Connect with us

RATLAM

26 जुलाई को 138 केंद्रों पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाएगा

Published

on

रतलाम 25 जुलाई 2021/ रतलाम जिले में सोमवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए 138 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। रतलाम शहर में प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों के लिए गुरु तेग बहादुर अकादमी सैलाना रोड वैक्सीनेशन केंद्र रहेगा। शासकीय स्कूल के शिक्षकों के लिए उत्कृष्ट विद्यालय सांगोद रोड आरक्षित वैक्सीनेशन केंद्र रहेगा इन केंद्रों पर स्कूली शिक्षक अपना परिचय पत्र आधार कार्ड और मोबाइल  लेकर दोनों केंद्रों पर सीधे कोविशिल्ड के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन करवा सकेंगे ।

रतलाम शहर के मोहन टॉकीज घास बाजार रतलाम केंद्र पर कोवैक्सीन का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा यहां भी सीधे ऑन स्पॉट  वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। रतलाम शहर के न्यू कलेक्ट्रेट केंद्र पर केवल विदेश यात्रा करने वाले लोगों को और रेलवे हॉस्पिटल घटला कॉलोनी रेलवे कर्मचारियों के लिए कोविशिल्ड  का दूसरा टीका लगाने के लिए आरक्षित केंद्र रहेंगे। रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस दो बत्ती रतलाम केंद्र कोविशिल्ड का केवल दूसरा टीका लगवाने के लिए आरक्षित केंद्र रहेंगे,  यहां भी सीधे ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा।

रतलाम शहर के विधायक सभागृह बड़बड़ रोडजमातखाना शेरानीपुरा आनंद कॉलोनी के पासमदरसा तालीमुल कुरान नयापुराकाज़ी खान मस्ज़िद जावरा रोडसगरवंशी माली समाज धर्मशाला त्रिपोलिया गेटसरस्वती स्कूल अमृत सागरकाश्यप सभागृह  सागोद रोडशासकीय प्राथमिक विद्यालय डोसी गांवमांगलिक भवन सुभाष नगर कालिका माता धर्मशाला कालका माता मंदिर के पास के केंद्रों पर सीधे अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। इन केंद्रों पर कोविशिल्ड  का पहला टीका सीधे ऑन स्पॉट बुकिंग के आधार पर लगाया जाएगा।

रतलाम शहर के गुरु रामदास पब्लिक स्कूल विनोबा नगरमॉर्निंग स्टार पब्लिक स्कूल इंदिरा नगरसाई अकैडमी 80 फिट रोडबोधी स्कूल डोंगरे नगरलायन हॉल पावर हाउस रोडमेहंदी कुई बालाजी नगर निगम के पासआईएमए हॉल राजेंद्र नगरमाहेश्वरी भवन कसेरा बाजारनरसिंह वाटिका सिलावटो का वाससरस्वती स्कूल काटजू नगर के केंद्रों पर कोविशिल्ड का पहला टीका केवल ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग के आधार पर लगाया जाएगा अर्थात इन केंद्रों पर ऑनलाइन प्री बुकिंग कराना अनिवार्य रहेगा।

 

स्कूली शिक्षकों के लिए आलोट और ताल में आरक्षित केंद्र रहेंगे

रतलाम 25 जुलाई 2021/ शिक्षकों का टीकाकरण 26 से 31 जुलाई तक होगा। आलोट विकासखंड के क्षेत्रों में स्कूली शिक्षकों के लिए नारायणी स्कूल आलोट और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ताल वैक्सीनेशन के लिए आरक्षित केंद्र रहेंगे । इन दोनों केंद्रों पर केवल स्कूली शिक्षकों का कोविशिल्ड  संबंधी वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आलोट विकासखंड के क्षेत्रों में कोविशिल्ड का पहला और दूसरा टीका लगवाने के लिए उत्कर्ष विद्यालय आलोटविवेकानंद स्कूल आलोटसामुदायिक भवन आलोटवार्ड नंबर 3 मदरसा आलोटपोरवाल धर्मशाला नीमचौक तालशासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल तालऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल तालशासकीय माध्यमिक विद्यालय खारवाकलाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावलग्राम पंचायत बोर्दिया राठौरग्राम पंचायत तजली ग्राम पंचायत रिछाग्राम पंचायत करवाखेड़ी, ग्राम पंचायत पाटनग्राम पंचायत डाबडिया केंद्र रहेंगे। उपरोक्त सभी केंद्रों पर सीधे अपना आधार कार्ड पर मोबाइल लेकर टीका लगाया जा सकेगा।

