Connect with us

झाबुआ

इंडियन नेषनल कराते कोच जयदेव शर्मा ने भारत सहित विष्व की मातृ शक्तियों को आॅनलाईन सिखाएं आत्म निर्भर बनने के गुर, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने किया आॅनलाईन वर्कषाॅप का आयोजन

Published

on


झाबुआ। देष सहित संपूर्ण विष्व में वर्तमान में जो महिलाओंे पर तरह-तरह के क्राईम (अपराध) तेजी से बढ़े रहे है। जिसके कारण महिला वर्ग अपने आपको असुरक्षित एवं असहाय महसूस करता है, लेकिन महिलाएं चाहे तो उनके साथ होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों से बचने के लिए वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है। आज मातृ शक्तियां ना केवल गृहिणी होकर हर विद्या, प्रतिस्पर्धा के साथ हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहीं है। उन्हें आत्मनिर्भर होकर अपनी सुरक्षा स्वयं करना भी आवष्यक है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ की ओर अभिनव आयोेजन, वर्तमान में कोरोनाकाल, कोविड-19 के प्रकोप के दृष्टिगत निःषुल्क आॅनलाईन ही महिलाओं की आत्म सुरक्षा एवं आत्म निर्भरता के लिए 27 सितंबर, रविवार को दोपहर 1 बजे से आॅनलाईन कार्यषाला का आयोजन स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में किया गया। इससे पूर्व आॅनलाईन कार्यषाला में देष सहित विष्व की मातृ शक्तियों को प्रषिक्षण देने के लिए भोपाल से पधारे इंडियन नेषनल कराते कोच जयदेव शर्मा (विष्वामित्र अवार्ड सम्मानित) एवं करातेे के अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी (एकलव्य अवार्ड से सम्मानित) पलाॅष समाधिया, षिवपुरी तथा मप्र के समन्वयक (मुथाई) के संतोष राठौर का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सीनियर रोटेरियन एवं कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सचिव एवं कराते कोच सूर्यप्रताप सिंह, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने किया। वहीं सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की ओर से अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, सचिव नेहा संघवी, सदस्य शैफाली श्रीमाल एवं इन्वहरव्हील ‘क्लब’ मेेन की संस्थापक और आयोजक संस्था की संरक्षक ज्योति रांका द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर भावभरा स्वागत किया।
सवां घंटे तक सत््त दिया प्र्रषिक्षण
बाद आयोजित वर्कषाॅप में जयदेव शर्मा के साथ पलाॅष समाधिया एवं संतोष राठौर द्वारा सहयोगी के रूप में सत्त प्रेक्टीकल एवं थ्योरी के माध्यम से महिलाएं किस तरह अपनी सुरक्षा स्वयं करे, वह किस तरह आत्मनिर्भर बने, उनके साथ ही यदि उनके साथ छेड़छाड़, छीनाझपटी या किसी प्रकार का भी कोई अत्याचार या शोषण होता है, तो उससे कैसे बचा जाए, इसकी विस्तृत जानकारी र्दी। यह कार्यक्रम आॅनलाईन देष एवं विदेषों की भी करीब 400 महिलाओं ने एकसाथ मोबाईल पर तथा अन्य संसाधनों से जूम एप के माध्यम से आॅनलाईन देेखा और इसकी जमकर सराहना की। आॅनलाईन प्रषिक्षण दोपहर 1 बजे से सवां 2 बजे तक चला। जिसको सफल बनाने में विषेष सहयोग करातेे एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, सह-सचिव बादल पांडे, सदस्यों में राहुल चैहान एवं आायुष चैहान आदि का रहा।
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं आयोजकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए
कार्यक्रम के समापन पर बाहर से पधारे अतिथियों का सफलतम प्रषिक्षण देने पर आयोजक संस्था की ओर सेे झाबुआ जिले की संस्कृति के अनुरूप उन्हेें आदिवासी गुंडिया भेंट की गई। वहीं रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से सभी अतिथियों के साथ विषेष सहयोेगियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम का संचंालन सीनियर रोटेरियन उमंग सक्सेना ने किया एवं अंत में ंआभार आयोेजक सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी ने माना। अध्यक्ष भूमिका ने बताया कि इस आॅनलाई्रन वर्कषाप में सम्मिलित होनेे वाली समस्त मातृ शक्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप आॅनलाईन ही ई-प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!