सामाजिक संस्थाओं की ओर से अंबा पैलेस पर हुआ गरिमामय आयोजन
झाबुआ, – । गुजरात के बड़ौदा के प्रसिद्ध सिद्धी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ. जयेश जाजपुरे एवं डॉ. दिव्येश के साथ प्रबंधक तेजस गांधी द्वारा जिले के करीब 300 कोरोना संक्रंमित मरीजों को इस जानलेवा और खतरनाक महामारी से अपनी जान की परवाह किए बगैर उनका उपचार कर उन्हें पूर्णतः स्वस्थ कर घर पहुंचाया गया। उपचार के लिए शुल्क भी न्यूनतम लिया गया। उनकी इस सराहनीय सेवाओ के लिए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से उनका सम्मान समारोह रखकर तीनों का गरिमामयपूर्ण अभिनंदन कर सेवाओं की सराहना की गई। प्रारंभ में वरिष्ठ रोटेरियन एवं वरिष्ठ समाजेसवी यशवंत भंडारी ने स्वागत भाषण दिया। सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं इतिहासविद डॉ. केके त्रिवेदी ने झाबुआ के इतिहास एवं वर्तमान में चल रहे सामाजिक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। युवा हिमांशु त्रिवेदी ने कोविड के दौरान शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में सिद्धी हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. जयेश जाजपुरे ने कहा कि उन्हें झाबुआ आकर परिवार जैसा महसूस होता है। यहां के लोग आत्मीय और मिलनसार है। उन्होंने आगामी दिनों मंे स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से झाबुआ मंे सर्व रोग निदान शिविर लगाए जाने पर भी सहमति व्यक्त की। साथ ही सकल व्यापारी संघ एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ के एंबुलेंस चालक ईशाक शेख और अशरफ मंसूरी के कार्यों की प्रसंशा की, जिन्होंने कोरोनाकाल के दौरान गंभीर मरीजों एवं कोविड संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस एवं अन्य वाहनांे से हॉस्पिटल तक लाने और ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इन संस्थाओं ने किया भावभरा अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान सकल व्यापारी संघ की ओर से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, अमित जैन, वरिष्ठ अशोक शर्मा एवं मनोज सोनी, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएशन से अध्यक्ष अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम ‘अब्बु दादा’ एवं अखिलेश सुराना, रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ की ओर से अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा, रोटरी क्लब आजाद से पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, गायत्री परिवार बसंत कॉलोनी से विनोदकुमार जायसवाल एवं शंभुसिंह पुरोहित, जाने-माने शायर एजाज नाजी धारवी, चिकित्सक डॉ. एके पाठक आदि ने तीनों का पुष्पमाला पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया। वहीं राजपूत समाज झाबुआ की ओर से अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी एवं सचिव राकेश परमार के नेतृत्व में गोपालसिंह चौहान, युवा रविराजसिंह राठौर, मीडिया प्रभारी कु. दशरथसिंह पंवार (गोलूभाई) एवं बहादुर भाटी ने साफा पहनाकर भावभरा सम्मान कर दोनो चिकित्सकों एवं प्रबंधक की सेवाओं की कर्तल ध्वनि से सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सामाजिक महासंघ के नेतृत्वकर्ता एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने माना।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।