Connect with us

अपना MP

पूर्व झाबुआ केंद्र के प्रभारी रहे प्रांत मंत्री निलेष सोलंकी को दी गई विदाई

Published

on

अभाविप के विभाग संगठन मंत्री के रूप मंे राकेष सहरिया देखेंगे झाबुआ का प्रभार, पूर्व झाबुआ केंद्र के प्रभारी रहे प्रांत मंत्री निलेष सोलंकी को दी गई विदाई
डाॅ. कंचन चैहान को बनाया गया अभाविप का झाबुआ नगर अध्यक्ष
डाॅ. चैहान ने नगर की संपूर्ण कार्यकारिणी की गठित
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला स्तर की बैठक का आयोजन 31 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 1.30 बजे से स्थानीय कुरैषी कपाउंड स्थित आरएसएस कार्यालय के सभा कक्ष में हुआ। जिसमंे मुख्य रूप से अभाविप के प्रांत मंत्री, मध्य भारत निलेष सोलंकी का विदाई समारोह एवं विभाग संगठन मंत्री राकेष सहरिया को झाबुआ कंेद्र का प्रभार देने पर उनका स्वागत समारोह के साथ ही इस अवसर पर अभाविप की झाबुआ नगर इकाई का भी पुर्नगठन किया गया। जिसमंे अध्यक्ष वरिष्ठ षिक्षाविद् शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम बिलिडोज की प्राचार्या डाॅ. कंचन चैहान को झाबुआ नगर अध्यक्ष का दायित्व सर्व-सम्मति से सौंपा गया। बाद डाॅ. कचंन चैहान ने पूरी झाबुआ नगर की कार्यकारिणी की घोषणा की।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मंे अभाविप की विभाग प्रमुख श्रीमती सीमा त्रिवेदी उपस्थित थी। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने अभाविप के प्रांत मंत्री निलेष सोलंकी, विभाग संगठन मंत्री राकेष सहरिया, विभाग संयोजक आलीराजपुर विनय चैहान, अभाविप की नवीन झाबुआ अध्यक्ष डाॅ. कंचन चैहान एवं नगर मंत्री दर्षन कहार मौजूद रहे। शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संबोधित करते परिषद् की श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने बताया कि आज जिला स्तर की यह वृहद बैठक इसलिए रखी गई है कि अभाविप के प्रांत मंत्री निलेष सोलंकी को मध्य भारत का प्रांत मंत्री बनाए जाने के साथ ही अब वह भोपाल कंेंद्र से ही परिषद् के पूरे मप्र का कार्यभार संभालेंगे। साथ ही पूर्व में जो षिवपुरी के विभाग संगठन मंत्री राकेष सहरिया थे, उन्हें झाबुआ केंद्र का प्रभार संभालन हेतु आला एवं उच्च पदाधिकारियों ने दायित्व सौंपा है। साथ ही आज झाबुआ नगर की पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी गठित की जा रहीं है। श्रीमती त्रिवेदी ने सभी नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपना कार्यभार संभालकर अभाविप के माध्यम से स्कूली एवं काॅलेज के छात्र-छात्राओं के हितार्थ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
राष्ट्र हित की भावना सदैव मुझमे विद्यमान रहेगी
झाबुआ जिले में रहने के दौरान प्रांत मंत्री निलेष सोलंकी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हेांने सदैव संगठन को ही सर्वोपरि माना। यहां के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआंे के तालमेल से इस जिले में परिषद् ने कई ऐतिहासिक कार्य किए और निरंतर ऊंचाईयों को छुआं। अभाविप के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सभी पदाधिकारियों का समान रूप से सहयोग मिला। मैने अपने जीवनकाल में सदै।व छात्र-छात्राओं के हितों के साथ राष्ट्रहित को ही सर्वोपरि माना है, जो आगे भी मानता रहूंगा। इस अवसर पर श्री सोलंकी के साथ बिताए हुए पलों और अनुभवांे को सभी के सम्मुख जिला संयोजक कापसिंह भूरिया, यष पंवार, प्रकाष पालिवाल, भरत व्यास, शैलेष पंवार आदि ने साझा किया।
नवीन विभाग संगठन मंत्री राकेष सहरिया का किया स्वागत
अभाविप के नवीन विभाग संगठन राकेष सहरिया को झाबुआ केंद्र का प्रभार देने पर उनका अतिथियांे ने पुष्पामाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकार तथा उपहार भेंटकर सम्मान किया। अपने सम्मान के प्रति उत्तर में श्री सहरिया ने कहा कि उन्हें परिषद् के राष्ट्रीय एवं प्रादेषिक पदाधिकारियों द्वारा जो झाबुआ जिला केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी लगनता के साथ बखूबी निर्वहन करंेगे।
झाबुआ नगर अध्यक्ष डाॅ. कंचन चैहान को बनाया
इस अवसर पर सभी की सर्वानुमति से झाबुआ नगर का अध्यक्ष डाॅ. कंचन चैहान को बनाया गया। वहीं नगर मंत्री का दायित्व पूर्व की तरह युवा दर्षन कहार संभालेंगे। पश्चात् नवीन अध्यक्ष डाॅ. कंचन ने झाबुआ नगर की कार्यकारिणी गठित करते हुए नगर उपाध्यक्ष के रूप में सचिन सेन, शैलेन्द्र पंवार, विनीत तिवारी, नगर सह-मंत्री खूषबू पांडे, रागिनी कटारा, शुभम राव, अभिषेक सोलंकी, कार्यालय मंत्री साकिब सैयद, सह-कार्यालय मंत्री दिव्यांष खपेड़, एसएफडी प्रमुख षिवानी पालिवाल, सह-प्रमुख मिताली पुरोहित, एसएफएस प्रमुख कलमसिंह सोलंकी, सह-एसएसएफ प्रमुख केसर जमरा, कला मंच प्रमुख गरिमा सोनी, सह-प्रमुख रिद्धी त्रिवेदी, महाविद्यालय प्रमुख हर्षित सिसौदिया, विद्यालय प्रमुख रोहित डामोर, छात्रावास प्रमुख अर्जुन भूरिया, एनएसएस प्रमुख कुसुम बबेरिया एवं खेल प्रमुख चंचल सोनी को मनोनीत किया गया।
ये रहेंगे कार्यकारिणी सदस्य
इसके अलावा नगर कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में वरखा कटारा, मोति डाबी, वैभव जैन, आषु पवार, संजू बिलवाल को सम्मिलित किया गया। विषेष आमंत्रित सदस्य में भरत व्यास, प्रकाष पालिवाल एवं अंजना राऊत रहंेगे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अभाविप के जिला प्रमुख मदनसिंह वसुनिया एवं जिला संयोजक कांपसिंह भूरिया ने किया तथा आभार नवीन नगर अध्यक्ष डाॅ. कचंन चैहान ने माना। कार्यक्रम में जिलेभर के अभाविप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

हब के सप्ताह 14 अन्तर्गत् ’’स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम’’ को राज्य स्तर से मिली सराहना****आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

झाबुआ1 hour ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

झाबुआ1 hour ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ4 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!