Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली गई

Published

on


*
          झाबुआ 24 मई 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली गई। बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य, हाई रिस्क महिलाओं का चिन्हांकन एवं प्रबंधन, मातृ मृत्यु दर की समीक्षा, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना,  शिशु स्वास्थ्य अंतर्गत टीकाकरण, शिशु मृत्यु की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना, प्रसुति सहायता योजना, सिकल सेल स्क्रीनिंग, कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, आयुष्मान भारत कार्यक्रम, ईसंजीवनी कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उम्मूलन कार्यक्रम, आरबीएके कार्यक्रम, एनआरसी कार्यक्रम, डायलिसिस, तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गई ।
         
बैठक में कलेक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की विकासखंडवार समीक्षा की । जिसमें मेघनगर बीएमओ की प्रगति खराब होने से नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं में होने वाले एनीमिया की समीक्षा कर हाय रिस्क में आने वाली महिलाओं को चिन्हित कर उनका फॉलोअप करने के निर्देश दिए।गंभीर एनीमिया के चिन्हांकन में कमी पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कोई कर्मचारी कार्य नहीं कर रहा है तो उस पर कार्यवाही करें। इसी के साथ ही कैलेंडर तैयार कर ब्लॉक लेवल की बैठक आयोजित करने किए जाने के निर्देश दिए। आयरन की गोलियां दी जाए । समस्त बीएमओ को कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ की उपस्थिति सुनिश्चित करें।बारिश के समय को दृष्टिगत रखते हुये कर्मचारियो की उपस्थिति मुख्यालय पर सुनिश्चित करें।आने वाले 2 माह जमीनी अमला सक्रिय रहे ।
         
कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त गर्भवती महिलाओ को प्रथम त्रेमास में पंजीयन अनिवार्य रूप से करके अनमोल पोर्टल पर पंजीयन कर स्वास्थ्य सेवाये प्रदान करे । सभी बच्चो का टीकाकरण करके युविन पोर्टल पर इन्ट्री करना सुनिश्चित करे । कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे है । मीजल्स प्रकरणो की पहचान करके रिर्पोटिग करना सुनिष्चित करे । लक्ष्य अनुसार प्रसव केन्द्रो पर संस्थागत प्रसव करवाना सुनिश्चित करे । जिन प्रसव केन्द्रो की उपलब्धि कम है उनकी बीएमओ स्वयं विजिट करके समीक्षा करे । गंभीर कुपोषित बच्चों की समीक्षा कर कहा कि  गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर नेहा मीना ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग विकासखण्ड स्तर एवं सेक्टर स्तर पर बैठकें आयोजित करें। सभी सेन्टरो पर आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें । जिन कर्मचारियो ने अच्छा कार्य किया है उन्हे प्रशंसा पत्र प्रदान करें । प्रत्येक गर्भवती माता को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस के दिन चेकअप कराये ।  आरबीएसके कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित बच्चो को सर्जरी सेवाएं प्रदान करे । कैलेण्डर बनाकर समस्त पात्र हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड बनाये । 
          
दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएस बघेल,  सिविल सर्जन डाॅ एमएल मालवीया,  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री आरएस बघेल,  जिला आयुष अधिकारी डाॅ प्रमीला चौहान एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!