Connect with us

झाबुआ

विशाल प्रभात फेरी के दौरान… जय जय सियाराम.. के जयकारो से गूंजा शहर…….

Published

on

झाबुआ- विश्व के करोड़ो हिन्दू जनों के लिए गौरव का क्षण है कि राम लल्ला का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है और इस मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग लिया जा रहा है इसी क्रम में झाबुआ में भी      अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए सहयोग निधि एकत्रित की जावेगी । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  निर्माण हेतु ,निधि संग्रहण के लिए 14 जनवरी को प्रभात फेरी निकाली गई ,जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई राजवाडा चौक स्थित राम मंदिर पर समाप्त हुई । प्रभात फेरी में लोगों से मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान में अपनी भूमिका  निभाने का आह्वान किया गया ।

जानकारी देते हुए डॉ वैभव सुराणा ने बताया कि श्री राम दरबार तीर्थ निर्माण व मंदिर निर्माण ,जनता के सहयोग से बनाया जाएगा । इसी कड़ी में जन जागरण के लिए निधि संग्रहण अभियान में सहयोग करने के लिए मकर संक्रांति पर्व पर प्रभात फेरी सुबह 7:00 बजे शहर के राजवाड़ा चौक स्थित श्री राम मंदिर से प्रारंभ हुई ,जो शहर के लक्ष्मीबाई मार्ग ,जैन मंदिर होते हुए बस स्टैंड, मेन बाजार ,आजाद चौक होते हुए पुनः राम मंदिर पर समाप्त हुई । विशाल अद्भुत अलौकिक, विराट प्रभात फेरी मैं शामिल होकर अपार जनमानस ने एकता का परिचय देते हुए सहयोग के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की । प्रभात फेरी में बच्चे ,मातृशक्ति ,युवा वर्ग , पुरुष वर्ग द्वारा पंक्तिबद्व चलते हुए ….. जय जय सियाराम के जयकारों से शहर की जनता को मंदिर निर्माण के लिए सहयोग के लिए आह्वान किया । प्रभात फेरी के दौरान महिलाओं का जन समूह द्वारा गीत …गोकुल में ढूंढा …..मथुरा में ढूंढा …..मेरा राम न जाने कहां गया …..लयबद्ब.गीतो से पूरे शहर का माहौल धर्ममय बना दिया । मातृशक्ति द्वारा विभिन्न धार्मिक गीतों के द्वारा शहर की जनता से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए , निधि संग्रहण व सहयोग के लिए आह्वान किया गया । युवा वर्ग द्वारा प्रभात फेरी के दौरान हाथों में भगवा झंडा लिए हुए….. जय जय सियाराम……के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान कर दिया । युवा वर्ग द्वारा…. अयोध्या तो झांकी है ….मथुरा , काशी बाकी है …… । कई युवा वर्ग तो साफा पहने हुए , हाथों में घंटी लिए हुए , बजाते हुए धार्मिक गीत गाते हुए प्रभात फेरी का हिस्सा बने । प्रभात फेरी अंत में श्रीमान राम मंदिर पर समाप्त हुई ,जहां पर आरती का आयोजन किया गया और उसके बाद प्रसादी का वितरण भी किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!