Connect with us

झाबुआ

झाबुआ जिले के आर.के.एस.के. साथिया का हुआ शत्-प्रतिशत् कोविड-19 टीकाकरण

Published

on

झाबुआ, 28 जून 2021। जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तर पर जुड़े 18 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर/किशोरी ‘’साथिया’’ ने स्वयं का शत्-प्रतिशत कोविड-19 टीका लगवाकर जनसमुदाय को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुल 362 साथिया ऐसे है जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, महा अभियान के दौरान 352 साथिया का प्रथम डोज वेक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। आदिवासी आंचल होने के कारण ग्रामीणों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगने वाले टीके को लेकर भ्रांतियां व्याप्त थी, इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यक्रम अंतर्गत जुडे परामर्शदाता एवं प्रशिक्षक ग्राम स्तर पर साथिया के साथ मिलकर घर-घर जाकर 20430 लोगों को कोविड-19 टीका लगवाने हेतु जागरूक करने का कार्य किया। जिसके तहत साथिया ने ग्राम की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कार्यक्रम के प्रशिक्षक एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पीले चावल रखकर टीका लगवाने हेतु अभियान चलाकर आव्हान किया साथ ही गांव में नारा लेखन कर कोरोना से बचाव के बारे जन-जागरूकता फैलाई। जिससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने आगे आकर कोविड-19 का टीकाकरण कराया। आज दिनांक तक साथियां एवं आरकेएसके टीम के द्वारा लगभग 7000 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है, जो कि कार्यक्रम के तहत एक बड़ी उपलब्धि है।
आज टीकाकरण महा अभियान के दौरान पेटलावद-रामा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री वालसिंह मेडा की उपस्थित में साथिया ने ग्राम झकेला में कोविड-19 का टीका लगवाया। जिले में चलाये जा रहे टीकाकरण महा अभियान के तहत जिला कलेक्टेर श्री सोमेश मिश्रा ने अभियान का जायजा लेने के लिए पेटलावद ब्लॉक के टीकाकरण केन्द्रों का दौरा किया तथा टीका लगवा रहे किशोर/किशोरी साथिया को प्रोत्साहित किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. श्री आर.आर.खन्ना, प्रभारी जिला समन्वयक प्रवीण यादव तथा फेमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के परियोजना समन्वयक श्री अजहर उल्लाम खान द्वारा कार्यक्रम से जुडे परामर्शदाता, प्रशिक्षक एवं साथिया के साथ रणनीति तैयार कर अभियान को गति दी तथा साथिया के माध्य्ाम से पूरे जिले के प्रत्येक गांव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाया जाने हेतु आगामी रणनीति तैयार की। विभाग के मुखिया डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर ने इस प्रकार आरकेएसके टीम एवं साथिया द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा गया की ऐसे माहौल में कार्यक्रम के साथिया ने ग्रामीणजनों को प्रेरित करने का जो कार्य किया हैं वह बहुत ही सराहनीय है जिससे जिले में कोविड-19 टीकाकरण को गति मिली है।
संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!