Connect with us

अपना MP

बच्चे हमारा कल का सुनहरा भविष्य है इन्हें सहेजे-श्री बृजेश चौहान

Published

on

मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल के माननीय सदस्य श्री बृजेश चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
झाबुआ, 15 जुलाई 2021। मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य श्री बृजेश चौहान की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड राणापुर की बैठक जनपद पंचायत हाॅल में आयोजित थी। बैठक में माननीय सदस्य का पुष्प माला से अभिनंदन किया गया। माननीय आयोग के सदस्य द्वारा सभी का परिचय प्राप्त किया। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस.बघेल, श्री बालुसिंह सस्तिया एवं श्रीमती वर्षा चौहान, तहसीलदार श्री रविन्द्र चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जोशुआ पीटर, सीएमओ श्री कमलेश गोले, बीएमओ श्री डाॅ. जी.एस. चौहान एवं बडी संख्या में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर, श्रम विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में माननीय सदस्य श्री बृजेश चौहान द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य बच्चों का संरक्षण, देख-भाल, उनके अधिकारों का संरक्षण व्यवस्थित तरिके से हो I इस समय कोरोना की तीसरी लहर संभावित है। जिसमें बच्चो के लिये विशेष सावधानी का समय है। इस दौरान पढ़ाई के लिये भी हमें विशेष ध्यान देना है। बच्चे हमारा कल का सुनहरा भविष्य है। इन्हें सहजने की जिम्मेदारी हमारी है। इनके अधिकारो का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। इनकी देख-भाल के लिये विशेष प्रयास होना चाहिये। वर्तमान में विकट परिस्थिति में बच्चों की शिक्षा सही तरिके से नहीं दे पा रहे है। इसके लिये विषेष रूप से कार्य योजना बनाकर बच्चों को शिक्षित करें। हमारा प्रयास हो शिक्षा बच्चों तक कैसे पहुंचे बच्चों का भविष्य खराब नहीं होने देवे। बाल श्रम एक गंभीर अपराध है। इसके लिये हमें सजग रहना होगा एवं यदि बच्चें श्रम करते पाए जाए तो उन्हें पूनर्वास के लिये , शिक्षा के लिये हमें आगे आना होगा। बाल श्रम कानून का व्यापक प्रचार-प्रसार भी होना चाहिये। कोरेाना काल में जिनके माता-पिता का देहांत हुआ है। उनके लिये भी हमें विशेष प्रयास कर समाज के मुख्य धारा से जोडना है। उनका संरक्षण करना हैं उनके अधिकारों को हमे दिलाना है। मध्य प्रदेश सरकार इसके लिये कृतसंकल्पित है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी द्वारा जिले में बच्चों के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की एवं श्रम विभाग द्वारा भी जिले में यदि बाल श्रम पाया जाता है तो सजकता से कार्य करने के लिये तत्पर है। बीआरसी द्वारा खण्ड में बच्चों के लिये जो पढ़ाई करने के लिये जो कार्य योजना बनाई गई है। उसके संबंध में माननीय सदस्य महोदय को अवगत कराया।
आयोग के माननीय सदस्य श्री बृजेश चौहान द्वारा जनपद परिसर में वृक्षा रोपण जिसमें अशोक एवं आम का पौधा रोपित किया। इसके पश्चात कोरोना से श्री स्व. विक्रम परमार की मृत्यु होने पर उसके निवास पर पहुंचे यहां पर इनकी पत्नी श्रीमती दिव्या परमार से चर्चा की एवं यहां पर बच्चों को बिस्कीट एवं पुस्तक भेंट की। इसके पश्चात माननीय आयोग के सदस्य द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र राणापुर पहुंचे यहां पर केन्द्र का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं यहां की व्यवस्था के लिये बधाई दी। यहां पर स्टाफ के बच्चों को बिस्कीट एवं पुस्तक प्रदान की। इस दौरान प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
संदेष- दो गज की दूरी मास्क है जरूरी जीतेगा झाबुआ हारेगा कोरोना

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट15 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ16 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ18 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ19 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!