Connect with us

अपना MP

म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री ब्रजेश चौहान ने जिला अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की

Published

on

जिले में बालश्रम, पलायन रोकने एवं महिला अपराध पर नियंत्रण हेतु जागरूकता हेतु सामूहिक पहल का किया आह्वान
अलीराजपुर, 16 जुलाई 2021 – म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री ब्रजेश चौहान एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के दौरे पर आए। श्री चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में जिला अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में षिक्षा के प्रसार, पलायन, बाल श्रम, बालिका एवं महिला अपराध पर नियंत्रण हेतु व्यापक जनजागरूकता के विषेष प्रयास किये जाने की बात पर बल दिया। उन्होंने बाल श्रम और पलायन को रोककर, महिला एवं बालिका अपराधों पर अंकुष लगाने जाने हेतु सामूहिक प्रयासों की बात कही। उन्होनंे इसके लिए ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधिगण, महिलाओं, युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे आने का आह्वान किया तथा अधिकारी-कर्मचारीगण उक्त टीम के साथ सामूहिक प्रयास करते हुए बेहतर और सकारात्मक परिणाम दिलाने के प्रयास करें। उन्होंने कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों, बच्चों के लिए किये जाने वाले स्वास्थ्य संबंधित प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने बाल श्रम और पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे निपटने के लिए विचर विमर्ष भी किया। जिले में षिक्षा के प्रसार को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किये जाने की बात पर बल दिया। बैठक में हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवष्यक दिषा निर्देष भी दिए। उक्त कार्यक्रम से ग्राम स्तर पर वालेन्टीयर्स को जोडने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए षिक्षा अत्यंत आवष्यक है। कोविड काल के मद्देनजर जिले में षिक्षा के प्रसार हेतु विषेष प्रयास किये जाने की आवष्यकता है। उन्होने निर्देष दिए कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पलायन पर जाने वाले परिवारों और सदस्यों की पंजी संधारित की जाए जिससे पलायन पर जाने वाले बच्चों को षिक्षा से जोडने हेतु कार्ययोजना बनाई जा सके। उन्होंने उक्त पंजी संधारण के साथ पलायन पर जाने वाले बच्चों के लिए षिक्षा और स्वास्थ्य हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में कोविड-19 क्वारेन्टीन सेन्टरों, एनआरसी केन्द्रों आदि की जानकारी ली। उन्होंने बाल श्रम रोकथाम और जागरूकता हेतु जिले में विषेष अभियान चलाए जाने की बात कही। उन्होंने बाल संरक्षण समिति एवं जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक नियमित करने के निर्देष दिए। पास्को एक्ट के संबंध में विषेष प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देष दिए। श्री चौहान ने जिले में पंचायतवार चाइल्ड हैल्प लाइन बॉक्स लगाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा पुलिस, जन अभियान परिषद, आईसीडीएस, एनआरएलएम एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक बदलाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाए। इसमें स्थानीय प्रबुद्धजनों, ग्राम स्तरीय स्टेक होल्डर्स, महिलाओं, युवाओं आदि की सहभागिता सुनिष्चित कराई जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने पलायन रोकने हेतु किये जा रहे प्रयासों, समूहों से जुडी महिलाओं को आय मूलक गतिविधियों से जोडकर पलायन कम करने, मुर्गीपालन, उद्यानिकी फसलों, उन्नत बीज वितरण आदि की विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से जिले में बडी संख्या में महिलाओं और उनके परिजनों को जोडकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने संबंधित जानकारी साझा की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल ने जिले में सोषल पुलिसिंग के माध्यम से महिला अपराध, बालश्रम आदि हेतु किये जा रहे जागरूकता प्रयासों के बारे में जानकारी दी। बैठक में सीएमएचओ डॉ. ढोके द्वारा जिले में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देजनर स्वास्थ्य सेवाओं और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही स्वास्थ्य सेवाएं के प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुरेष चन्द्र वर्मा, एसडीएम जोबट श्री श्याबीरसिह, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रषेखर आजाद नगर सुश्री किरणसिंह अंजना, एसडीओपी अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती षिवकली वरवडे, सहायक संचालक आईसीडीएस श्री विजय सिंह सोलंकी, विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, जेजे बोर्ड सदस्यगण, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, बीएमओ सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट4 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ5 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ7 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ7 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!