Connect with us

झाबुआ

जैन सोशल ग्रुप मैत्री का शपथ विधि समारोह एवं मोमेंटो अनावरण कार्यक्रम आयोजित

Published

on

झाबुआ- जैन सोशल ग्रुप मैत्री सत्र 2021- 23 ग्रुप नंबर 247 के नवीन अध्यक्ष पंकज कोठारी ,सचिव समकितत भंडारी व उनकी टीम का शपथ विधि समारोह , मोमेंटो अनावरण, नव दंपति सदस्यों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शहनाई गार्डन में बुधवार शाम को आयोजित हुआ ।

बुधवार शाम करीब 7:30 बजे स्थानीय गार्डन में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन इंदौर अहिल्या रीजन 21-23 सपन नाहटा, ज्वाइंट सेक्रेट्री इंदौर अहिल्या रीजन दिव्यादित्य कोठारी , सह सचिव इंदौर अहिल्या रीजन जय भंडारी उपस्थित थे । अतिथि के तौर पर अध्यक्ष जे.एस.जी मैन सुनीता भरत बाबेल ,अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद आशा प्रदीप कटारिया , जिला अध्यक्ष प्रेस क्लब मनोज किरण मेहता , फाउंडर प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब ज्योति प्रकाश राका , संस्थापक अध्यक्ष जेएसजी मैत्री मनोज बाबल आदि उपस्थित थे । सर्वप्रथम जेएसजी मैत्री सदस्यों और अतिथियों का स्वागत भारतीय संस्कृति अनुसार चंदन का तिलक और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका प्राची जैन विशेष रूप से उपस्थित रही। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता अंतर्गत अवलोकन किया गया । नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । जेएसजी मैत्री के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा राजस्थानी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर ,सभी का स्वागत व अभिवादन किया गया । सभी अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया गया और मैत्री सदस्यों द्वारा सभी को गुलदस्ता भेंट कर अतिथि सत्कार किया गया । गायिका प्राची जैन ने गीत. घूमर घूमर …प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया ।

अगली कड़ी में सपन नाहटा द्वारा मैत्री के नवीन अध्यक्ष पंकज कोठारी ,सचिव समकित भंडारी व कार्यकारिणी सदस्य को , जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के संविधान में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने तथा जैन धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की शपथ दिलाई । अगली कड़ी में अतिथियों द्वारा मोमेंटो अनावरण कार्यक्रम किया गया । अतिथि सपन नाहटा ने अपने उद्बोधन में बताया किस तरह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर सकते हैं और जैन सोशल ग्रुप के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी । अतिथि दिव्यादित्य कोठारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । जेएसजी के संस्थापक अध्यक्ष मनोज बाबेल ने जैन एकता पर विशेष जोर देने की बात कही । वही मैत्री के पूर्व अध्यक्ष जय भंडारी ने अपने अनुभव साझा किए और नवीन अध्यक्ष और सचिव को बेच लगाकर मंगलकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का संचालन कर रही है नेहा संघवी ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष पंकज कोठारी के द्वारा जीव दया गौशाला का 2 माह का प्रकल्प चला गया । जिसमें मैत्री के सभी सदस्यों ने ग्रुप बनाकर इसमें सहयोग प्रदान किया । इसके अलावा धार्मिक प्रतियोगिता में चौबीसी प्रतियोगिता का आयोजन, अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । वही संचालन कर रही स्वीटी कांकरिया ने बताया कि मैत्री के सिद्धांत …Walk together, talk together and get together को ध्यान में रखकर , अध्यक्ष सचिव के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा । जैन सोशल ग्रुप में करीब 13 नव दंपति सदस्यों के आगमन पर नवीन अध्यक्ष पंकज कोठारी ,रानी कोठारी ने बैच लगाकर स्वागत किया । इसके अलावा फादर्स डे कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उसमें प्रथम रितेश कोठारी द्वितीय सुशील संघवी और तृतीय सोमिल जैन को गिफ्ट दिए गए ।.इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान भी कई प्रतियोगिता आयोजित हुई जैसे बेस्ट कपल ड्रेस कंपटीशन में प्रथम निकिता मयंक रुनवाल ,द्वितीय अविका प्रतीक मुथा , स्वाति वैभव सुराणा । बेस्ट मेल ड्रेस अप में निखिल सेठिया , विशाल कोठारी, राहुल भंडारी और बेस्ट फीमेल ड्रेस अप में नमिता प्रधान मेगा मूथा, शैलू बाबेल को पुरस्कृत किया गया । वही मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता में सुहानी जैन, निकिता जैन ,कविता कटकानी, विधि सेठिया स्नेहा जैन को भी पुरस्कृत किया गया । पिछले वर्ष के दौरान ऑनलाइन गीत प्रतियोगिता में प्रथम आने पर ऐजल गादीया को भी गिफ्ट दिया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा संघवी, स्वीटी कांकरिया ,सपना संघवी द्वारा किया गया ।.अंत में जेएसजी मैत्री के सचिव समकित भंडारी द्वारा सभी अतिथियों और मैत्री सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – बड़े सहाब भाभरा मे पकडाया सट्टा , दो आरोपी पर मामला भी दर्ज , दोनों पार्टियों के विरोध के बाद भी क्यों नहीं हटा पा रहे विवादित भाभरा वाले सहाब को ।

झाबुआ13 hours ago

हब के सप्ताह 14 अन्तर्गत् ’’स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम’’ को राज्य स्तर से मिली सराहना****आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

झाबुआ13 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

झाबुआ13 hours ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!