Connect with us

अपना MP

शासकीय योजनाओं के लक्ष्य समयावधि में पूर्ण करे-कलेक्टर

Published

on



जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
झाबुआ, 9 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी आजीविका परियोजना श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री नितिन अलोन, आर एम एमपीजीबी श्री सुभाष शर्मा , डायरेक्टर रिसर्च बैंक ऑफ बडौदा श्री आशीष कुमार डेहरिया एवं जिले के बैंकों के प्रबंधक बडी संख्या में उपस्थित थे।
कलेक्टर महोदय द्वारा सभी का परिचय प्राप्त किया एवं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी द्वारा सभी का स्वागत किया। कलेक्टर द्वारा बैठक में शासकीय योजनाओं का लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जो बैंक योजनाओं के लक्ष्य अगस्त माह के पूर्व पूर्ण करेंगे उन्हें 15 अगस्त पर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित भी किया जावेगा। जिले में सबसे अच्छा परफार्मेस देने पर बंधन बैंक एवं एचडीएफसी बैंक का सम्मान बैठक में ताली बजाकर किया गया। शासन द्वारा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के जिले में 2759 लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में केवल 1801 प्रकरणों में वितरण किया गया है तत्काल शेष प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता का लक्ष्य वर्ष 2021-22 में 1422 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें केवल 112 आवेदन ही प्राप्त हुए है। तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पशु पालन विभाग किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मत्स्य पालन विभाग किसान क्रेडिक कार्ड योजना, डेयरी दुग्ध संघ किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी बैंक अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिये जो विशेष सुविधा प्रदान की गई थी। उसके लिये धन्यवाद दिया। बैठक धन्यवाद के साथ समाप्त हुई I
संदेष- दो गज की दुरी मास्क है जरूरी, जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!