 

बाजना क्षेत्र में दो आरक्षित केंद्र रहेंगे

रतलाम 25 जुलाई 2021/ शिक्षकों का टीकाकरण 26 से 31 जुलाई तक होगा। बाजना क्षेत्र में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बाजना और बालक छात्रावास क्रमांक 2 रावटी के केंद्र केवल स्कूल शिक्षकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए आरक्षित केंद्र रहेंगे। इन दोनों केंद्रों पर स्कूली शिक्षक कोविशिल्ड का पहला टीका सीधे लगवा सकेंगे ।

बाजना क्षेत्र में ग्राम पंचायत नायन और ग्राम पंचायत केलकच्छ के केंद्रों पर कोविशिल्ड का पहला और दूसरा दोनों प्रकार के टीके लगाए जाएंगे । बाजना क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुंदनपुरग्राम पंचायत देवलीग्राम पंचायत पीपलीपाड़ाग्राम पंचायत छावनी डोडियाग्राम पंचायत हेमडा दड़वाकलाग्राम पंचायत अंबापाड़ाग्राम पंचायत भड़ानखुर्दशासकीय प्राथमिक विद्यालय लालपुराग्राम पंचायत अमरपुरा कलाउप स्वास्थ्य केंद्र उमरग्राम पंचायत कोटडाग्राम पंचायत तंबोलियाग्राम पंचायत रानीसिंहग्राम पंचायत देवलाग्राम पंचायत गढ़ावदिया के केंद्रों पर कोविशिल्ड का केवल पहला टीका लगाया जाएगा ।

 

जावरा में सुभाष स्कूल में शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन होगा

रतलाम 25 जुलाई 2021/ शिक्षकों का टीकाकरण 26 से 31 जुलाई तक होगा। जावरा क्षेत्र में केवल सुभाष स्कूल जावरा स्कूली शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन केंद्र के रूप में आरक्षित केंद्र रहेगा। जावरा क्षेत्र में ऑन स्पॉट  बुकिंग कराकर वैक्सीनेशन के लिए ग्राम पंचायत रिंगनोद,  ग्राम पंचायत गुर्जरबरडियाग्राम पंचायत भवन मुंडलारामग्राम पंचायत रेवासग्राम पंचायत रोजानाग्राम पंचायत पिपलिया जोधा,  ग्राम पंचायत असावतीग्राम पंचायत हनुमंतियाग्राम पंचायत लोहारीग्राम पंचायत निमननगर परिषद बड़ावदाबालक छात्रावास बड़ावदामहात्मा गांधी स्कूल जावरालायंस क्लब जावराभगत सिंह कॉलेज जावरामठ मंदिर जावरा के केंद्रों पर स्पॉट बुकिंग के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा ।

उपरोक्त के अतिरिक्त जावरा क्षेत्र में 12 वैक्सीनेशन केंद्र ऑनलाइन  प्रि स्लॉट बुकिंग के लिए निर्धारित किए गए हैंनिर्धारित लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर हितग्राही प्रि स्लॉट  बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन करा सकते हैं ।  

 

पिपलोदा में स्कूली शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन होगा

रतलाम 25 जुलाई 2021/ शिक्षकों का टीकाकरण 26 से 31 जुलाई तक होगा। पिपलोदा क्षेत्र में जनपद पंचायत भवन पिपलोदा स्कूली शिक्षकों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित केंद्र रहेगा। पिपलोदा क्षेत्र में पंचायत भवन रिछादेवड़ापंचायत भवन बछोड़ियाप्राथमिक विद्यालय झांतलाप्राथमिक विद्यालय जड़वासाडाइट कॉलेज पिपलोदापंचायत भवन भट्ट खेड़ापंचायत भवन माताजी बड़ायलानया आंगनवाड़ी केंद्र केसरपुराप्राथमिक विद्यालय बड़ौदा के केंद्रों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट7 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ9 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ11 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ11 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!