Connect with us

झाबुआ

नलों में प्रेशर नहीं होने से रामकृष्ण नगर के रहवासी परेशान…।

Published

on

झाबुआ – शहर में पानी की सप्लाई व्यवस्था बिगड़ने से शहर के रामकृष्ण नगर के रहवासी परेशान हो रहे हैं सीएमओ को मौखिक शिकायत के बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ और ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक जल प्रदाय व्यवस्था की जा रही है जिससे नलों में पानी में प्रेशर नहीं होने से रहवासीयो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और पानी के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है ।

झाबुआ शहर के कुछ वार्डों में जल प्रदाय व्यवस्था पीएचई विभाग द्वारा और कुछ वार्डों में नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रहा है पीएचई विभाग द्वारा जल प्रदाय व्यवस्था व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है लेकिन शहर के रामकृष्ण नगर में जल प्रदाय व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही है जिसमें ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक जल प्रदाय किया जा रहा है वार्ड वासियों के अनुसार जल प्रदाय के दौरान नलों में पानी का प्रेशर नहीं होने से पानी की काफी दिक्कतें आ रही है समय सीमा में जल प्रदाय होने से और नालों में प्रेशर नहीं होने से घरों में पानी भरना असंभव हो रहा है । कई बार आमजन को मोटर लगाकर पानी भरना पड़ रहा है । कई बार लाइट कटौती के कारण मोटर भी.नहीं लगा पा रहे हैं । जिससे पानी की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे वार्ड वासियों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है । वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि इसकी मौखिक शिकायत नगर पालिका सीएमओ को भी की गई और व्यवस्था में सुधार हेतु निवेदन भी किया गया । लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक जल प्रदाय कर लोगों को मूलभूत सुविधा से वंचित किया जा रहा है । वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि यदि जल्द इस व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उसकी एक लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को भी की जाएगी और ठेकेदार की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा । नगर परिषद का यह दायित्व है कि शहर में आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े और शिकायत आने पर तुरंत निराकरण किया जाए । कया नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देकर पानी के लिए हो रही जद्दोजहद के लिए कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह ठेकेदार यूं ही मनमानी करता रहेगा और वार्ड वासियों को परेशान करता रहेगा.।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 mins ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ3 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ3 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ3 hours ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

झाबुआ3 hours ago

कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!