Connect with us

झाबुआ

अनगिनत लूट करने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश”

Published

on


घटना का विवरण :- दिनांक 3.07.2021 को रात्रि 9:00 बजे के आसपास फरियादिया डॉ. शिखा व उसकी बहन दीपा स्कूटी से मेघनगर बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे। फरियादिया के पीछे उसकी बड़ी बहन दीपा अपनी बेटी को लेकर बैठी थी। उसने अपने हाथ में वन प्लस मोबाइल को पकड़ रखा था। जैसी ही वह बाफना स्कूल के सामने से रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाश आए और फरियादिया की बहन के पास से मोबाईल चुराकर रफूचक्कर हो गये। फरियादिया व आसपास के लोगों ने उन बदमाशों के पीछे भागे लेकिन उनको पकड़ा नहीं जा सका। कुछ इसी प्रकार से थादंला क्षेत्र में भी दो घटनाऐं घटित हुई थी। जिस पर थाना मेघनगर एवं थाना थांदला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
साथ ही साथ अज्ञात बदमाशों ने दिनांक 07.07.2021 को कलेक्शन एजेंट के साथ खालखडंवी में 61,443/-रू. की लूट की वारदात की थी। थांदला एवं मेघनगर क्षेत्र में हुई घटनाएं सनसनीखेज होकर पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती बन गई। इन वारदातों में आपस में कोई न कोई लिंक जरूर था। इस लिंक को ढूंढने के लिये पुलिस टीम द्वारा सुराग जुटाए जा रहे थे।
थांदला क्षेत्र में हुई घटनाओं के खुलासे के लिये की गयी कार्यवाही :-
डॉ. शिखा व उसकी बहन दीपा के साथ इस तरह की वारदात होने पर व थादंला में भी इसी तरह की अन्य दो घटनाएं होने पर एवं खालखडंवी में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात होने जैसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा घटनाओं की गंभीरताओं को देखते हुए एसडीओपी थांदला, श्री एम.एस. गवली के नेतृत्व में टीमें बनाकर सभी घटनाओं का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई।
1- थाना प्रभारी मेघनगर एवं थांदला के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु लगाया गया।
2- फॉरेंसिक स्केचिंग एक्सपर्ट से स्केच बनवाकर उसके आधार पर घटना का खुलासा करने हेतु एक टीम को लगया गया।
3- साथ ही गोपनीय रूप से मेघनगर एवं थांदला में प्रथक-प्रथक आसूचना संकलन की टीमों को लगाया गया।
घटना का खुलासा :-
पुलिस टीम द्वारा लगातार मुखबीर मामुर किये गये। थांदला में कलेक्शन एजेंट के साथ जो लूट की घटना हुई थी उसमें फॉरेंसिक स्केचिंग एक्सपर्ट प्रआर. 49 कृष्णमोहन(PTC इंदौर) से आरोपी का स्केच बनवाया गया, जिसके आधार पर भी पता लगाया जा रहा था कि स्केच में दिखाई देने वाला व्यक्ति कौन हो सकता है।
सूचनाए संकलित की जा रहीं थी कि कौन ऐसे व्यक्ति हो सकते है जो कि पल्सर मोटर साईकिल से गुमते-फिरते हुए दिखाई देते है तभी मेघनगर की आसूचना संकलन की टीम को एक विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राहुल, ललित व प्रकाश तीन व्यक्ति मेघनगर रेल्वे ऑवर ब्रिज के आसपास तफरी करते हुए देखे गये थे। उनके पास एक पल्सर मोटर साईकिल है। यह भी जानकारी मिली कि ललित खालखडंवी का रहने वाला है जहां पर अभी हाल ही में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात हुई थी। इससे पुलिस का शक और पूख्ता हो गया कि इन दोनों घटनाओं में आपस में कोई न कोई लिंक जरूर है।
थांदला आसूचना संकलन की टीम को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि ये तीनों व्यक्ति थांदला में भी गुमते-फिरते हुए देखे गये है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की वारदात हर हाल में 6-7 आरोपियों के द्वारा की गई है क्योकि फरियादी कलेक्शन एजेंट किस रास्ते से होकर गया व कहॉ-कहॉ उसके द्वारा कलेक्शन किया गया, इसकी जानकारी उनके पास थी तभी उनके द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
विश्वसनीय मुखबीरों को आरोपी का स्कैच भेजा गया, जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई कि इस स्कैच से मिलता- जुलता संदेही राजू पिता बैनजु खराड़ी निवासी नौगांवा का हो सकता है। आरोपी राहुल, ललित, प्रकाश एवं राजू को पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपियों से सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा अन्य आरोपी संदीप, दोलत, बबलू के साथ मिलकर थांदला में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को करना कबूल किया। पुछताछ में बताया कि राहुल, ललित, प्रकाश, राजू, संदीप ने मिलकर खालखंडवी में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया एवं आरोपी बबलू व दोलत ने सूचना दी थी कि “कलेक्शन एजेंट खालखंडवी से निकल गया है, तुम लोग उसके साथ लूट कर लो।

इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से निम्नलिखित घटनाओं का खुलासा किया गया :-

  1. थाना मेघनगर, जिला झाबुआ :- दिनांक 3.07.2021 को रात्रि 9:00 बजे के आसपास फरियादिया शिखा व उसकी बहन दीपा स्कूटी से मेघनगर बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे। अज्ञात बदमाश आये व बहन दीपा का वन प्लस मोबाईल चुराकर भाग गये।
  2. थाना थांदला, जिला झाबुआ :- दिनांक 07.07.2021 को फरियादी विजय महिला समूह से राशि का कलेक्शन कर खालखडंवी से वापस थांदला आ रहा था कि रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने फरियादी विजय के साथ मारपीट कर मिर्ची डालकर 61,443/-रू. लूट कर भाग गये।
  3. थाना थांदला, जिला झाबुआ :- दिनांक 6.07.2021 को फरियादी मिकु रात्री 8:30 बजे सुतरेटी चौराहे पर चाय की गुमटी पर बैठा था। इतने में अज्ञात बदमाश आये व फरियादी का मोबाईल चुराकर भाग गये।
  4. थाना थांदला, जिला झाबुआ :- दिनांक 6.07.2021 की रात्री 10:15 बजे फरियादिया जयश्री अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए दशहरा मैदान थांदला आए थे। इतने में अज्ञात बदमाश आये व फरियादिया का मोबाईल चुराकर भाग गये।
  5. थाना थांदला, जिला झाबुआ :- दिनांक 9.07.2021 की दोपहर को फरियादी सुरेश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक MP-45-MD-9755 लॉक लगाकर घर के बाहर रखी थी। दोपहर में खाना खाकर फरियादी सो गया। उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर नहीं थी। फरियादी द्वारा आसपास तलाश करने पर कहीं कोई पता नहीं चला। उक्त मोटरसाइकिल कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया।
  6. थाना आजाद नगर, जिला इंदौर :- दिनांक 12.03.2021 को एक पल्सर मोटर साईकिल क्रं. MP-09-VY-1469 मुसाखेड़ी क्षेत्र, इंदौर से चोरी की गई।
  7. थाना थांदला, जिला झाबुआ :- दिनांक 01.07.2021 को फरियादी भोपालसिंह के घर में अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक लोहे की अलमारी से 6,500/-रू. चुराकर ले गये।

राहुल पिता उदयसिंह भूरिया उम्र 19 वर्ष निवासी मोरडुंगरा का अपराधिक रिकार्ड
क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा
1 झाबुआ मेघनगर 342/2016 363,376(D),506 भादवि
2 झाबुआ मेघनगर 192/2017 394 भादवि

आरोपियों से जप्त सामग्री :-

  1. एक पल्सर मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)
  2. एक पल्सर मोटर साईकिल (आजाद नगर थाना क्षेत्र इंदौर से चोरी) किमती 70,000/-रू.
  3. एक पेशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक MP-45-MD-9755 किमती 50,000/-रू.
  4. एक पल्सर मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)
  5. एक HF डिलक्स मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त)
  6. एक वन प्लस मोबाईल किमती 27,500/-रू.
  7. एक सेमसंग जे 6 मोबाईल किमती 12,300/-रू.
  8. एक सेमसंग मोबाईल किमती 12,000/-रू.
  9. नगदी – 44,000/-रू.
  10. लूट की वारदात में उपयोग की जाने वाली सामग्री – मिर्ची पाउडर, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस
    पकड़े गये आरोपियों के नाम :-
  11. राहुल पिता उदयसिंह भूरिया उम्र 19 वर्ष निवासी मोरडुंगरा
  12. ललित ऊर्फ लल्लु पिता बद्दा खराडी उम्र 18 वर्ष निवासी खालखंडवी
  13. प्रकाश पिता हुमजी गणावा उम्र 22 वर्ष निवासी मोरडुंगरा
  14. राजू पिता बेनजु खराड़ी उम्र 30 वर्ष निवासी नौगांवा
  15. संदीप पिता भूरा खराड़ी उम्र 23 वर्ष निवासी नौगांवा
  16. बबलू पिता नरसिंग खराड़ी उम्र 21 वर्ष निवासी नौगांवा
  17. दोलत पिता कारण भूरिया उम्र 23 वर्ष निवासी नौगांवा
    सराहनीय कार्य में योगदान :-
    संपुर्ण घटनाओं का खुलासा करने में एसडीओपी थांदला, श्री एम.एस. गवली, थाना प्रभारी मेघनगर निरी. कैलाश चौहान, थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान, उनि मोहन सोलंकी, सउनि के.एल. प्रजापति, कार्यवाहक सउनि उमेश मकवाना, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि लक्ष्मण सिसोदिया, सउनि मदनमोहन तिवारी, आर. 103 महेन्द्र , आर. 691 सोहन, आर. 93 रेवसिंह, आर. 395 कदम, आर. 427 राजेन्द्र एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल एवं प्रआर. 49 कृष्णमोहन(PTC इंदौर) का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!