – उदित भंडारी ने 12 वी में 85 % अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया

Published

on

झाबुआ – माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने मंगलवार को हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं इस बार झाबुआ जिले ने भी नया कीर्तिमान रचते हुए पूरे इंदौर संभाग में परिणाम के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी कड़ी में झाबुआ के शारदा विद्या मंदिर का एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा । विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम 94.4 % और कक्षा दसवीं का परिणाम 93.75% रहा । वहीं इसी कड़ी  में कक्षा 12वीं में उदित भंडारी ( PCM ) ने 85 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उदित ने चार विषय में विशेष योग्यता भी प्राप्त की है । उदित ने सभी संकायों में सबसे अधिक अंक लाकर टॉपर विधार्थी बना । उदित मूल रूप से झाबुआ जिले के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी और रूपकली सिल्क एंपोरियम के संस्थापक अशोक भंडारी के सुपौत्र हैं और विपिन भंडारी का पुत्र हैं उदित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता और स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया है जिनके सतत मार्गदर्शन में उदित उत्कृष्ट परिणाम देने में सफल रहा है उदित अब बीटेक की पढ़ाई की और अग्रसर हो रहा है और भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है । उदित की इस सफलता पर श्री मालवा जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज कल्याण समिति अध्यक्ष संजय गांधी व सचिव अरुण श्रीमाल , पूर्व नपं अध्यक्ष पेटलावद से विनोद भंडारी व संगीता भंडारी , तेरापंथ महासभा के आंचलिक प्रभारी दिलीप भंडारी, तेरापंथ सभा के वरिष्ठ सुश्रावक ताराचंद गादिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष मितेश गादिया, जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री अध्यक्ष प्रतीक मेहता , सचिव अभिषेक कटकानी , ज्ञानशाला प्रकोष्ठ से श्रीमती हंसा गादिया, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज अरोरा , तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष राधेश्याम पटेल आदि अनेक परिवारजनों, ईष्ट मित्रों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की व उज्जवल भविष्य की कामना की ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!