Connect with us

झाबुआ

आओ सब सेहत बनाये सब मिलकर सायकल चलायें….

Published

on

झाबुआ,- । शारीरिक गतिविधि,खेलकूद को नागरिकों के दैनिक जीवन का एक अंग बनाने के लिए एवं सभी नागरिकों में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा फिट इण्डिया कैम्पेनिंग दिसम्बर 2020 – ’’फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज’’ के अन्तर्गत फिट इण्डिया सायक्लोथान का शुभारंभ मंगलवार को कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर कलेक्टर कार्यालय से किया गया। फिट इण्डिया सायक्लोथान कलेक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर पुलिस लाईन, राजगढ नाका, गोपाल कालोनी, भण्डारी पेट्रोल पम्प, ट्ंटया मामा चैराहा, काॅलेज मार्ग, राजवाडा चैक, बुनियादी शाला, उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान झाबुआ पर सम्पन्न हुई। फिट इंण्डिया सायक्लोथोन में लगभग 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया । ’’फिट इण्डिया सायक्लोथान 2020’’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फिट इण्डिया की ओर से ई- सर्टिफिकेट प्रदान किया जावेगा यह जानकारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजय सलाम ने दी ।

सायक्लोथोन का मुख्य आकर्षण जिला कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता रहें, अधिकारीद्वय के द्वारा सायक्लोथोन में स्वयं सायकिल चलाकर सभी युवाओं,खिलाडियांे का उत्साहवर्धन किया एवं फिटनेस का डोज-आधा घण्टा रोज के तहत सभी को फिट रहने का संदेश दिया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा उपस्थित युवाओ, खिलाडियों एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहियें, फिट इण्डिया कैम्पेनिंग 2020 अन्तर्गत यह बहुत अच्छी पहल हैं, जिले में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये ।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती, नायक तहसीलदार हर्षल बहरानी, कोषालय अधिकारी श्री मनोज सोलंकी, कुलदीप धबाई, नरेश पुरोहित, योगेश गुप्ता, अवलोक शर्मा, जयन्तीलाल परमार, जेवेन्द्र बोराडे, सूर्य प्रताप सिंह, कमल सोलंकी, राहुल चैहान, बादल पाण्डे, विजय बारिया, विजय गामड, भमरू मेडा फुलसिंह मुजाल्दे, दूले सिंह यातायात पुलिस झाबुआ एवं पैरामैडिकल स्टाफ आदि का सहयोग रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 mins ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

झाबुआ5 mins ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ3 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

झाबुआ3 hours ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!