Connect with us

अपना MP

नए भवन निर्माण में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं कम से कम 5 पौध रोपण अनिवार्य रूप से हो-कलेक्टर

Published

on



विभागीय निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
झाबुआ, 9 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा आज सायं 4 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में विभागीय निमार्ण कार्यो की समीक्षा की। जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी आजीविका परियोजना श्री डॉ. अभयसिंह खराडी, महाप्रबंधक सेतु परियोजना, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, डीपीसी श्री एल.एन.प्रजापति, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री लोकेन्द्र मण्डलोई, इन विभागो के उपयंत्री, परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निमार्ण एजेंसियों के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यो की कार्यवार समीक्षा की एवं बैठक में निर्देश दिए की जो भी कार्य दिखाया जाए उसका दो-तीन एंगल से फोटो अनिवार्य रूप से लेवे एवं पीपीटी में इसे होना चाहिये। आगे से इसे ध्यान में रखा जावे। संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू श्री एस.एन.पंवार की अनुपस्थिति में एसडीओ पीआईयू विद्युत यांत्रिकी श्री प्रज्ञेश रावत द्वारा बैठक में अपना प्रेजेंटेशन बगेर तैयारी के होने से आगामी दिवस में पृथक से इस विभाग की समीक्षा करने के निर्देश दिए। सेतु निर्माण एजेंसी द्वारा पेटलावद क्षेत्र में विवादित सेतु निर्माण के संबंध में स्थल निरीक्षण के लिये पृथक से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिले में जितने भी स्कुल भवन है। वहां पर मनरेगा योजना अंतर्गत रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। आगामी टी.एल. की बैठक में अनिवार्य रूप से स्कुलों की सूची उपलब्ध करवा दी जावे। मनरेगा कन्वजेन्स से आंगनवाडी भवन का निमार्ण किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। सेतु निर्माण एजेंसी द्वारा अनास नदी पर जो सेतु का निर्माण किया जा रहा है। उसकी गति अत्यन्त धीमी होने से नोटीस जारी किया जावे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा छोटे-छोटे कार्य जो लिये गए है उन्हें पूर्ण नहीं किये है। संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करें एवं नये टेंडर जारी कर तत्काल कार्यपूर्ण कराए। यह कार्य स्कुल भवन से संबंधित है।
जिले में जो भी शासकीय भवन निर्मीत किये जा रहे हैं। वहां पर अनिवार्य रूप से रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जावे एवं भवन निर्माण के साथ कैम्पस में कम से कम 5 पौधे लगाए जिससे भवन के साथ यह पौधे वृक्ष का रूप धारण कर ले। बगैर रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए एवं पौध रोपण के सीसी मान्य नहीं की जावेगी। विभाग इसे गम्भीरता से लेवे।
संदेश- दो गज की दुरी मास्क है जरूरी, जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!